Ration door step delivery scheme banned again – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 04 Nov 2022 14:01:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 मोदी सरकार ने फिर दिया केजरीवाल को झटका,केजरीवाल के सपनो पर फेर दिया पानी https://nithalla.com/3631/ration-door-step-delivery-scheme-banned-again/ https://nithalla.com/3631/ration-door-step-delivery-scheme-banned-again/#respond Fri, 04 Nov 2022 14:01:24 +0000 https://nithalla.com/?p=3631 दिल्ली की सरकार और केंद्र सरकार का मामला सामने आता ही रहता है और अब एक बार फिर से दोनों का मामला सामने आया है दरअसल राशन डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर फिर से रोक लगाने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है! ऐसे में आप पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि राशन माफि याओं के दबाव में केंद्र सरकार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लागू नहीं करना चाह रही हैं!

ऐसे भी पार्टी का आ रोप है कि राशन डीलर की ओर से इस योजना को रोकने के लिए की गई अपील को ही आधार बनाकर इस योजना को रोका गया है! वही पार्टी का कहना है कि यह हाईकोर्ट के फैसले की अवहेलना भी है! सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि केंद्र सरकार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर रोक लगाकर बीजेपी और राशन मा फिया के नेटवर्क को आगे बढ़ाना चाहती है!

बीजेपी और केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि दिल्ली में राशन मा फिया का नेटवर्क खत्म हो जाए! उन्होंने यह भी कहा है कि जिस नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट को लेकर दिल्ली के राशन डीलरों का एसोसिएशन ने कोर्ट में दलील दी थी कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी संभव नहीं है तब अदालत ने उस दलील को खारिज कर दिया था और कहा था कि एनएफएसए ऐसी कोई बाधा खड़ी नहीं करता है अब केंद्र सरकार उसी की अवहेलना कर रही है!

वही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज भारद्वाज के अनुसार केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से दिल्ली सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि दिल्ली सरकार को राशन वितरण करते समय एनएफएसए एक्ट 2013 के मानदंडों और प्रावधानों का पालन करना चाहिए!

वहीं दूसरी ओर केंद्र ने कहा है कि होम डिलीवरी के लिए दिल्ली सरकार के साथ NFSA प्रस्ताव के मानदंडों को पूरा नहीं करता है और इसलिए भारत सरकार से अनुमति नहीं देता है!

]]>
https://nithalla.com/3631/ration-door-step-delivery-scheme-banned-again/feed/ 0