Ranbir kapoor – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 03 Nov 2022 21:46:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 जूते चुराई की रस्म में रणबीर कपूर ने दिए सालियों को दिए इतने लाख रु जानकर उड़ जाएंगे होश। https://nithalla.com/36959/in-the-ceremony-of-stealing-shoes-ranbir-kapoor-gave-so-many-lakhs-to-his-daughter-in-law-the-senses-will-be-blown-away/ https://nithalla.com/36959/in-the-ceremony-of-stealing-shoes-ranbir-kapoor-gave-so-many-lakhs-to-his-daughter-in-law-the-senses-will-be-blown-away/#respond Thu, 03 Nov 2022 21:46:04 +0000 https://nithalla.com/?p=36959 आलिया रणबीर की शादी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। 15 अप्रैल को दोनों ने एक चक्कर लगाया और सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया। शादी बेहद प्राइवेट थी। जिसकी वजह से शादी के एक हफ्ते बाद भी अनदेखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। वहीं हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रणबीर अपनी भाभी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उनके हाथ में एक चिट्ठी भी है। जिसमें वह अपनी बहुओं का वादा करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि वे अपनी भाभी के साथ खड़े हैं और साथ ही हाथ में एक कागज लिए हुए हैं जिसमें लिखा है कि ‘मैं, रणबीर आलिया का पति अपनी सालियों को 12 लाख रुपये देने का वादा करता हूं। सोशल मीडिया पर जीजाजी के इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

इस तस्वीर पर फैंस के कमेंट जमकर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, क्या बात है जीजाजी, आप हैरत में हैं. तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, रणबीर ने कैसे मनाया, बहुओं के इतने पैसे में टिप्स बनते हैं, वहीं एक यूजर ने लिखा, मुझे तुम्हारी याद आ रही है, तुम कौन हो, पैसे लो, दो जूते, लेकिन उन्होंने वादा लिया और उन्हें जूते दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

]]>
https://nithalla.com/36959/in-the-ceremony-of-stealing-shoes-ranbir-kapoor-gave-so-many-lakhs-to-his-daughter-in-law-the-senses-will-be-blown-away/feed/ 0
शादी के दो दिन बाद खुला राज, पहले से ही शादीशुदा थे रणबीर कपूर? सामने आई तस्वीरें…. https://nithalla.com/47707/secret-revealed-after-two-days-of-marriage-ranbir-kapoor-was-already-married-the-pictures-surfaced-2/ https://nithalla.com/47707/secret-revealed-after-two-days-of-marriage-ranbir-kapoor-was-already-married-the-pictures-surfaced-2/#respond Sat, 16 Apr 2022 11:19:22 +0000 https://indiavirals.com/?p=47707 Secret revealed after two days of marriage, Ranbir Kapoor was already married? The pictures surfaced….:इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी की चर्चा चारों तरफ हो रहे हैं वही बता दे कि काफी लंबे समय तक यह दोनों एक दूसरे के रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद अब बॉलीवुड के इस कपल ने 14 अप्रैल को शादी भी वहीं इस समय सोशल मीडिया पर हर तरफ नई नवेली इस जोड़ी की ही बातें हो रही हैं और हर कोई इनको शुभकामनाएं देने पर लगा हुआ है!

वही इस बीच अभिनेता सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसको देखकर हर किसी की हंसी आ गई है और अगर पूरे मामले की बात करें तो अभिनेता सुनील ग्रोवर ने रणबीर कपूर के साथ अपनी कुछ यादगार लम्हों को शेयर किया और यह तस्वीर उस दौरान की है जब कपिल शर्मा शो के सुनील ग्रोवर हिस्सा हुआ करते थे!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)

दरअसल वायरल हो रही इस तस्वीर में गुत्थी वाले किरदार में सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं जिसमें से वह 1 मिनट में भी दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अभिनेता रणबीर कपूर और गुत्थी एक दूसरे को निहारते हुए दिख रहे हैं और इसी तरीके से तीसरी तस्वीर भी दोनों साथ में बैठे हुए दिख रहे हैं और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा है कि हम तीन और तस्वीरें जारी कर रहे हैं!

 

वहीं अगर इस एपिसोड के बारे में बात करें तो जब रणबीर कपूर इस शो पर पहुंचे थे तो उसने सुनील ग्रोवर यानी की गुत्थी ने उनकी पत्नी बन कर उनसे घूंघट उठाया था और इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भी एक के बाद एक जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं एक ने तो लिख दिया है कि तुम को भी इनवाइट नहीं किया होगा ex जो हो तुम!

]]>
https://nithalla.com/47707/secret-revealed-after-two-days-of-marriage-ranbir-kapoor-was-already-married-the-pictures-surfaced-2/feed/ 0
पहली बार अपनी शादी की बात पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी… कहा मुझे पागल कुत्ते ने…. https://nithalla.com/46584/ranbir-kapoor-broke-his-silence-on-the-matter-of-his-marriage-for-the-first-time-where-did-i-get-mad-dog/ https://nithalla.com/46584/ranbir-kapoor-broke-his-silence-on-the-matter-of-his-marriage-for-the-first-time-where-did-i-get-mad-dog/#respond Sun, 03 Apr 2022 10:28:04 +0000 https://indiavirals.com/?p=46584 बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की बातों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सूत्रों की माने तो ऐसा पता चला है इसी साल हो सकता है यह दोनों शादी कर ले,जिसे जान फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे।हालांकि, रणबीर की मौसी रीमा जैन ने इस मामले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें ये तो जरूर पता है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।लेकिन ये शादी कब तक होगी इस बात की कोई पता नहीं है। हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोडी है और अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है।

रणवीर ने कहा कि….

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, रणबीर कपूर ने अपनी शादी के सवाल पर कहा,’मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को डेट अनाउंस कर दूं। हां मैं ये जरूर कह सकता हूं कि मैंने और आलिया ने जल्द शादी का इरादा कर लिया है। इसलिए हां, शादी की उम्मीद जल्द है। इस तरह एक्टर ने शादी की डेट के सवाल को बस ‘जल्द’ कहकर टाल दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀ (@aliaabhatt)

पहली बार पर्दे पर दिखने वाले हैं साथ…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि,रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन पर एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखने वाले हैं, इसकी वजह से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आगे आपको बता दें कि,साल 2018 में दोनों ने एक-दूजे को डेट करना शुरू किया था।वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। इन दिनों एक्ट्रेस की एक और फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर जल्द शमशेरा, लव रंजन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

]]>
https://nithalla.com/46584/ranbir-kapoor-broke-his-silence-on-the-matter-of-his-marriage-for-the-first-time-where-did-i-get-mad-dog/feed/ 0