shares a romantic photo – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 22 Sep 2022 12:05:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 शानदार जीत के बाद केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के बेटी अथिया शेट्टी के साथ रिश्ता किया मंजूर, शेयर की रोमेंटिक फोटो https://nithalla.com/5727/kl-rahul-agrees-to-a-relationship-with-suniel-shettys-daughter-athiya-shetty-after-a-spectacular-win-shares-a-romantic-photo/ Thu, 22 Sep 2022 12:05:30 +0000 https://nithalla.com/?p=5727 बीते शुक्रवार को इंडिया और स्कॉटलैंड का मैच हुआ था जिसके अंदर भारत में शानदार जीत हासिल की है ऐसे में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया! वही पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और स्कॉटलैंड की टीम को 85 रनों पर ही सीमेंट के रख दिया और इसके बाद भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मैदान पर चौकों छक्कों की बरसात कर दी! वही केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महज 18 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया! खास बात तो यह थी कि इस मैच को देखने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी भी पहुंची थी और उनके लिए काफी तालियां बजा रही थी!

वही ऐसे में अब मैच हो जाने के बाद केवल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ अपनी रिलेशनशिप को भी कंफर्म कर दिया है अभी तक दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर कभी भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं की थी लेकिन अब केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर दी है जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की है पहली तस्वीर में तो उन्होंने अथिया शेट्टी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए हंस रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों फनी पोज दे रहे!

वही इस पोस्ट को शेयर करते हुए कि उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माय लव उन्होंने आतिया शेट्टी को टैग भी किया है वही दोनों की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं वहीं भारतीय ओपनर की इन तस्वीरों पर अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है साथ ही तमाम सेलिब्रिटी ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट की है जिनमें हार्दिक पांड्या अनुष्का शेट्टी और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्ट भी शामिल है वहीं उनके चाहने वाले भी इस जोड़ी को परफेक्ट बता रहे हैं!

]]>