ration card – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 03 May 2022 14:59:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 इन 4 स्‍थ‍ित‍ियों में रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, जानें क्‍या हैं लेटेस्‍ट रूल्‍स https://nithalla.com/48921/your-ration-card-will-be-canceled-in-these-4-situations-know-what-are-the-latest-rules/ https://nithalla.com/48921/your-ration-card-will-be-canceled-in-these-4-situations-know-what-are-the-latest-rules/#respond Tue, 03 May 2022 14:59:16 +0000 https://indiavirals.com/?p=48921 Your ration card will be canceled in these 4 situations, know what are the latest rules:कुछ महीने पहले सोशल मीडिया में भी ऐसी खबरें आ रही थीं. लोगों के मोबाइल पर, वॉट्सऐप पर ऐसे मैसेज आ रहे थे कि तीन महीने तक इस्तेमाल नहीं करने से राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे. वायरल न्यूज में लिखा था कि केंद्र सरकार (Central Govrernment) के निर्देश के मुताबिक तीन महीने तक अनाज नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है.

क्‍या है न‍ियम

यद‍ि क‍िसी कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्ज‍ित 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट/ फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पार‍िवार‍िक आय है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा.

होगी वसूली

सरकार के न‍ियमानुसार यद‍ि राशन कार्ड धारक कार्ड को सरेंडर नहीं करता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर द‍िया जाएगा. साथ ही उस परिवार के ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. इतना ही नहीं ऐसे लोगों से जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी.

यदि आपका राशन कार्ड रद्द हो गया है, तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राज्य में AePDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप पूरे भारत में AePDS राशन कार्ड पोर्टल पर जाकर इसे पुनः सक्रिय कर सकते हैं.

ऐसे करें राशन कार्ड फिर शुरू

सबसे पहले राज्य या केंद्रीय AePDS पोर्टल पर जाएं.
यहां राशन कार्ड सुधार विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें.
राशन कार्ड सुधार पृष्ठ पर जाएं और अपना राशन नंबर खोजने के लिए फॉर्म भरें.
अगर आपके राशन कार्ड की जानकारी में कोई गलती है, जिसके कारण उसे रद्द करना पड़ा, तो उसे सुधारें.
अपडेट के बाद, स्थानीय पीडीएस कार्यालय में जाएं और समीक्षा आवेदन जमा करें.
यदि आपका राशन कार्ड सक्रियण आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपका रद्द किया गया राशन कार्ड पुनः सक्रिय हो जाएगा.

]]>
https://nithalla.com/48921/your-ration-card-will-be-canceled-in-these-4-situations-know-what-are-the-latest-rules/feed/ 0
Ration Card: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, बदल गए नियम https://nithalla.com/48062/ration-card-now-these-people-will-not-get-free-ration-rules-have-changed/ https://nithalla.com/48062/ration-card-now-these-people-will-not-get-free-ration-rules-have-changed/#respond Thu, 21 Apr 2022 07:34:06 +0000 https://indiavirals.com/?p=48062 Ration Card: Now these people will not get free ration, rules have changed:अगर आप भी फ्री राशन कार्ड स्कीम का लाभ ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि राशन लेने के नियमों में सरकार ने बदलाव किया है. नए नियमों के तहत सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों (Eligible) के लिए कई नियम अब बनाए गए हैं. यही नहीं राज्‍य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. आपको बता दें कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्‍न हैं. अब ऐसे लोगों के सरकारी राशन पर कैंची चलने वाली है. प्रमाणिकता के बाद सरकार ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद्द करने वाली है.

नए नियम के मुताबिक़ उन लोगों को राशन नहीं दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं साथ ही उन्हें भी इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा जो लंबें समय से राशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। सरकार की योजना है कि उन लोगों के स्थान पर आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को इस योजना में शामिल किया जायेगा ।

राजस्थान में जो लोग आर्थिक रूप से समर्थ हैं उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार का इरादा इन लोगों से पेनेल्टी वसूलने का भी है। जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं और राशन ले रहे हैं उन्हे 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पेनेलिटी भी देनी होंगी। इसके साथ ही इस योजना में उन परिवारों को भी छांट दिया जाएगा जिन्होंने पिछले 6 महीने से राशन नहीं लिया है। लंबें समय से राशन नहीं लेने वाले लोगों को हटाकर इसमें नए लोगों को शामिल किए जाने की योजना हैं।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अब तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड (ONORC) योजना’ 32 राज्‍यों और यूटी में लागू हो चुकी है. करोड़ों लाभार्थी यानी एनएफएसए (NFSA) के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ ले रही है. प्रति माह करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर भी लाभ ले रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों को चिंहित करा रही है, साथ ही ऐसे लोगों का राशन रोकने वाली है. पंचायत स्तर पर ऐस लोगों का डाटा तैयार करा रहा है.

]]>
https://nithalla.com/48062/ration-card-now-these-people-will-not-get-free-ration-rules-have-changed/feed/ 0