ranbir kapoor nicotine addict since he was 15 – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 08 Apr 2022 13:16:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 रणबीर ने साझा किए अपने निकोटीन,स्मोकिंग,और वर्जिनिटी और माता पिता के बारे में ये बातें…सुन हैरान रह गए फैंस…. https://nithalla.com/46960/ranbir-shared-these-things-about-his-nicotine-smoking-and-virginity-and-parents-fans-were-surprised-to-hear/ https://nithalla.com/46960/ranbir-shared-these-things-about-his-nicotine-smoking-and-virginity-and-parents-fans-were-surprised-to-hear/#respond Fri, 08 Apr 2022 13:16:56 +0000 https://indiavirals.com/?p=46960 बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर वैसे तो ग्लैमरस दुनिया से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इनका सोशल मीडिया से दूर दूर तक कोई भी नाता नहीं है। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया से बचने की कोशिश करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर ने अपनी फिल्मों के प्रमोशन और इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें बोल दी जिसे सुन सभी हैरान रह गए थे। बता दें कि रणवीर ने,निकोटीन ऐडिक्ट होने की बात स्वीकारी तो कभी गर्लफ्रेंड से चीटिंग और फिर कभी पैरंट्स की शादीशुदा लाइफ में उठापटक पर बातें कीं।

रणबीर कपूर ने मीडिया के समाने खोले ये राज….

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो,संजय दत्त की बायॉपिक ‘संजू’ में एक्टर ने अपने फैंस का खूब दिल जीता है। फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की ड्रग्स और अल्कोहल जैसी आदतों को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया और इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने अडिक्शन के बारे में भी बातें जाहिर की है जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह 15 साल के थे तब से उन्हें निकोटीन की आदत है और उसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि चार महीने के लिए उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी और इसके बाद उन्होंने फिर से सिगरेट पीना शुरू कर दिए थे। उन्होंने यह बात भी एक्सेप्ट की थी कि,दिया, जो कि सबसे बुरे अडिक्शन में से एक माना जाता है।

अपना माता पिता के रिश्ते के बारे में बताई ये बात…

सूत्रों की माने तो, जब रणबीर इंडस्ट्री में एंट्री किए थे और उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो उन्होंने साल 2011 में अपने अपने माता-पिता की शादीशुदा लाइफ में होनेवाली प्रॉब्लम को लेकर कुछ बातें कही थीं जिसमे उन्होंने बताया कि,’कई बार दोनों के बीच की लड़ाई काफी बुरी हो जाती थी। मैं स्टेप्स पर बैठ जाता था। लंबे समय तक मेरे पैरंट्स की शादीशुदा लाइफ में बहुत उठापटक रही थी। मैं दोनों के बीच फंस जाता था क्योंकि मैं वहां होता था। मां कोशिश करती रहती थीं कि मैं अफेक्ट न होऊं। उन्होंने इस बारे में खुलकर बातें की जो सही थी, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मैं गुलाबों वाले प्यार के भ्रम के साथ बड़ा नहीं हुआ हूं। मैंने काफी मुश्किल हालात को देखकर जाना है कि एक पुरुष और महिला के बीच का रिश्ता कितना जटिल हो सकता है।’

]]>
https://nithalla.com/46960/ranbir-shared-these-things-about-his-nicotine-smoking-and-virginity-and-parents-fans-were-surprised-to-hear/feed/ 0