pooja beenerjee – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 31 Mar 2022 18:24:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 35 की उम्र में ‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ ने पहनी बेहद शॉर्ट स्ट्रिप वन पीस ड्रेस https://nithalla.com/46298/at-the-age-of-35-parvati-of-devon-ke-dev-mahadev-wore-a-very-short-strip-one-piece-dress-2/ https://nithalla.com/46298/at-the-age-of-35-parvati-of-devon-ke-dev-mahadev-wore-a-very-short-strip-one-piece-dress-2/#respond Thu, 31 Mar 2022 18:24:19 +0000 https://indiavirals.com/?p=46298 At the age of 35, ‘Parvati’ of ‘Devon Ke Dev Mahadev’ wore a very short strip one piece dress:/धार्मिक टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस शो के हर किरदार ने अपने दमदार ​अभिनय के जरिए दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। शो में ‘पार्वती’ का अहम किदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। पूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन पूजा अपनी लेटेस्ट बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज से फैंस को सरप्राइज करती ​नजर आ रही हैं। पर्दे पर सिपंल रोल प्ले करने वाली पूजा का कई बार बोल्ड अवतार फैंस को हैरान करता है।

खुले बालों में बेहद हसीन लग रही हैं पूजा

पूजा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया है. यहां उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है. पोस्ट शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा है ‘Happpy Thursday’. बेशक पूजा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हो, लेकिन उनकी बोल्डनेस किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है. फैंस उनके इस अंदाज पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं. पूजा का यह अंदाज उनके चाहने वालों को मदहोश कर रहे हैं. वाकई इस फोटोशूट के दौरान उनकी अदाएं कमाल की हैं.

 

फैंस पूजा की अदाकारी के साथ ही उनकी ख़ूबसूरती के भी दीवाने हैं. आज टीवी की दुनिया में पूजा एक अच्छे खास मुकाम पर है हालांकि इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और उनकी काम के प्रति लगन रही है. आपको यह जानकार झटका लग सकता है कि महज 15 साल की छोटी से उम्र में पूजा बनर्जी अपने घर से भाग गई थी.

पति से दो बार की शादी…

पूजा बनर्जी अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने एक नहीं दो बार शादी की है और वो भी एक ही शख़्स से. उनके पति का नाम कुणाल वर्मा है. दोनों ने पहले साल 2020 में शादी की थी और फिर दोनों साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे.

]]>
https://nithalla.com/46298/at-the-age-of-35-parvati-of-devon-ke-dev-mahadev-wore-a-very-short-strip-one-piece-dress-2/feed/ 0
35 की उम्र में ‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ ने पहनी बेहद शॉर्ट स्ट्रिप वन पीस ड्रेस https://nithalla.com/45134/at-the-age-of-35-parvati-of-devon-ke-dev-mahadev-wore-a-very-short-strip-one-piece-dress/ https://nithalla.com/45134/at-the-age-of-35-parvati-of-devon-ke-dev-mahadev-wore-a-very-short-strip-one-piece-dress/#respond Mon, 21 Mar 2022 02:27:31 +0000 https://indiavirals.com/?p=45134 At the age of 35, ‘Parvati’ of ‘Devon Ke Dev Mahadev’ wore a very short strip one piece dress:धार्मिक टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस शो के हर किरदार ने अपने दमदार ​अभिनय के जरिए दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। शो में ‘पार्वती’ का अहम किदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। पूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन पूजा अपनी लेटेस्ट बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज से फैंस को सरप्राइज करती ​नजर आ रही हैं। पर्दे पर सिपंल रोल प्ले करने वाली पूजा का कई बार बोल्ड अवतार फैंस को हैरान करता है।

खुले बालों में बेहद हसीन लग रही हैं पूजा

पूजा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया है. यहां उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है. पोस्ट शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा है ‘Happpy Thursday’. बेशक पूजा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हो, लेकिन उनकी बोल्डनेस किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है. फैंस उनके इस अंदाज पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CaXHSpaImLW/

 

वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं. पूजा का यह अंदाज उनके चाहने वालों को मदहोश कर रहे हैं. वाकई इस फोटोशूट के दौरान उनकी अदाएं कमाल की हैं.

