जिसमें लिखा है कि “वो कभी राहुल है तो कभी राज, वो कभी चार्ली है तो कभी मैक्स, सुरिंदर भी वो हैरी भी वो, देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी। वो अमर है समर है। रिजवान, रहीम, जहांगीर भी। शायद इसलिए कुछ लोगों की हलक में फंसता है, कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है!”
@iamsrk https://t.co/uFBF1R9UCT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 11, 2021
वही इसको शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को मेंशन करते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं! इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के अलावा नीरज घायवान ने भी अखिल की कविता को शेयर करते हुए लिखा है कि बंधन है रिश्तों में, काटों की तारें हैं, पत्थर के दरवाज दीवारें, बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं, वो रिश्ते दिल, दिल, दिल थे। लव यू शाहरुख, दिल से!
https://twitter.com/ghaywan/status/1447523670012796936
नहीं बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और नीरज से पहले अभिनेता रितिक रोशन उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ,जॉनी लीवर, तापसी पन्नू, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, राखी सावंत और सुनील शेट्टी जैसे कई अभिनेता अभिनेत्री भी शाहरुख खान के सपोर्ट में आ चुके हैं!
]]>मालूम हो कि सतीश मानशिंदे एक जाने-माने लायर है और उन्होंने सलमान खान और संजय दत्त के भी केस लड़े हैं और जीते भी हैं! इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने अपना भी मामला जीतने के लिए सतीश मानशिंदे को ही हायर किया था वह अदालत की हर एक तारीख के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं!
SRK's son detained by NCB, Rhea's lawyer to represent Aryan Khan.@mihirz shares details with @maryashakil. pic.twitter.com/HLxbdfdE7H
— News18 (@CNNnews18) October 3, 2021
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार आर्यन खान के अलावा 10 अन्य लोगों के मोबाइल फोन से चैट मिले हैं! वही शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ने पूछताछ में dr-gs पार्टी में शामिल होने की बात से साफ इंकार कर दिया! उसने एनसीबी से कहा कि मैं केवल वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां पर था बताया तो यह जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे के लेंस के डिब्बे में dr-gs बरामद किया गया है हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है!
]]>