Sanjay Dutt – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 03 Nov 2022 11:38:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 संजू बाबा की पत्नी मान्यता ने शेयर किया अपने प्राइवेट पलों का वीडियो शेयर, संजय दत्त करते दिखे ये काम…. https://nithalla.com/31540/sanju-babas-wife-manyata-shared-the-video-of-her-private-moments-sanjay-dutt-was-seen-doing-this-work/ https://nithalla.com/31540/sanju-babas-wife-manyata-shared-the-video-of-her-private-moments-sanjay-dutt-was-seen-doing-this-work/#respond Thu, 03 Nov 2022 11:38:39 +0000 https://nithalla.com/?p=31540 Sanjay Dutt Maanayata Dutt Marriage Anniversary: बॉलीवुड के बाबा Sanjay Dutt अपने रफ एंड टफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पत्नी के सामने आते ही वह पिघल जाता है। हाल ही में Maanayata Dutt ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के पैर दबाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को 14 साल हो चुके हैं। वह आज (11 फरवरी) वेडिंग एनिवर्सरी (Sanjay Dutt Maanayata Dutt Marriage Anniversary) मना रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं लेकिन आज इस खास मौके पर मान्यता ने संजय का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पैर दबा रहे हैं. फैन्स भी एक्टर के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में संजय दत्त पत्नी मान्यता (Sanjay Dutt Wife Maanayata) के पैर दबाते नजर आ रहे हैं, वो भी बड़े प्यार से. मान्यता ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सबसे अच्छे दिन आपके साथ बिताए हैं। आप जैसे हैं वैसे ही मैं आपसे प्यार करता हूं। वर्षगांठ की शुभकामनाएं।’ उन्होंने कई हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। #blessed #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod

https://www.instagram.com/reel/CZ1A5ShJd7J/

]]>
https://nithalla.com/31540/sanju-babas-wife-manyata-shared-the-video-of-her-private-moments-sanjay-dutt-was-seen-doing-this-work/feed/ 0
रणबीर कपूर को सबके सामने इस तरह जलील कर चुके हैं संजय दत्त, ‘संजू’ के रिलीज होते ही पछताए https://nithalla.com/48927/sanjay-dutt-has-insulted-ranbir-kapoor-like-this-in-front-of-everyone-regrets-the-release-of-sanju/ https://nithalla.com/48927/sanjay-dutt-has-insulted-ranbir-kapoor-like-this-in-front-of-everyone-regrets-the-release-of-sanju/#respond Wed, 04 May 2022 01:53:22 +0000 https://indiavirals.com/?p=48927 Sanjay Dutt has insulted Ranbir Kapoor like this in front of everyone, regrets the release of ‘Sanju’:बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक में एक्टर रणबीर कपूर ने काम किया था। संजू बाबा सा नजर आने के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने न केवल उनकी तरह फीजिक बनाई थी, बल्कि उनकी स्टाइल और लुक को कॉपी करने में भी बहुत मेहनत की थी, लेकिन उनकी तमाम मेहनत और लगन पर एक बार संजय दत्त ने भरी पार्टी में पानी फेर दिया था। संजय दत्त ने एक बार अपने घर में पार्टी रखी थी और इस पार्टी में ही संजू बाबा ने रणबीर कपूर की बेइज्जती कर डाली थी।

बीते साल संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ कर करीब 586 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ‘संजू’ फिल्म में रणबीर कपूर ने जो परफॉर्मेंस दी उसने सबको हैरान कर दिया था। इस रोल के लिए रणबीर की मेहनत पर्दे पर साफ दिखाई दी थी। जब संजय दत्त ने इस फिल्म को देखा था तो वो खुद हैरान रह गए थे। संजय ने रणबीर की तारीफों के पुल बांध दिए थे, लेकिन एक ऐसा वक्त भी था जब रणबीर, संजय दत्त से मिलना भी पसंद नहीं करते थे।