फैंस पूजा की अदाकारी के साथ ही उनकी ख़ूबसूरती के भी दीवाने हैं. आज टीवी की दुनिया में पूजा एक अच्छे खास मुकाम पर है हालांकि इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और उनकी काम के प्रति लगन रही है. आपको यह जानकार झटका लग सकता है कि महज 15 साल की छोटी से उम्र में पूजा बनर्जी अपने घर से भाग गई थी.

पति से दो बार की शादी…

पूजा बनर्जी अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने एक नहीं दो बार शादी की है और वो भी एक ही शख़्स से. उनके पति का नाम कुणाल वर्मा है. दोनों ने पहले साल 2020 में शादी की थी और फिर दोनों साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे.

]]>
https://nithalla.com/45134/at-the-age-of-35-parvati-of-devon-ke-dev-mahadev-wore-a-very-short-strip-one-piece-dress/feed/ 0
पूजा बनर्जी ने दिया बेटी को जन्म, एक्ट्रेस के भाई ने दी जानकारी https://nithalla.com/44304/pooja-banerjee-gave-birth-to-daughter-actresss-brother-gave-information/ https://nithalla.com/44304/pooja-banerjee-gave-birth-to-daughter-actresss-brother-gave-information/#respond Sun, 13 Mar 2022 02:15:02 +0000 https://indiavirals.com/?p=44304 Pooja Banerjee gave birth to daughter, actress’s brother gave information:टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा बनर्जी से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि, पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल माता-पिता बन गए हैं। पूजा बनर्जी के घर प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है। पूजा के भाई ने इसकी जानकारी दी है!

पूजा के भाई ने दी जानकारी:

पूजा बनर्जी के भाई नील बनर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “पूजा ने बेटी को जन्म दिया है। साथ ही बताया कि, एक्ट्रेस और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। एक्ट्रेस ने भाई ने इंटरव्यू में बताया कि, “हम अभी नागपुर में हैं और हम अपने परिवार में आए इस नन्हें मेहमान को लेकर बेहद रोमांचित हैं। हमारे परिवार में हर कोई जश्न मनाने के मूड में है। बच्ची के पिता और दादी अस्पताल में पूजा की देखभाल के लिए मौजूद हैं। हम भी बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते और जल्द ही उससे मिलने जाएंगे।”

बता दें कि, पूजा बनर्जी ने साल 2017 में 28 फरवरी को अंलपियन स्विमर संदीप सेजवाल के साथ शादी की थी। पूजा और संदीप पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। पूजा बनर्जी ने पिछले साल नवंबर में खुलासा किया था कि, उन्हें शो ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था। उन्होंने बताया कि, शो की टीम ने हमेशा उन्हें बहुत सपोर्ट किया है।

 

हाल ही में कुछ दिनों पहले पूजा बनर्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए अपने प्रेग्नेंसी शेड्यूल का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि, “मैं सुबह 6:30 बजे उठती और टहलने जाती थी। मैंने हैल्दी डाइट लिया है। मैं पूरे दिन इस बात का खास ख्याल रखती थी कि मैं जो भी खाऊं वो मेरे लिए हैल्दी हो। इस दौरान मुझे पिज्जा, वड़ापाव और सेवपूरी खाने का काफी मन करता था। मैं अपना दिन एक अस्वस्थ डिश खाए बिना पूरा नहीं कर पाती थी। पहले तो मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में ज्यादा चीजें समझ नहीं आती थीं, लेकिन बाद में मैंने अपने बच्चे को ध्यान में रखकर सारी चीजें अच्छे से कीं।”

वहीं अगर अभिनेत्री पूजा बनर्जी के वर्क फ्रंट की बात करे, तो पूजा ज़ी टीवी का चर्चित सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में अभि और प्रज्ञा की बेटी (रिया) का किरदार में नजर आ रहीं थीं। पूजा ने पिछले महीने में ही शो को अलविदा कह दिया। मां बनने के कारण उन्होंने ये फैसला दिया। सेट पर शो की टीम ने पूजा के लिए एक सरप्राइज फेयरवेल पार्टी दी गई थी। पूजा बनर्जी ने ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा ‘कसौटी जिंदगी की 2’, ‘दिल ही तो है’ जैसे कई सीरियलों में नजर आ चुकी हैं।

]]>
https://nithalla.com/44304/pooja-banerjee-gave-birth-to-daughter-actresss-brother-gave-information/feed/ 0