raveena tondon – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 25 Apr 2022 14:39:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 कभी स्टूडियो में लोगों की उल्टियां साफ करती थीं रवीना टंडन, फर्श पर पोछा मारने वाली ऐसे बन गई सुपरस्टार https://nithalla.com/48459/raveena-tandon-once-used-to-clean-peoples-vomit-in-the-studio-became-a-superstar-who-wiped-the-floor/ https://nithalla.com/48459/raveena-tandon-once-used-to-clean-peoples-vomit-in-the-studio-became-a-superstar-who-wiped-the-floor/#respond Mon, 25 Apr 2022 14:39:04 +0000 https://indiavirals.com/?p=48459 Raveena Tandon once used to clean people’s vomit in the studio, became a superstar who wiped the floor:रवीना टंडन अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 90 के दशक की टॉप की अदाकारा रवीना टंडन हाल ही में साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नजर आई हैं. आज भी एक्ट्रेस अपने करियर में शानदार काम कर रही हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कब और कैसे की. एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रग्लिंग के दिनों पर बात करते हुए बताया कि वह पहले साफ सफाई का काम करती थीं. उस वक्त रवीना टंडन की उम्र बेहद कम थी.

स्टूडियो के फर्श पर पोछा मारती थीं रवीना

मिड डे के साथ बातचीत में रवीना टंडन ने बताया, ‘यह सच है। मैंने अपनी शुरुआत स्टूडियो के फर्श पर पोछा मारने से लेकर लोगों की उल्टियां साफ करने जैसी चीजों से की थी। मैंने शायद 10वीं क्लास में प्रह्लाद कक्कड़ को असिस्ट किया था। तब वो मुझसे कहा करते थे कि तुम स्क्रीन के पीछे क्या करती रहती हो, तुम्हें स्क्रीन के आगे आना चाहिए, तुम इसके लायक हो।’

10वीं क्लास में पढ़ते हुए काम करती थीं रवीना टंडन

एक्ट्रेस ने बताया- मैं उस समय 10वीं क्लास में पढ़ती थी और साथ साथ ही प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट करती थी. उस वक्त वे मुझसे कहते थे कि मैं कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं. मुझे स्क्रीन पर आना चाहिए. मैं इसके लिए ही बनी हूं. और मैं कहती थी कि नहीं नहीं, मैं नहीं कर सकती. एक्ट्रेस और मैं? तो मैं इस इंडस्ट्री में बाय डिफॉल्ट आ गई. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बन जाऊंगी.’

कैसे आया मॉडलिंग करने का आइडिया?

रवीना टंडन ने बताया, ‘तब मैं उनसे मना कर दिया करती थी कि नहीं, नहीं। एक्ट्रेस नहीं। कभी भी नहीं। तो बस यूं समझिए कि मैं संयोग से इस सब में आ गई हूं। मैंने कभी ये सोचा नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी।’ रवीना टंडन ने यह भी बताया कि एक्टिंग से पहले उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कैसे की। रवीना ने बताया- जब भी प्रह्लाद सर के सेट पर कोई मॉडल नहीं पहुंच पाती थी तो वह कहते थे- रवीना को बुलाओ।

]]>
https://nithalla.com/48459/raveena-tandon-once-used-to-clean-peoples-vomit-in-the-studio-became-a-superstar-who-wiped-the-floor/feed/ 0
सलमान खान और रवीना टंडन की इस कसम की वजह से 6 साल तक नही किया था एकसाथ काम जाने क्या थी कसम https://nithalla.com/47280/because-of-this-oath-of-salman-khan-and-raveena-tandon-they-did-not-work-together-for-6-years-2/ https://nithalla.com/47280/because-of-this-oath-of-salman-khan-and-raveena-tandon-they-did-not-work-together-for-6-years-2/#respond Mon, 11 Apr 2022 14:35:33 +0000 https://indiavirals.com/?p=47280 बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभी रवीना टंडन और सलमान खान वैसे तो कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके थे लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों ने 6 साल तक एक साथ काम नहीं किया था इन 6 सालों में उन्हें कई फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने से मना कर दिया था!

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री रवीना टंडन ने बताया था कि सलमान खान और वह दोनों ही एक दूसरे को देखते ही काटने को दौड़ते थे वही सलमान खान और रवीना टंडन के पिता एक दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन इन दोनों स्टार के बीच लड़ाई इतनी होती थी कि कई बार डायरेक्टर भी परेशान हो जाया करते थे!

