shahrukh khan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 26 Oct 2022 13:22:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Swara Bhaskar आई Shah Rukh Khan के समर्थन में, एक शाहरुख में बसता है पूरा हिंदुस्तान, share की कविता https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/ https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/#respond Wed, 26 Oct 2022 13:22:29 +0000 https://nithalla.com/?p=3775 Swara Bhaskar came in support of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लेने के बाद से ही उनको ट्रोलर्स निशाने पर ले रहे! आर्यन खान के समर्थन में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं जिनमें से अब स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल हो चुका है! सोमवार को अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने ट्विटर हैंडल से अखिल का कात्याल कि शाहरुख खान पर लिखी एक खूबसूरत कविता को शेयर किया है!

जिसमें लिखा है कि “वो कभी राहुल है तो कभी राज, वो कभी चार्ली है तो कभी मैक्स, सुरिंदर भी वो हैरी भी वो, देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी। वो अमर है समर है। रिजवान, रहीम, जहांगीर भी। शायद इसलिए कुछ लोगों की हलक में फंसता है, कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है!”

वही इसको शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को मेंशन करते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं! इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के अलावा नीरज घायवान ने भी अखिल की कविता को शेयर करते हुए लिखा है कि बंधन है रिश्तों में, काटों की तारें हैं, पत्थर के दरवाज दीवारें, बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं, वो रिश्ते दिल, दिल, दिल थे। लव यू शाहरुख, दिल से!

https://twitter.com/ghaywan/status/1447523670012796936

नहीं बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और नीरज से पहले अभिनेता रितिक रोशन उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ,जॉनी लीवर, तापसी पन्नू, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, राखी सावंत और सुनील शेट्टी जैसे कई अभिनेता अभिनेत्री भी शाहरुख खान के सपोर्ट में आ चुके हैं!

]]>
https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/feed/ 0
जब शाहरुख खान को अपने साथ ले गई थी पुलिस, जानिए क्या था वह मामला https://nithalla.com/5089/when-the-police-took-shahrukh-khan-with-them-know-what-was-the-matter/ https://nithalla.com/5089/when-the-police-took-shahrukh-khan-with-them-know-what-was-the-matter/#respond Thu, 20 Oct 2022 11:51:06 +0000 https://nithalla.com/?p=5089 बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की काफी मनपसंद जोड़ियों में से एक मानी जाती है सालों तक रिश्ते में रहने के बाद शाहरुख खान और गौरी खान 25 अक्टूबर 1951 को शादी के बंधन में बंध गए थे ऐसे में शादी में शाहरुख खान को अपने ससुर की ओर से कुकरी यानी कटार मिली थी! वही शादी में यह पंजाबी शादियों में दी जाती है जो कि दूल्हे को मिलती है लेकिन वह कटार लेकर अभिनेता एक पत्रकार के घर पहुंच गई थी यही नहीं बल्कि उन्होंने पत्रकारों के पैरों पर हम ला कर दिया था!

वही इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने तहलका मैगजीन के एक समारोह के दौरान किया था! वहीं अभिनेता ने बताया था कि मैंने उस समय बहुत बुरी तरीके से व्यवहार किया था अभिनेता को उनकी इस हरकत के लिए जेल भी जाना पड़ा था! वही शाहरुख खान में यही बताया था कि कभी हां कभी ना की शूटिंग के दौरान एक पत्रकार ने उनके को-स्टार के अफेयर की खबर छाप दी थी!

वही शाहरुख खान ने बताया था कि उस खबर से गौरी खान भी काफी ज्यादा परेशान हो गई थी और सोचने लग गई थी कि कहीं उन्होंने अभिनेता के साथ शादी करके कोई गलती तो नहीं कर दी है अभिनेता ने इस बारे में कहा था कि मैंने उस समय बहुत बुरी तरीके से व्यवहार किया था मुझको जेल भी जाना पड़ा था मेरे ससुर ने मुझे एक कटार दी थी जैसा कि पंजाबी शादियों में दिया करते हैं मैं उस को लेकर पत्रकार के घर पर पहुंच गया!

वही शाहरुख खान ने इस पूरे मामले को शेयर करते हुए कहा था कि मेरे ससुर आर्मी ऑफिसर थे उन्होंने कहा था कि आपको मेरी बेटी की रक्षा करनी होगी कोई भी उनकी बेटी को कुछ नहीं कह रहा था लेकिन मुझे लगा कि यह अच्छा हथि यार है! वहीं शाहरूख खान ने पत्रकार के घर जाकर उनके पैरों पर वार कर दिया था इस मामले के बाद अगले ही दिन फिल्म के सेट पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें अपने साथ ले गई!