उन दिनों रणबीर कपूर फिल्म संजू की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, जब ‘संजू’ रिलीज हुई तो दर्शकों ने ना केवल फिल्म को पसंद किया बल्कि यह साल की ज्यादा रुपए कमाने वाली फिल्म भी बन गई। संजू के हिट होने के बाद संजय दत्त ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की थी

फिल्म संजू के बाद संजय दत्त और रणबीर कपूर बहुत अच्छे बन गए थे, लेकिन कभी संजू बाबा रणबीर का उनकी फिल्मों की वजह से अधिकतर ही मजाक बनाया करते थे। साल 2016 में संजय दत्त ने एक पार्टी अपने घर पर रखी थी। इस पार्टी के नामी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार शामिल थे। इस पार्टी में अचानक से संजय दत्त रणबीर की साल 2012 में आई फिल्म बर्फी का मजाक बनाने लगे। पार्टी में डेविड धवन और राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे

संजय दत्त ने इसके बाद रणबीर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। संजय दत्त ने कहा, ‘मैंने तेरी फिल्म ‘बर्फी’ देखी है। अब एक नई फिल्म बनाएंगे उसका नाम लड्डू होगा। लड्डू के बाद इमरती बनाएंगे, फिर जलेबी बनाएंगे और फिर पेड़ा बनाएंगे। संजय दत्त ये सारी बात पर रणबीर की हंसी उड़ाने के लिए कह रहे थे। संजय दत्त ने कहा, ‘मैंने टीवी पर तेरी फिल्में देखी तू किस तरह की फिल्में करता है। पता नहीं आखिर तूझे संजू में क्यों कास्ट किया गया है।’ रणबीर सारी बातें शांति से सुनते रहे।

]]>
https://nithalla.com/48927/sanjay-dutt-has-insulted-ranbir-kapoor-like-this-in-front-of-everyone-regrets-the-release-of-sanju/feed/ 0
1 नहीं बल्कि 300 से अधिक लड़कियों से थे Sanjay Dutt के अफेयर,संजय दत्त ने की तीन बार शादी https://nithalla.com/48853/sanjay-dutt-had-affair-with-more-than-300-girls-not-1-but-sanjay-dutt-married-thrice/ https://nithalla.com/48853/sanjay-dutt-had-affair-with-more-than-300-girls-not-1-but-sanjay-dutt-married-thrice/#respond Tue, 03 May 2022 10:39:01 +0000 https://indiavirals.com/?p=48853 Sanjay Dutt had affair with more than 300 girls, not 1 but Sanjay Dutt married thrice:बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है और वो 58 साल के हो गए हैं. उनकी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है, हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता (Manyata Dutt) की शादी को 13 साल हो गए हैं। 7 फरवरी, 2008 को संजय दत्त ने तीसरी पत्नी के रूप में दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता को अपनी धर्मपत्नी बनाया था। दोनों की शादी गोवा में हुई थी। शादी के 2 साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 को मान्यता जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा की मां बनीं। वैसे, संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा से भी एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशाला है। त्रिशाला जहां 33 साल की हैं, वहीं उनकी सौतेली मां यानी मान्यता (42) उनसे सिर्फ 9 साल बड़ी हैं।

उनकी पहली शादी साल 1986 में हुई थी शादी के 10 साल बाद 1996 में संजू बाबा की पत्नी ऋचा ने उनका साथ छोड़ दिया और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया एक्टर ने साल 1996 में रिहा पिल्लई से दूसरी शादी रचाई एक्टर की दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और 8 साल के बाद रिहा ने संजय दत्त से तलाक ले लिया। साल 2006 में संजय दत्त का हाथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मान्यता दत्त ने थामा। दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आती है। साल 2006 से दोनों कलाकार साथ में हैं और एक-दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

संजय का नाम देश द्रोह में आने का बाद संजय से सभी लोग नफरत करने लगे थे. यही हाल माधुरी दीक्षित का भी हुआ. उन्होंने भी इसके बाद संजय दत्त से दूरियां बना लीं. आपको बता दे कि यह बात सच हैं कि उनकी 300 से अधिक गर्लफ्रैंड हैं. क्योंकि हाल ही में कुछ साल पहले ही संजय दत्त की ऑटो बायोग्राफी पर एक फिल्म आई थी
अगर मान्यता की करें तो उनका जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो B-ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं।

