shahrukh khan new movie pathan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 26 Mar 2022 09:21:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 तो क्या पठान फिल्म फ्लॉप हुई तो बिक जाएगा शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’? https://nithalla.com/45700/so-will-shahrukh-khans-house-mannat-be-sold-if-pathan-movie-flopped/ https://nithalla.com/45700/so-will-shahrukh-khans-house-mannat-be-sold-if-pathan-movie-flopped/#respond Sat, 26 Mar 2022 09:21:46 +0000 https://indiavirals.com/?p=45700 इन दिनों सोशल मीडिया पर पठान फिल्म के अभिनेता अभिनेत्री अपने हरकतों की वजह से काफी सुर्खियों पर बने हुए हैं. जिसकी वजह उनकी वायरल भी फोटोस है. जिसकी वजह से वे दोनों ही पूरी तरह सोशल मीडिया की सुर्खियों पर बने हुए थे और उनके बारे में कई तरह की चर्चाएं आम हो चुकी थी. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप को इस फिल्म से जुड़े कुछ और विराज बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इस कारण फ्लॉप हो सकता है पठान फिल्म.

कुछ दिन पहले ही 2 मार्च को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ था. इस फिल्म के टीचर के अलावा जॉन अब्राहम भी इस फिल्म में नजर आए थे. और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जा सकता है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और अफवाह फैल रही है कि इस फिल्म को लोगों तक ना पहुंचाया जाए और इसे कम से कम लोग देखें ताकि यह फिल्म फ्लॉप हो जाए. हालांकि इस तरह के बादल हुए पोस्ट की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन यह दावा किया जा रहा है की इस फिल्म का फ्लॉप होना तय है.इसके साथ भैया भी दावा किया जा रहा है कि अगर यह फिल्म फ्लॉप हुआ तो बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान का पूरा घर बिक जाएगा और वे कर्ज तले तब जाएंगे. क्योंकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर खुद शाहरुख खान ही है.

जांच पड़ताल में आई यह बात सामने.

जब पठान फिल्म को लेकर इस तरह की अफवाह फैली तो. इस अफवाह के जांच पड़ताल करने के लिए द लल्लनटॉप में वायरल दावे की पड़ताल की. और यह वायरल हुए बातों की तह तक जाने की कोशिश की, जिसके बाद लल्लनटॉप रिपोर्टर ने बताया कि या अफवाह पूरी तरह गलत निकला है और यह भी बताया गया है कि शाहरुख खान के फिल्म पठान स्लिप होने के चलते उनका घर बिकने के कोई बात सामने नहीं आई है. इसके बाद द लल्लनटॉप रिपोर्टर्स ने शाहरुख खान से जुड़े कुछ और भी वायरल दावे की पड़ताल के लिए मीडिया अकाउंट को खंगाला, उससे भी उन रिपोर्टरों को कुछ ना मिला, भैया दावा किया जा सके कि शाहरुख खान का घर इस फिल्म के फ्लॉप होने के चलते बिक जाएगा.

]]>
https://nithalla.com/45700/so-will-shahrukh-khans-house-mannat-be-sold-if-pathan-movie-flopped/feed/ 0