ऐसे में अभिनेत्री बताती है कि दोनों में बहुत कुछ समानता थी लेकिन दोनों में कभी भी पटती नहीं थी हर बात पर वह झगड़ा करते थे वहीं सलमान खान के साथ रवीना टंडन ने अपनी फिल्म फूल और पत्थर की थी और इस फिल्म में दोनों के इतने झगड़े हुए कि दोनों ने साथ काम करने से ही मना कर दिया था!

हालांकि इसके बावजूद भी इस कसम के 6 साल के बाद दोनों फिर से एक साथ फिल्म में नजर आए थे यह फिल्म थी अंदाज अपना अपना और रवीना टंडन ने बताया था कि इस फिल्म में भी उनकी लड़ाई कम नहीं हुई थी हालांकि इसके बाद 1999 में हम साथ साथ हैं फिल्म में रवीना टंडन को सलमान के साथ ऑफर मिला था लेकिन रवीना टंडन ने साफ मना कर दिया था!

]]>
https://nithalla.com/47280/because-of-this-oath-of-salman-khan-and-raveena-tandon-they-did-not-work-together-for-6-years-2/feed/ 0
46 साल की उम्र में Raveena Tandon बन गई नानी,बेटी केवल 11 साल छोटी है रवीना से। https://nithalla.com/46702/at-the-age-of-46-raveena-tandon-became-a-maternal-grandmother-daughter-is-only-11-years-younger-than-raveena-2/ https://nithalla.com/46702/at-the-age-of-46-raveena-tandon-became-a-maternal-grandmother-daughter-is-only-11-years-younger-than-raveena-2/#respond Mon, 04 Apr 2022 09:17:04 +0000 https://indiavirals.com/?p=46702 At the age of 46, Raveena Tandon became a maternal grandmother, daughter is only 11 years younger than Raveena.:90 के दशक की ऐसी बहुत सी अभिनेत्री आ रही हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उन्ही अभिनेत्रियों में से एक नाम रवीना टंडन का भी शुमार है। रवीना टंडन उन अभिनेत्रियों में आती हैं, जिन पर उम्र का कोई भी असर दिखाई नहीं देता है। आज भी अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लगती हैं और फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।

90 के दशक में रवीना टंडन ने अपने बेहतरीन अभिनय और अपनी अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी थी। आपको बता दें कि रवीना टंडन उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो काफी कम उम्र में ही नानी बन गई हैं। अभी रवीना टंडन की उम्र 46 साल के करीब है और इनकी दो गोद ली हुई बेटियां छाया और पूजा विवाह के बंधन में बंध चुकी हैं और मां भी बन गई हैं, जिससे रवीना भी अब नानी बन चुकी हैं।

बिना शादी 21 की उम्र में ही रवीना टंडन बन गई थीं दो बेटियों की मां

जब रवीना टंडन का करियर ऊंचाइयों पर था तब उन्होंने इन दो बेटियों को गोद लिया था। उस समय के दौरान बड़ी बेटी 11 साल की थी और छोटी बेटी की आयु 1 वर्ष की थी। अब रवीना टंडन की दोनों बेटियां पूजा और छाया अपनी अपनी जिंदगी में सेटल हो चुकी हैं। शादी और बच्चों के बाद अब उनका अपना-अपना परिवार हो गया है। रवीना टंडन ने 46 की उम्र में नानी कहलाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

रवीना टंडन ने 46 की उम्र में नानी कहलाने पर दिया रिएक्शन

रवीना टंडन इंटरव्यू के दौरान यह बताती हैं कि “जब नानी शब्द आता है तब लोग 70 या 80 वर्ष की महिला के बारे में सोचते हैं। जब मैंने मेरी बच्चियों को गोद लिया था तब बड़ी बच्ची 11 साल की थी।अब वह मां बन गई है। वह मेरे लिए दोस्त जैसी है लेकिन हमारा रिश्ता एक मां बेटी का भी है और उनके बच्चों की में नानी बन गई हूं।” रवीना टंडन ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नाती के साथ की कुछ तस्वीरों को साझा किया था। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री बहुत खुश नजर आ रही थीं।

केजीएफ 2 में आएंगी नजर

बताते चलें कि रवीना टंडन बहुचर्चित फिल्म केजीएफ 2 में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. इस फिल्म में यश के साथ-साथ संजय दत्त भी जुड़े हैं. इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रवीना अपने कमबैक से काफी खुश हैं. रवीना को पिछली बार उनके गाने ‘शहर की लड़की’ के रीमेक वर्जन में देखा गया था.

]]>
https://nithalla.com/46702/at-the-age-of-46-raveena-tandon-became-a-maternal-grandmother-daughter-is-only-11-years-younger-than-raveena-2/feed/ 0