]]>
https://nithalla.com/48853/sanjay-dutt-had-affair-with-more-than-300-girls-not-1-but-sanjay-dutt-married-thrice/feed/ 0
इस वजह से पत्नी और बच्चों के सामने घंटों रोए थे संजय दत्त, खुद किया था खुलासा https://nithalla.com/47891/because-of-this-sanjay-dutt-cried-for-hours-in-front-of-his-wife-and-children-revealed-himself/ https://nithalla.com/47891/because-of-this-sanjay-dutt-cried-for-hours-in-front-of-his-wife-and-children-revealed-himself/#respond Mon, 18 Apr 2022 15:30:09 +0000 https://indiavirals.com/?p=47891 Because of this, Sanjay Dutt cried for hours in front of his wife and children, revealed himself:बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) उस समय कैंसर (cancer) जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार थे, जिस वक्त देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था. हालांकि एक्टर अब पूरी तरह से ठीक हैं. ऐसे में संजय दत्त ने अब ये बताया है कि उन्होंने कैंसर का सामना कैसे किया और जब पहली बार उन्हें इस बारे में पता चला था, तब उनका रिएक्शन कैसा था. उन्होंने बताया कि कैंसर का पता चलने पर वह घंटों तक फूट-फूटकर रोए थे, क्योंकि उन्हें अपनी लाइफ और फैमिली की चिंता सता रही थी, लेकिन फिर उन्होंने मजबूती के साथ इस बीमारी से जंग लड़ी और स्क्रीन पर वापसी भी की.

सजंय दत्त अगस्त 2020 में स्टेज 4 लंग कैंसर से पीड़ित हुए थे. यूट्यूबर रणवीर अलहाबादिया के साथ बातचीत में संजय ने कहा, “वो लॉकडाउन का समय था. एक दिन सीढ़ियां चढ़ते समय मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जब मैं नहाया तो भी मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया. इसके बाद मेरे एक्स-रे हुए तो पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भरा हुआ है. डॉक्टरों को ये पानी निकालना था. उस समय सबको लगा कि ये टीबी हो सकता है, लेकिन वो कैंसर निकला.”

‘US का वीजा नहीं मिलने पर भारत में ही कराया इलाज’

एक्टर ने कहा कि “इसके बाद हमने अमेरिका जाकर इसका इलाज कराने के बारे में सोचा था, लेकिन वीजा नहीं मिला. तब मैंने भारत में ही इलाज कराने का फैसला किया. राकेश रोशन ने मुझे एक डॉक्टर के बारे में बताया. इसके बाद जब उन डॉक्टर से मेरी मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझसे कहा कि ‘आपको उल्टी होगी, साथ ही सिर के बाल भी उड़ जाएंगे और भी बहुत कुछ होगा. इस पर मैंने डॉक्टर से कहा कि ‘मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं होगा.’ मेरी ये बात सुनकर डॉक्टर को भी हंसी आ गई थी.”

‘कैंसर से डरने की नहीं, डटकर सामना करने की जरूरत’

संजय दत्त ने आगे बताया कि “कैंसर से लड़ने के लिए उससे डरने की नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करने की जरूरत होती है. मैं कीमोथेरेपी के लिए दुबई जाता था और फिर बैडमिंटन कोर्ट जाकर दो-तीन घंटे खेला करता था. कीमोथेरेपी के बाद मुझे रोजाना एक घंटा साइकल चलाने के लिए भी कहा गया था. अब मैं पूरी तरह कैंसर फ्री हूं.” संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया गया है. इस फिल्म में उन्होंने ‘अधीरा’ का की भूमिका निभाई है.

