sharukh khna – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 09 Apr 2022 09:47:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 पत्नी गौरी के साथ सुहागरात के दिन शाहरुख नही हुए थे पूरी तरह खुश, इस बात का आज भी दुःख है किंग खान को… https://nithalla.com/47043/shahrukh-was-not-completely-happy-on-the-day-of-honeymoon-with-wife-gauri-king-khan-is-still-sad-about-this/ https://nithalla.com/47043/shahrukh-was-not-completely-happy-on-the-day-of-honeymoon-with-wife-gauri-king-khan-is-still-sad-about-this/#respond Sat, 09 Apr 2022 09:47:17 +0000 https://indiavirals.com/?p=47043 Shahrukh was not completely happy on the day of honeymoon with wife Gauri, King Khan is still sad about this…:जब भी रोमांटिक हीरो का जिक्र आता है तो उसमें शाहरुख खान का नम्बर सबसे ऊपर है। शाहरुख खान के अभिनय की दुनिया दीवानी है। हालांकि दुनियाभर को प्यार सिखाने वाले किंग खान की अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहली रात कुछ खास नहीं रही। आज आपको वही दिलचस्प किस्सा हम सुनाने वाले हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं गौरी खान और शाहरुख को एक दूसरे से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े तब जा कर यह दोनों एक हो पाए थे। मगर मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई थी इन दोनों की सुहागरात में एक ऐसी घटना घट गई कि इनकी शादी के बाद की पहली रात बुरी तरह बर्बाद हो गयी। बता दें जिसकी वजह से इन दिनों की पहली रात बर्बाद हुई वो और कोई नहीं बल्कि हेमा मालिनी थी।

 

शाहरुख और गौरी 25 अक्टूबर 191 को एक दूसरे के साथ पवित्र बंधन में बंधे थे। यह वो समय था जब शाहरुख इंडस्ट्री में नए हैं और वे हेमा मालिनी के साथ फ़िल्म दिल आशना कर रहे थे। बता दें कि यह फ़िल्म हेमा मालिनी की बतौर डायरेक्टर पहली फ़िल्म थी। इसी फिल्म के काम के चलते शाहरुख शादी के तुरंत बाद गौरी को ले कर मुम्बई आ गए थे।

कुछ साल पहले शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी सुहागरात बर्बाद हो गई थी और गौरी को अकेले ही मच्छरों से भरे एक गंदे से कमरे में अकेले ही रात गुजारनी पड़ी थी। दरअसल शादी के बाद ही दोनों मुंबई आ गए थे। सुहागरात के रात उनके दोस्त ने उनके और गौरी के लिए होटल में रूम बुक किया था।

होटल में अचानक शाहरुख को याद आया की उन्हें अपनी मुंबई आने की खबर हेमा मालिनी को देनी चाहिए क्योंकि शाहरुख उनके साथ फिल्म कर रहे थे। और फिल्म को अधूरा छोड़ कर शादी करने चले गए थे। ऐसे में उसी रात शाहरुख गौरी को फिल्म सेट पर लेकर गए। तभी गौरी को फिल्म सेट पर एक कमरे में बैठ कर पूरी रात शाहरुख इंतजार करना पड़ा था। उस रूम में बहुत मच्छर है।

गौरी को इस हाल में देख वे अंदर-अंदर ही काफी दुखी हुए थे। एक्टर ने कहा था- उस दिन मुझे अपने फैसले पर काफी रोना आया। वो दिन मेरे और गौरी के लिए बहुत खराब रहा। गौरी और मेरी सुहागरात थी, जो एक घटिया से मच्छरों से भरे कमरे में गौरी ने मेरा इंतजार करते हुए काटी थी।

]]>
https://nithalla.com/47043/shahrukh-was-not-completely-happy-on-the-day-of-honeymoon-with-wife-gauri-king-khan-is-still-sad-about-this/feed/ 0
शाहरुख खान की 8 पैक ऐब्स देख मलाइका अरोड़ा का आया दिल, कर दिया ये कमेंट https://nithalla.com/45891/malaika-aroras-heart-came-after-seeing-shahrukh-khans-eight-pack-abs-made-this-comment/ https://nithalla.com/45891/malaika-aroras-heart-came-after-seeing-shahrukh-khans-eight-pack-abs-made-this-comment/#respond Mon, 28 Mar 2022 08:11:36 +0000 https://indiavirals.com/?p=45891 Malaika Arora’s heart came after seeing Shahrukh Khan’s six pack abs, made this comment:बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक धांसू लुक शेयर किया है. ये लुक उनकी आने वाली फिल्म पठान का है और इसमें वे 8 पैक एब्स के साथ नजर आ रहे हैं. करीब एक घंटे पहले शेयर की गई इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया है और फैंस के कमेंट्स एक के बाद एक आते जा रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने बड़ी ही मजेदार बातें लिखी हैं.

शाहरुख खान ने शेयर किय पठान लुक 8 पैक एब्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ”शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे? ऐप्स और एब्स सब बना डालूंगा.”

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

 

शाहरुख खान के इस फोटो शेयर करते ही लाखों की संख्या में फैंस ने इसे लाइक किया और देखते-देखते ये वायरल हो गई. शाहरुख के 8 पैक एब्स हर किसी को हैरान कर रहे हैं. किसी ने लिखा, ‘शाहरुख आप सच में 56 के हो?’ किसी ने लिखा किंग इज बैक. एक अन्य फैन ने लिखा, मैं निशब्द हूं सर. इसी तरह से ज्यादातर लोग उनके एब्स देखकर हैरान हो गए हैं.

शाहरुख खान का ये लुक उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का है. 25 जनवरी, 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज होगी. लगभग 4 सालों के बाद शाहरुख पर्दे पर वापसी करेंगे और इसका इंतजार उनके फैंस काफी समय से कर रहे थे. फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं जबकि ये यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी नजर आएंगे.

आपको बता दें, शाहरुख खान ने सितंबर, 2021 के बाद अब कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके पीछे की वजह ये थी कि शाहरुख हर किसी से दूरी बनाकर रखना चाहते थे. अक्टूबर में उनके बेटे आर्यन खान के साथ जो भी हुआ उसके बाद से शाहरुख सिर्फ दो बार पब्लिकली आए, एक जब वे आर्यन से मिलने जेल गए थे और दूसरा तब जब वे स्वर्गीय लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर गए थे

]]>
https://nithalla.com/45891/malaika-aroras-heart-came-after-seeing-shahrukh-khans-eight-pack-abs-made-this-comment/feed/ 0