Russia – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 17 Mar 2022 13:56:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 रूस छोड़कर आई लड़की ने देसी छोरे से रचाई शादी, जानें कैसे शुरू हुई Love Story https://nithalla.com/44876/the-girl-who-left-russia-got-married-to-a-desi-girl-know-how-the-love-story-started/ https://nithalla.com/44876/the-girl-who-left-russia-got-married-to-a-desi-girl-know-how-the-love-story-started/#respond Thu, 17 Mar 2022 13:56:23 +0000 https://indiavirals.com/?p=44876 The girl who left Russia got married to a desi girl, know how the love story started:कहते हैं जब प्यार होता है, तब ना महजब दिखता है, ना कोई सरहद. कुछ ऐसा ही किस्सा मध्य प्रदेश में भी हुआ है. दरअसल, रशिया की एक युवती इंदौर की बहू बनी है. हम बात कर रहे हैं रूस की लीना बैरकोलसेव और इंदौर के एक यंग शेफ ऋषि वर्मा की. दोनों की पहली मुलाकात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में फोटो खींचने के दौरान हुई थी. फिर दोनों की दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. बताया जा रहा है कि ऋषि ने वीडियो कॉल पर अलीना को प्रपोज किया. जानकारी के मुताबिक अब दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से दिसंबर में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि कपल ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली है. अब इस साल के अंत कर दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के सप्तश्रृंगी नगर में रहने वाले ऋषि वर्मा हैदराबाद में बतौर शेफ काम कर रहे थे. इस दौरान वे यूरोप के ट्रिप पर गए. 2019 में वे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात लीना बैरकोलसेव से हुई. फोटो क्लिक करने के दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई. ऋषि ने लीना को फोटो क्लिक करने के लिए कहा था. इसी बहाने दोनों में दोस्ती हो गई. फिर दोनों फोन पर बातें करने लगे.

पहली मुलाकात प्यार में बदली, वीडियो कॉल पर किया प्रपोज

बातों बातों में दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर ऋषि ने लीना को वीडियो कॉल पर ही प्रपोज कर दिया. कुछ वक्त बात लीना ने भी हां कर दिया. इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण कड़ी पाबंदियां लग गई. दोनों काफी वक्त तक एक दूसरे से मिल नहीं सके.

दिसंबर 2021 में वीजा मिलने के बाद लीना इंदौर आ गई, फिर कभी वापस नहीं गई. लीना के भारत आने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और कोर्ट मैरिज के लिए अर्जी लगाई. फिर 24 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. कपल का कहना है कि अब वे हिंदी रीति-रिवाजों से दिसंबर में दोबारा शादी करने वाले हैं.

लीना को पसंद है इंडियन फूड, मंदिर भी जाती हैं

लीना का कहना है कि उन्हें इंडियन खाना और भारतीय संस्कृति काफी पसंद है. ऋषि लीना को कई तरह के इंडियन फून खिलाते हैं. लीना भी इंडियन खाना बना लेती हैं. ऋषि का कहना है कि दोनों मंदिर भी जाते हैं. इन दिनों लीना हिंदी भी सीख रही है

]]>
https://nithalla.com/44876/the-girl-who-left-russia-got-married-to-a-desi-girl-know-how-the-love-story-started/feed/ 0
रूस ने भारत को लेकर जारी किया बड़ा बयान https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/ https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/#respond Thu, 09 Sep 2021 06:57:15 +0000 https://nithalla.com/?p=2267 Russia On India: भारत और रूस की मित्रता किसी से भी छुपी हुई नहीं है लेकिन इन दोनों के संबंधों में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन एक बात तो साफ है कि दोनों देशों के बीच जैसी मित्रता है वह लंबे समय तक चलने वाली है और कहीं ना कहीं इसके कारण बहुत सारे लोग हैं जो खुश भी हैं लेकिन आज इन सब से हटकर एक बात हो रही है कि जिसके बारे में मालूम होना चाहिए! दरअसल, रूस की ओर से आधिकारिक तौर पर भारत को चेताया गया है और भारत को सच में इससे चिंतित होने की भी जरूरत है!

रूस के अधिकारी का बयान

रूस के अंबेसडर टू इंडिया ने एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के अंदर तालिबान द्वारा जाने के बाद से जम्मू कश्मीर और भारत की दिक्कतें बढ़ सकती है और यह एक सच्चाई भी है तालिबान शासित अफगानिस्तान में जो आ तंक फैलाया जा रहा है वह भारत और रूस तक पहुंच सकता है और इसके ही जल्द से जल्द काउंटर प्लान तैयार करने के लिए आवश्यकता है!

वखान कॉरोडोर अहम

यह एक ऐसा कॉरोडोर है कि जो कि अफगानिस्तान को रूस और भारत दोनों ही देशों से जोड़ता है सबसे ज्यादा रिस्क इसी क्षेत्र से आ सकता है यहां से छुपते छुपाते तालिबानी लोग भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं और अंदर की आम जनता को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर सकते हैं!

रूस ने दी दूसरे देशों को सलाह

रूस के राष्ट्रपति ने इस पूरे मामले पर यह कहा है कि अफगानिस्तान से अभी के लिए किसी भी व्यक्ति को अपने देश में प्रवेश ना दिया जाए जो भी बुरे लोग हैं वह भी शरणार्थी का रूप लेकर आपके और हमारे देश में खुश सकते हैं और हमारे देश को मुसीबत में डाल सकते हैं!

]]>
https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/feed/ 0