]]>
https://nithalla.com/47891/because-of-this-sanjay-dutt-cried-for-hours-in-front-of-his-wife-and-children-revealed-himself/feed/ 0
अंबानी परिवार की बहू दे बैठी थी संजय दत्त को अपना दिल, किसी भी हाल में करना चाहती थी शादी… https://nithalla.com/47495/the-daughter-in-law-of-the-ambani-family-was-giving-her-heart-to-sanjay-dutt-wanted-to-marry-in-any-case/ https://nithalla.com/47495/the-daughter-in-law-of-the-ambani-family-was-giving-her-heart-to-sanjay-dutt-wanted-to-marry-in-any-case/#respond Thu, 14 Apr 2022 06:35:45 +0000 https://indiavirals.com/?p=47495 The daughter-in-law of the Ambani family was giving her heart to Sanjay Dutt, wanted to marry in any case…:अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी है वहीं टीना अंबानी अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले बॉलीवुड में कई फिल्मों में दिखाई भी दे चुके हैं ऐसे में उनका नाम बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ ही जुड़ता रहा है वही आज हम आपको उनसे जुड़े हुए कुछ मामले बताने वाले हैं!

दरअसल, बॉलीवुड के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त के साथ भी टीना अंबानी का नाम जुड़ चुका है यहां आपको बता दें कि टीना अभिनेता संजय दत्त के साथ कोई फिल्म मूवी काम भी कर चुकी है वहीं दोनों की जोड़ी भी फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती थी ऐसे में एक समय पर रील कपल के साथ-साथ रियल का यह दोनों बन गई दोनों ही कलाकार एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद भी करने लग जाए ऐसे में धीरे-धीरे दोनों की भी यह दोस्ती प्यार में भी बदल गई और कईसन अवसर पर एक साथ इन दोनों को देखा गया था ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों का रिश्ता शादी तक भी पहुंच गया था!

लेकिन फिर अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया जानकारी के अनुसार संजय दत्त की लव गर्ल टीना ने संजय दत्त से शादी करने से साफ तौर पर ही निकाल कर दिया था दरअसल उस समय संजय दत्त को काफी ज्यादा बुरी आदतें भी लगी हुई थी टीना को पता चल चुका था लेकिन जब उनको इन सब बातों का मालूम चला तो उन्होंने संजय दत्त से ब्रेकअप कर लिया और हमेशा के लिए दूर चली गई!

]]>
https://nithalla.com/47495/the-daughter-in-law-of-the-ambani-family-was-giving-her-heart-to-sanjay-dutt-wanted-to-marry-in-any-case/feed/ 0
जब संजय ने निकाल दी सलमान खान के घर जाकर उनकी हेकड़ी, ‘दम है तो बाहर निकल… ’ https://nithalla.com/60192/when-sanjay-removed-his-arrogance-by-going-to-salman-khans-house-dum-hai-toh-nikal/ https://nithalla.com/60192/when-sanjay-removed-his-arrogance-by-going-to-salman-khans-house-dum-hai-toh-nikal/#respond Wed, 13 Apr 2022 12:12:52 +0000 https://indiavirals.com/?p=47452 When Sanjay removed his arrogance by going to Salman Khan’s house, ‘Dum hai toh nikal…‘संजय दत्त की नई फिल्म ‘केजीएफ 2’ गुरुवार को बैसाखी के दिन देशभर में उनकी मातृभाषा कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वह अधीरा की भूमिका में नजर आएंगे, जो फिल्म के नायक यश से भी ज्यादा खतरनाक विलेन है। ऐसा नहीं है कि संजय दत्त पहली बार किसी फिल्म में खलनायक या नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ में वे खलनायक की मुख्य भूमिका में थे। ‘खलनायक’ के बाद उन्होंने ‘वास्तव’, ‘मुसाफिर’, ‘अग्निपथ’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों में भी नकारात्मक भूमिका निभाई है। असल जिंदगी में भी संजय दत्त की सच्चाई तो सभी जानते हैं, लेकिन सलमान खान ने इस बांद्रा बॉय की असली दबंगई फिल्म भी देखी है। आइए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा और साथ ही संजू बाबा के कुछ और किस्से…

