ranveer kapoor – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 04 May 2022 01:53:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 रणबीर कपूर को सबके सामने इस तरह जलील कर चुके हैं संजय दत्त, ‘संजू’ के रिलीज होते ही पछताए https://nithalla.com/48927/sanjay-dutt-has-insulted-ranbir-kapoor-like-this-in-front-of-everyone-regrets-the-release-of-sanju/ https://nithalla.com/48927/sanjay-dutt-has-insulted-ranbir-kapoor-like-this-in-front-of-everyone-regrets-the-release-of-sanju/#respond Wed, 04 May 2022 01:53:22 +0000 https://indiavirals.com/?p=48927 Sanjay Dutt has insulted Ranbir Kapoor like this in front of everyone, regrets the release of ‘Sanju’:बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक में एक्टर रणबीर कपूर ने काम किया था। संजू बाबा सा नजर आने के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने न केवल उनकी तरह फीजिक बनाई थी, बल्कि उनकी स्टाइल और लुक को कॉपी करने में भी बहुत मेहनत की थी, लेकिन उनकी तमाम मेहनत और लगन पर एक बार संजय दत्त ने भरी पार्टी में पानी फेर दिया था। संजय दत्त ने एक बार अपने घर में पार्टी रखी थी और इस पार्टी में ही संजू बाबा ने रणबीर कपूर की बेइज्जती कर डाली थी।

बीते साल संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ कर करीब 586 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ‘संजू’ फिल्म में रणबीर कपूर ने जो परफॉर्मेंस दी उसने सबको हैरान कर दिया था। इस रोल के लिए रणबीर की मेहनत पर्दे पर साफ दिखाई दी थी। जब संजय दत्त ने इस फिल्म को देखा था तो वो खुद हैरान रह गए थे। संजय ने रणबीर की तारीफों के पुल बांध दिए थे, लेकिन एक ऐसा वक्त भी था जब रणबीर, संजय दत्त से मिलना भी पसंद नहीं करते थे।

उन दिनों रणबीर कपूर फिल्म संजू की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, जब ‘संजू’ रिलीज हुई तो दर्शकों ने ना केवल फिल्म को पसंद किया बल्कि यह साल की ज्यादा रुपए कमाने वाली फिल्म भी बन गई। संजू के हिट होने के बाद संजय दत्त ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की थी

फिल्म संजू के बाद संजय दत्त और रणबीर कपूर बहुत अच्छे बन गए थे, लेकिन कभी संजू बाबा रणबीर का उनकी फिल्मों की वजह से अधिकतर ही मजाक बनाया करते थे। साल 2016 में संजय दत्त ने एक पार्टी अपने घर पर रखी थी। इस पार्टी के नामी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार शामिल थे। इस पार्टी में अचानक से संजय दत्त रणबीर की साल 2012 में आई फिल्म बर्फी का मजाक बनाने लगे। पार्टी में डेविड धवन और राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे

संजय दत्त ने इसके बाद रणबीर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। संजय दत्त ने कहा, ‘मैंने तेरी फिल्म ‘बर्फी’ देखी है। अब एक नई फिल्म बनाएंगे उसका नाम लड्डू होगा। लड्डू के बाद इमरती बनाएंगे, फिर जलेबी बनाएंगे और फिर पेड़ा बनाएंगे। संजय दत्त ये सारी बात पर रणबीर की हंसी उड़ाने के लिए कह रहे थे। संजय दत्त ने कहा, ‘मैंने टीवी पर तेरी फिल्में देखी तू किस तरह की फिल्में करता है। पता नहीं आखिर तूझे संजू में क्यों कास्ट किया गया है।’ रणबीर सारी बातें शांति से सुनते रहे।

]]>
https://nithalla.com/48927/sanjay-dutt-has-insulted-ranbir-kapoor-like-this-in-front-of-everyone-regrets-the-release-of-sanju/feed/ 0
‘एनिमल’ के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक, मनाली में कर रहे हैं शूटिंग https://nithalla.com/48460/ranbir-kapoor-and-rashmika-mandannas-first-look-leaked-from-the-sets-of-animal-shooting-in-manali/ https://nithalla.com/48460/ranbir-kapoor-and-rashmika-mandannas-first-look-leaked-from-the-sets-of-animal-shooting-in-manali/#respond Mon, 25 Apr 2022 14:55:06 +0000 https://indiavirals.com/?p=48460 Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna’s first look leaked from the sets of ‘Animal’, shooting in Manali:फिल्म ‘एनिमल’ का कैमरा रोल होने के ठीक एक दिन बाद, सेट से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना  का फर्स्ट लुक लीक हो गया है. मनाली की बिजी सड़क पर को-आर्टिस्ट को एक साथ अपने सीन की शूटिंग के लिए तैयार होते देख एक फैन शॉक्ड हो गया. रणबीर के इस फैन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा कि, “क्या मैंने रणबीर कपूर को देखा?” क्लिप में रणबीर कपूर सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना ने लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है. रणबीर कपूर और उनकी लीडिंग लेडी रश्मिका मंदाना ने संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की आधिकारिक तौर पर शुरुआत कर दी है.

फिल्म के सेट से लीक हुआ दोनों का फर्स्ट लुक

शुक्रवार को, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के निर्माताओं ने बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ क्लैपर बोर्ड की एक तस्वीर पोस्ट करके औपचारिक रूप से शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी. बताया गया है कि ये फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर को पूरी तरह से नए अवतार में पेश करने के लिए तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor✨ (@ranbirkapoor143_)

रश्मिका बनी हैं रणबीर की वाइफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका फिल्म में रणबीर कपूर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. मजेदार बात ये है कि फिल्म में पहले, परिणीति चोपड़ा को यह भूमिका निभानी थी, लेकिन उन्होंने इम्तियाज अली की ‘चमकिला’ साइन करने के बाद उन्होंने इस रोल को प्ले करने से इनकार कर दिया.