]]>
https://nithalla.com/5089/when-the-police-took-shahrukh-khan-with-them-know-what-was-the-matter/feed/ 0
शाहरुख खान से पहली बार मिलकर अमिताभ बच्चन को लगा था कुछ ऐसा, बिग बी ने खुद सुनाया था किस्सा https://nithalla.com/45300/amitabh-bachchan-felt-something-like-meeting-shahrukh-khan-for-the-first-time-big-b-himself-narrated-the-story-2/ https://nithalla.com/45300/amitabh-bachchan-felt-something-like-meeting-shahrukh-khan-for-the-first-time-big-b-himself-narrated-the-story-2/#respond Tue, 22 Mar 2022 13:40:24 +0000 https://indiavirals.com/?p=45300 Amitabh Bachchan felt something like meeting Shahrukh Khan for the first time, Big B himself narrated the story:बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  और किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों जब भी साथ में किसी फिल्म में नजर आए हैं ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. अमिताभ बच्चन शाहरुख को अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं. वह कभी शाहरुख की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं. शाहरुख ने बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी होस्ट किया है. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी बता रहे हैं जब वह शाहरुख से मिले थे तो उनका इंप्रेशन कैसा था.

 

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन यकीनन हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारे हैं। दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री को बुलंदियों तक पहुंचाया है। शाहरुख और अमिताभ ने कुछ हिट फिल्मों जैसे वीर-जारा, कभी खुशी कभी गम और अन्य में एक साथ काम किया है। हाल ही में दोनों कलाकारों की एक थ्रोबैक इंस्टाग्राम रील वायरल हुई थी। लघु वीडियो में, दोनों अभिनेताओं ने एक दिलचस्प बातचीत की।

 

शाहरुख को लगा कि अमिताभ को उनकी पहली मुलाकात याद नहीं है। वह थोड़ा मुस्कुराया और कहा कि शायद अमिताभ को पहली बार उनसे मिलने के बारे में याद नहीं है। अमिताभ ने पहली मुलाकात को याद करने के बारे में सकारात्मक जवाब दिया लेकिन इस सवाल का जवाब देने से ठीक पहले उन्होंने एक छोटा सा अनुरोध करने की बात कही।

वायरल वीडियो एक शो का है जिसमें शाहरुख और अमिताभ बच्चन बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान बिग बी से कहते हैं कि मैं सर आपसे हमेशा से पूछना चाहता था कि जब आप मुझसे पहली बार मिले थे तो मेरा इंप्रेशन कैसा था. इस पर शाहरुख कहते हैं कि आपको याद नहीं है आप पहली बार मुझ कब मिले थे?

 

अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

शाहरुख के सवाल के बाद बिग बी कहते हैं कि मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं. आपको याद है आप जब मेरे शो केबीसी में आए थे. मैं आपके साथ कितना दयालु था. आप भी मेरे साथ वैसे ही दयालु रहना. उसके बाद बिग बी ने बताया कि शाहरुख का पहला इंप्रेशन कैसा था. उन्होंने कहा- आप बहुत जल्दी बोलते हो, आप सोचते उससे भी जल्दी हो, आपमें बहुत एनर्जी है. बस ये ही. इस पर शाहरुख कहते हैं बस इतना ही और नहीं.

आपको बता दें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने मोहब्बतें, वीर-जारा, कभी अलविदा ना कहना, कभी खुशी कभी गम जैसी कई फिल्मों में साथ में किया है. इतना ही नहीं बिग बी की हिट फिल्म डॉन का सीक्वल भी शाहरुख ने बनाया है जो सुपरहिट साबित हुई थी.

 

 

]]>
https://nithalla.com/45300/amitabh-bachchan-felt-something-like-meeting-shahrukh-khan-for-the-first-time-big-b-himself-narrated-the-story-2/feed/ 0
Suniel Shetty on Aryan Khan: शाहरुख़ खान के बेटे Aryan Khan पर Suniel Shetty का बयान, NCB ने लिया था हिरासत में… https://nithalla.com/3304/suniel-shetty-on-shahrukh-khan-son-aryan-khan/ https://nithalla.com/3304/suniel-shetty-on-shahrukh-khan-son-aryan-khan/#respond Sun, 03 Oct 2021 10:00:36 +0000 https://nithalla.com/?p=3304 Suniel Shetty on Aryan Khan: हाल ही में मुंबई से गोवा जा रहे जहाज के अंदर चल रही रेव पार्टी में बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी सामने आ गया है! जिसके बाद NCB की टीम ने आर्यन खान को हिरासत में भी ले लिया है और खबर तो यह भी आ रही है कि आजम खान के लिए जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे भी मैदान में उतर आए हैं! हाला की जानकारी यह भी मिल रही है कि आर्यन खान से एनसीबी की टीम इस समय पूछताछ कर रही है!

अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर किया है उनका कहना है कि जब कहीं रेड पड़ती है तो कुछ लोगों को हिरासत में लिया जाता है ऐसे में हम यह मान कर बैठ जाते हैं कि उस लड़के ने dr-gs जरूर लिया होगा!

अभिनेता ने आगे कहा है कि उस बच्चे को थोड़ी साँस लेने दीजिए! जानकारी के लिए बता दें कि एनसीबी की टीम शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ कर रही हैं और इस दौरान आर्यन खान का कहना है कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं किया था उनको तो गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था!

सूत्रों के अनुसार आर्यन खान ने दावा किया है कि पार्टी में उनके नाम पर कई लोगों को बुलाया गया था वही पार्टी में क्या होने वाला था इस बात की उनको कोई भी जानकारी नहीं थी!

]]>
https://nithalla.com/3304/suniel-shetty-on-shahrukh-khan-son-aryan-khan/feed/ 0