सलमान खान और संजय दत्त का रिश्ता काफी पुराना है। दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं। फिल्मों से पहले दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक संबंधों की वजह से दोनों के बीच दोस्ती पनपी। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान की शोहरत संजय दत्त के स्टारडम से भी आगे निकल गई और सलमान खान ने फिल्मी दुनिया के कुछ लोगों को अपना अहंकार दिखाना शुरू कर दिया। सलमान के इस रैप में संजय दत्त के कुछ करीबी भी आए। कहा जाता है कि जब संजय दत्त को इस बात का पता चला तो वह उन्हें मारने के लिए तड़के सलमान खान के घर पहुंचे।

फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त श्रीदेवी को फॉलो करते थे। लेकिन, वह कभी श्रीदेवी को चिढ़ा नहीं पाए। वह श्रीदेवी को चिढ़ाने के मौके ढूंढते थे, लेकिन श्रीदेवी हमेशा संजय दत्त की मंशा समझती थीं और उन्हें काट देती थीं। कई बार शूटिंग के दौरान जिस तरह श्रीदेवी आने वाली थीं, संजय उस रास्ते पर छिपने की जगह देखकर वहीं बैठ जाते थे. लेकिन, श्रीदेवी को पहले से ही अपने छिपने का आभास था और वह अपना रास्ता बदल लेती थीं। फिल्म ‘गुमराह’ अंग्रेजी फिल्म ‘बैकांक हिल्टन’ की हूबहू कॉपी थी और कहा जाता है कि संजय दत्त खुद इस फिल्म की डीवीडी महेश भट्ट के पास लाए थे।

वैसे तो हिंदी सिनेमा में संजय दत्त के कई दोस्त और करीबी दोस्त हैं, लेकिन वे करण जौहर को सबसे ज्यादा मानते हैं. इसके पीछे कारण यह है कि जब संजय दत्त को पहली बार गिरफ्तार किया गया था तो करण जौहर के पिता यश जौहर ने उन्हें छुड़ाने में काफी मदद की थी। मुंबई बम धमाकों में गिरफ्तारी के वक्त संजय दत्त फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग के लिए मुंबई आ रहे थे. मॉरीशस में फिल्म ‘आतिश’ की शूटिंग के बाद जब वह मुंबई लौटे तो उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। फिल्म ‘गुमराह’ के निर्माता यश जौहर का एहसान आज भी संजय दत्त नहीं भूले हैं और न ही अपने बेटे करण जौहर को कभी किसी चीज के लिए करते हैं.

]]>
https://nithalla.com/60192/when-sanjay-removed-his-arrogance-by-going-to-salman-khans-house-dum-hai-toh-nikal/feed/ 0
जब बॉलीवुड के ये 9 सुपरस्टार मुंह काला करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए, मिनटों में गवाई सालों की इज्ज़त…नाम सुन होंगे दंग https://nithalla.com/47279/when-these-9-superstar-of-bollywood-were-caught-red-handed-while-blackening-their-faces-the-honor-of-the-years-lost-in-minutes-would-be-shocked-to-hear-the-name/ https://nithalla.com/47279/when-these-9-superstar-of-bollywood-were-caught-red-handed-while-blackening-their-faces-the-honor-of-the-years-lost-in-minutes-would-be-shocked-to-hear-the-name/#respond Mon, 11 Apr 2022 14:39:01 +0000 https://indiavirals.com/?p=47279 When these 9 superstars of Bollywood were caught red handed while blackening their faces, the honor of the years lost in minutes… would be shocked to hear the nameबॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी इंडस्ट्री है जो कि दूर से देखने पर काफी ज्यादा चकाचौंध वाली इंडस्ट्री लगती है और हर कोई इसकी ग्लैमर इस दुनिया का हिस्सा बनना भी चाहता है हालांकि लोग इंडस्ट्री के काले कारनामों के बारे में भी काफी कम जानते हैं और वह यह कहते हैं कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती वहीं बॉलीवुड का भी कुछ ऐसा ही हाल है! बॉलीवुड भी अपने सीने में कई सारे ऐसे ही खाली राज दबा कर बैठा हुआ है! वहीं बॉलीवुड टीवी जगत की कई सारे ऐसे सितारे हैं जो कि गैरकानूनी कामों के चलते पूरे फर्स्ट चुके हैं वही इन्हीं कामों की वजह से इन सितारों की जमाने भर में काफी बेज्जती भी हुई है! तो आइये जान लेते है उनके बारे में-