जानिए कब रिलीज होगी एनिमल

‘ एनिमल’ (Animal) एक इस क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) कर रहे हैं. फिल्म निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में रणबीर-रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आयेंगे . यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

]]>
https://nithalla.com/48460/ranbir-kapoor-and-rashmika-mandannas-first-look-leaked-from-the-sets-of-animal-shooting-in-manali/feed/ 0
‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने खोला राज, बताया क्यों हुईं थीं बॉलीवुड से दूर https://nithalla.com/45892/rockstar-actress-nargis-fakhri-revealed-the-secret-why-she-was-away-from-bollywood/ https://nithalla.com/45892/rockstar-actress-nargis-fakhri-revealed-the-secret-why-she-was-away-from-bollywood/#respond Mon, 28 Mar 2022 08:12:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=45892 ‘Rockstar’ actress Nargis Fakhri revealed the secret, why she was away from Bollywood:बॉलीवुड वह जगह है जहां कई सालों साल काम करने के बाद भी लोगों को पहचान नहीं मिलती और कई बार एक ही फिल्म से कोई एक्टर स्टार बन जाता है. एक बार हाथ लग जाए तो इस स्टारडम को छोड़कर जाने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती. लेकिन फिल्म ‘रॉकस्टार’ से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अचानक बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. अब सालों बाद उन्होंने अपने इस फैसले की वजह का खुलासा किया है.

दिमाग और शरीर के बीच बैलेंस

नरगिस ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मुझे मेरे दिमाग और शरीर के बीच का बैलेंस बनाना होगा, और तब मैंने इस बात का फैसला किया।’ बता दें कि करीब दो साल बाद नरगिस फाखरी, साउथ फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। नरगिस, पवन कल्याण के साथ तेलुगू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आएंगी। याद दिला दें कि नरगिस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था। इसके बाद वो मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। वहीं नरगिस ने हॉलीवुड फिल्म स्पाई में भी काम किया था। नरगिस आखिरी बार 2020 में ओटीटी फिल्म टोरबाज में दिखी थीं, जिस में उनके साथ संजय दत्त और राहुल देव थे।

रणबीर कपूर से नाम जुड़ने पर क्या कहा था नरगिस ने

नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर थे। ये फिल्म काफी हिट हुई थी। फिल्म के बाद से ही नरगिस और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगीं। नरगिस ने इस बारे में फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था। नरगिस ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि फिल्म खत्म होने के बाद आपका लोगों से संपर्क बनाए रखना संभव है। देखिए, आपके अपने दोस्त भी होते हैं। ऐसा नहीं है कि रणबीर मेरे बचपन के दोस्त थे। हालांकि, जब मैं यहां नई थी, उस वक्त रणबीर ने मुझे यहां एडजस्ट करने में काफी मदद की। इम्तियाज ने भी मेरी हेल्प की। लेकिन अब समय बीत चुका है। वो अपनी जिंदगी में व्यस्त है और मैं अपनी जिंदगी में।’

]]>
https://nithalla.com/45892/rockstar-actress-nargis-fakhri-revealed-the-secret-why-she-was-away-from-bollywood/feed/ 0
कमाल राशिद खान ने रिलीज से पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ को बताया फ्लॉप https://nithalla.com/45592/kamal-rashid-khan-called-brahmastra-a-flop-before-its-release/ https://nithalla.com/45592/kamal-rashid-khan-called-brahmastra-a-flop-before-its-release/#respond Fri, 25 Mar 2022 11:17:29 +0000 https://indiavirals.com/?p=45592 Kamal Rashid Khan called ‘Brahmastra’ a flop before its release:कमाल आर खान उर्फ KRK को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. ट्विटर पर केआरके अपने ट्वीट्स और सोच को लेकर काफी बदनाम हैं. केआरके हमेशा ही बॉलीवुड के अंदर नुक्स निकालते हैं. साथ ही उन्होंने फिल्मों के रिव्यू कर खुद को फिल्म क्रिटिक भी घोषित किया हुआ है. केआरके अपनी हरकतों से विवादों में भी फंसते हैं.

 

केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले 9 साल से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बन रही है। कैनेडियन अक्की भाई हर साल 4 फिल्में करते हैं और कम से कम 100 करोड़ चार्ज करते हैं। मतलब अक्की की 9 सालों में 36 फिल्मों रिलीज हुई होंगी, उन्होंने 3,600 करोड़ के लगभग कमाई की है। जबकि रणबीर बिना किसी इनकम के इस बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं।” इस पोस्ट में केआरके ने रणबीर कपूर को बेवकूफ भी बताया।

केआरके ने किया महाभारत के अर्जुन का जिक्र

केआरके ने अपने अगले पोस्ट में महाभारत के अर्जुन का जिक्र करते हुए लिखा, “वॉरियर करण ने महाभारत के वक्त 9 बार ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया था और हर बार फेल हुए थे। इसका ये मतलब हुआ कि ब्रह्मास्त्र एक श्राप है।”

केआरके ने कहा रणबीर ने अपनी लाइफ के 7 साल किए बर्बाद

केआरके ने आगे लिखा, “रणबीर कपूर ने अपने पिछले 7 साल दो फिल्मों में खर्च किए हैं। ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ और अगर यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुईं तो, जो कि यकीनन फेल होने ही वाली हैं, तो इसका मतलब रणबीर ने अपनी लाइफ के 7 साल बर्बाद कर दिए हैं।”

]]>
https://nithalla.com/45592/kamal-rashid-khan-called-brahmastra-a-flop-before-its-release/feed/ 0