View this post on Instagram
श्रद्धा की इस वीडियो को शेयर के साथ-साथ उन्होंने इस वीडियो के शुरुआत में लिखा कि मेरे पति जब घर पर होते हैं, तो ऐसे एक्ट करती हूं मैं। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल से कहती हैं कि किचन के ऊपरी हिस्से पर रखे डिब्बे को उतार दें और वहीं, जब श्रद्धा के पति घर पर नहीं होते हैं, तो वो शेल्फ पर खड़ी होकर किचन के डिब्बे को उतारती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने मजेदार कैप्शन भी लिखा- हेहेहे, ऐसी क्यों हूं मैं।
हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं,जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया और ढेरो प्यार लुटाया है।इस तस्वीर में देखा जा सकता की दोनो ने ट्विनिंग किया हुआ है।बता दे कि,श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल के संग पिछले साल 16 नवंबर को सात फेरे लिए थे हालांकि शादी से पहले श्रद्धा ने राहुल को डेट भी किया था, लेकिन इसकी भनक उन्होंने किसी को कानों-कान नहीं लगने दी थी।
]]>