संजय दत्त

संजय दत्त भी कुछ ऐसे ही कारनामों में फंसे हुए हैं साल 1993 की बात है जब संजय दत्त को हिरासत में लिया गया था और ऐसा भी माना जाता था कि संजय दत्त की दोस्ती अंडरवर्ल्ड के लोगों से वहीं इस मामले की वजह से संजय दत्त को जेल की हवा खानी पड़ी!

श्वेता बसु प्रसाद

प्रोस्टिट्यूशन के चलते श्वेता बसु प्रसाद जेल जा चुकी है वहीं साल 2017 में अभिनेत्री हुए होटल के रूम में रंगे हाथों पकड़ा गया था वहीं इस मामले के बाद से ही अभिनेत्री को सुधार गृह भेज दिया गया!

राज कुंद्रा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी जेल जा चुके हैं और यह मामला अभी हाल ही का है साल 2021 में इस मामले की वजह से उनकी काफी फजीहत भी हुई थी!

मंदाकिनी

राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म सुपरहिट साबित हुई वह भी बदनामी झेल चुकी है और दाऊद इब्राहिम की कुछ तस्वीरें लीक होना तो ऐसा भी जाता है कि मंदाकिनी दाऊद इब्राहिम को डेट कर रही थी!

फरदीन खान

साल 2001 की बात है जब फरदीन खान को कोकीन खरीदते हुए पकड़ा गया था!

शक्ति कपूर

दरअसल शक्ति कपूर की इज्जत भी मिट्टी में मिल चुकी है साल 2005 की बात है एक टीवी रिपोर्टर को शक्ति कपूर ने कुछ अपशब्द कह दिए वहीं अभिनेता ने काम देने के बदले उस रिपोर्टर को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था जिसके बाद से शक्ति कपूर की काफी आलोचना हुई थी!

शाइनी आहूजा

साल 2011 में अभिनेता पर उनकी नौकरानी के साथ रेप का मामला चला था और ऐसे में शाइनी आहूजा को 7 साल की सजा बीपी वहीं जेल से बाहर आने के बाद शाइनी आहूजा ने दोबारा फिल्मों में काम करने की कोशिश तो की है हालांकि उनकी यह कोशिश बेकार ही साबित हुई है!

विजय राज

साल 2005 में विजय राज को भी जेल की हवा खानी फिल्म दीवाने हुए पागल की शूटिंग के समय राज को अबू धाबी पुलिस पुलिस को उनके पास ड्रग मिला था!

]]>
https://nithalla.com/47279/when-these-9-superstar-of-bollywood-were-caught-red-handed-while-blackening-their-faces-the-honor-of-the-years-lost-in-minutes-would-be-shocked-to-hear-the-name/feed/ 0
जब ऋचा शर्मा को पता चला संजय दत्त के माधुरी दीक्षित के साथ प्रेम संबंध के बारे में https://nithalla.com/45487/when-richa-sharma-came-to-know-about-sanjay-dutts-love-affair-with-madhuri-dixit/ https://nithalla.com/45487/when-richa-sharma-came-to-know-about-sanjay-dutts-love-affair-with-madhuri-dixit/#respond Thu, 24 Mar 2022 12:06:29 +0000 https://indiavirals.com/?p=45487 When Richa Sharma came to know about Sanjay Dutt’s love affair with Madhuri Dixit:बॉलीवुड अभिनेता, संजय दत्त हमेशा विवादों के पसंदीदा बच्चे रहे हैं। अपने काले अतीत से लेकर अपने लिंकअप तक, अभिनेता हमेशा सुर्खियों में रहा है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि संजय दत्त 90 के दशक में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ रिलेशनशिप में थे। यह एक ऐसा प्रेम प्रसंग था जो हर टैब्लॉयड की सुर्खियों में रहा है। लेकिन यह दुखद रूप से समाप्त हो गया था जब माधुरी को संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से अलग होने के लिए दोषी ठहराया गया था।

