Shahrukh Khan son Aryan khan ncb – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 04 Nov 2022 12:09:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 शाहरुख खान को लेकर आई बड़ी खबर, जाने क्या हो गया मामला? https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/ https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/#respond Fri, 04 Nov 2022 12:09:10 +0000 https://nithalla.com/?p=3279 बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है! दरअसल एनसीबी की टीम ने मुंबई के पास समुद्र में एक रोज पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात को छापा इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में dr-gs बरामद की गई!

जानकारी तो यह मिल रही है कि एनसीबी की टीम ने गुरुजी से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है! वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी इन्हीं 10 लोगों में हिरासत में लिया गया है! एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है!

समुंदर तट पर एक क्रूज पर रेव् पार्टी पर छापे के सिलसिले में दिल्ली की रहने वाली 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी के कार्यालय में भी लाया गया है! वहीं अधिकारियों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है! पार्टी में किसी भी सेलिब्रिटी के बारे में पूछे जाने पर जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया!

https://twitter.com/ANI/status/1444504581845622784

इस कार्यवाही को सबसे बड़ा इसलिए ही माना जा रहा है क्योंकि एनसीबी ने पहली बार किसी जहाज पर ऑप रेशन को अंजाम दिया जानकारी तो मिली है कि इसकी तैयारी एनसीबी की टीम ने एक इनपुट के आधार पर की थी! जोनल डायरेक्टर समीर को बताया गया था कि मुंबई टू गोवा एक शिप जाने वाला है और उसकी पर एक बड़ी dr-gs पार्टी होने वाली है और इसी टिप के आधार पर विश्वास जताते हुए जोनल डायरेक्टर ने अपनी एक टीम को तैयार किया और फिर मुंबई से उस शिप पर सवार हो गए!

खास बात तो यह रही है कि एनसीपी की टीमें तमाम आरो पियों को चकमा देने का बेहतरीन तरीका निकाल लिया! वह जहाज पर सवार जरूर हुए, उनकी तरफ से कार्यवाही भी की गई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी! वजह यह रही कि तमाम ऑफिसर इस पर यात्री बनकर सवार हुए उन्होंने सिविलियन ड्रेस पहनी हुई थी और एक रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया!

]]>
https://nithalla.com/3279/shahrukh-khan-son-aryan-khan-ncb-team/feed/ 0
Swara Bhaskar आई Shah Rukh Khan के समर्थन में, एक शाहरुख में बसता है पूरा हिंदुस्तान, share की कविता https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/ https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/#respond Wed, 26 Oct 2022 13:22:29 +0000 https://nithalla.com/?p=3775 Swara Bhaskar came in support of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लेने के बाद से ही उनको ट्रोलर्स निशाने पर ले रहे! आर्यन खान के समर्थन में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं जिनमें से अब स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल हो चुका है! सोमवार को अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने ट्विटर हैंडल से अखिल का कात्याल कि शाहरुख खान पर लिखी एक खूबसूरत कविता को शेयर किया है!

जिसमें लिखा है कि “वो कभी राहुल है तो कभी राज, वो कभी चार्ली है तो कभी मैक्स, सुरिंदर भी वो हैरी भी वो, देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी। वो अमर है समर है। रिजवान, रहीम, जहांगीर भी। शायद इसलिए कुछ लोगों की हलक में फंसता है, कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है!”

वही इसको शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को मेंशन करते हुए हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं! इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के अलावा नीरज घायवान ने भी अखिल की कविता को शेयर करते हुए लिखा है कि बंधन है रिश्तों में, काटों की तारें हैं, पत्थर के दरवाज दीवारें, बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं, वो रिश्ते दिल, दिल, दिल थे। लव यू शाहरुख, दिल से!

https://twitter.com/ghaywan/status/1447523670012796936

नहीं बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और नीरज से पहले अभिनेता रितिक रोशन उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ,जॉनी लीवर, तापसी पन्नू, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, राखी सावंत और सुनील शेट्टी जैसे कई अभिनेता अभिनेत्री भी शाहरुख खान के सपोर्ट में आ चुके हैं!

]]>
https://nithalla.com/3775/swara-bhasker-came-in-support-of-shah-rukh-khan/feed/ 0