 

यह कोई छिपा हुआ रहस्य नहीं है कि पुराने जमाने की सबसे चहेती ऑन-स्क्रीन जोड़ी, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 90 के दशक में एक ‘बात’ थीं और हर कोई उनके दुखद संबंध के बारे में जानता था। हालाँकि, यह वर्ष 1997 में समाप्त हो गया जब माधुरी को उस समय के आसपास के लोगों द्वारा घर तोड़ने वाला कहा जाता था।

साजन, थानेदार, खलनायक जैसी कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद संजय और माधुरी को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, उनका ‘फ्लाई-बाय अफेयर नहीं था, दोनों एक-दूसरे को लेकर गंभीर थे। 1991 में, सुपरहिट फिल्म की रिलीज़ से पहले और बाद में, साजन, माधुरी और संजय के प्रेम प्रसंग की चर्चा थी और यह हर पत्रिका की कवर स्टोरी थी। उनके कथित अफेयर के बारे में कई कहानियां थीं जो उनकी फिल्मों के सेट पर शुरू हुई थीं। उन्होंने 1988 में काम करना शुरू किया था और 1997 तक काम किया था। हालांकि, 25 साल बाद, माधुरी और संजय ने करण जौहर की फिल्म कलंक के लिए एक साथ काम किया था।

 

माधुरी और संजय दत्त ने न केवल एक शानदार कॉमरेडरी साझा की, बल्कि वे एक-दूसरे की कंपनी के शौकीन भी थे। अपने एक इंटरव्यू में माधुरी ने संजय को अपना ‘पसंदीदा साथी’ बताया था। उसने खुलासा किया था कि उसने अपने चुटकुलों से उसका मनोरंजन किया था और वह एक आदर्श सज्जन व्यक्ति भी है जिसे सभी प्यार करते हैं। माधुरी ने कहा था:

 

“मेरे पसंदीदा साथी संजय दत्त हैं, वह एक असली जोकर हैं … और उनकी कहानियां मुझे हर समय हंसाती हैं, लेकिन वह एक सज्जन व्यक्ति भी हैं। संजू एक शानदार इंसान हैं। उनके पास एक प्यार करने वाला दिल है और व्यापक रूप से आयोजित दृष्टिकोण के विपरीत, हास्य की एक अच्छी भावना है। वह अकेला आदमी है जो मुझे हर समय हंसाता है। वह खेल नहीं खेलता। वह खुला और सरल है।

 

संजय दत्त के बारे में अधूरी के इंटरव्यू ने प्यार की आग में आग लगा दी थी। जल्द ही, बी-टाउन में उनकी आपसी प्रशंसा और एक-दूसरे के लिए प्यार के बारे में कानाफूसी होने लगी। दोनों को एक-दूसरे से उस समय प्यार हो गया था जब संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से शादी हुई थी। चारों तरफ अफवाहें थीं कि संजय ऋचा को तलाक देंगे और माधुरी से शादी करेंगे। इस दौरान ऋचा अपने ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए यूएसए में थीं। जब माधुरी और संजय के अफेयर की खबर उनके कानों तक पहुंची तो वह 1992 में वापस मुंबई आ गई थीं।

]]>
https://nithalla.com/45487/when-richa-sharma-came-to-know-about-sanjay-dutts-love-affair-with-madhuri-dixit/feed/ 0
जब ऋचा शर्मा को पता चला संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर के बारे में, जानिए आगे क्या हुआ? https://nithalla.com/44959/when-richa-sharma-came-to-know-about-sanjay-dutt-and-madhuri-dixits-affair-know-what-happened-next/ https://nithalla.com/44959/when-richa-sharma-came-to-know-about-sanjay-dutt-and-madhuri-dixits-affair-know-what-happened-next/#respond Sat, 19 Mar 2022 11:13:01 +0000 https://indiavirals.com/?p=44959 When Richa Sharma came to know about Sanjay Dutt and Madhuri Dixit’s affair, know what happened next?:बॉलीवुड अभिनेता, संजय दत्त हमेशा विवादों के पसंदीदा बच्चे रहे हैं। अपने काले अतीत से लेकर अपने लिंकअप तक, अभिनेता हमेशा सुर्खियों में रहा है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि संजय दत्त 90 के दशक में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ रिलेशनशिप में थे। यह एक ऐसा प्रेम प्रसंग था जो हर टैब्लॉयड की सुर्खियों में रहा है। लेकिन यह दुखद रूप से समाप्त हो गया था जब माधुरी को संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से अलग होने के लिए दोषी ठहराया गया था।

यह कोई छिपा हुआ रहस्य नहीं है कि पुराने जमाने की सबसे चहेती ऑन-स्क्रीन जोड़ी, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 90 के दशक में एक ‘बात’ थीं और हर कोई उनके दुखद संबंध के बारे में जानता था। हालाँकि, यह वर्ष 1997 में समाप्त हो गया जब माधुरी को उस समय के आसपास के लोगों द्वारा घर तोड़ने वाला कहा जाता था।

साजन, थानेदार, खलनायक जैसी कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद संजय और माधुरी को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, उनका ‘फ्लाई-बाय अफेयर नहीं था, दोनों एक-दूसरे को लेकर गंभीर थे। 1991 में, सुपरहिट फिल्म की रिलीज़ से पहले और बाद में, साजन, माधुरी और संजय के प्रेम प्रसंग की चर्चा थी और यह हर पत्रिका की कवर स्टोरी थी। उनके कथित अफेयर के बारे में कई कहानियां थीं जो उनकी फिल्मों के सेट पर शुरू हुई थीं। उन्होंने 1988 में काम करना शुरू किया था और 1997 तक काम किया था। हालांकि, 25 साल बाद, माधुरी और संजय ने करण जौहर की फिल्म कलंक के लिए एक साथ काम किया था।

माधुरी और संजय दत्त ने न केवल एक शानदार कॉमरेडरी साझा की, बल्कि वे एक-दूसरे की कंपनी के शौकीन भी थे। अपने एक इंटरव्यू में माधुरी ने संजय को अपना ‘पसंदीदा साथी’ बताया था। उसने खुलासा किया था कि उसने अपने चुटकुलों से उसका मनोरंजन किया था और वह एक आदर्श सज्जन व्यक्ति भी है जिसे सभी प्यार करते हैं। माधुरी ने कहा था:

 

“मेरे पसंदीदा साथी संजय दत्त हैं, वह एक असली जोकर हैं … और उनकी कहानियां मुझे हर समय हंसाती हैं, लेकिन वह एक सज्जन व्यक्ति भी हैं। संजू एक शानदार इंसान हैं। उनके पास एक प्यार करने वाला दिल है और व्यापक रूप से आयोजित दृष्टिकोण के विपरीत, हास्य की एक अच्छी भावना है। वह अकेला आदमी है जो मुझे हर समय हंसाता है। वह खेल नहीं खेलता। वह खुला और सरल है।

संजय दत्त के बारे में अधूरी के इंटरव्यू ने प्यार की आग में आग लगा दी थी। जल्द ही, बी-टाउन में उनकी आपसी प्रशंसा और एक-दूसरे के लिए प्यार के बारे में कानाफूसी होने लगी। दोनों को एक-दूसरे से उस समय प्यार हो गया था जब संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से शादी हुई थी। चारों तरफ अफवाहें थीं कि संजय ऋचा को तलाक देंगे और माधुरी से शादी करेंगे। इस दौरान ऋचा अपने ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए यूएसए में थीं। जब माधुरी और संजय के अफेयर की खबर उनके कानों तक पहुंची तो वह 1992 में वापस मुंबई आ गई थीं।

]]>
https://nithalla.com/44959/when-richa-sharma-came-to-know-about-sanjay-dutt-and-madhuri-dixits-affair-know-what-happened-next/feed/ 0