PM Narendra Modi – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 05 Oct 2022 13:36:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 भारतीय PM नरेंद्र मोदी ने बीच बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से क्यों कहा, जाइए कागजात खोज लाओ https://nithalla.com/2969/why-did-pm-narendra-modi-tell-us-president-joe-biden-in-the-middle-meeting-go-find-the-papers/ https://nithalla.com/2969/why-did-pm-narendra-modi-tell-us-president-joe-biden-in-the-middle-meeting-go-find-the-papers/#respond Wed, 05 Oct 2022 13:36:30 +0000 https://nithalla.com/?p=2969 PM Narendra Modi US President Joe Biden: व्हाइट हाउस (White House, America) में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच पहली मुलाकात (PM Narendra Modi US President Joe Biden Meeting) बहुत हंसी के साथ हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गर्म जोशी से बधाई दी। जहां बिडेन ने कहा कि वह मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करके खुश हैं, वहीं मोदी ने गर्म जोशी से स्वागत के लिए बिडेन को धन्यवाद दिया। इस दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ।

दरअसल जब दोनों नेता मीडिया के सामने बात कर रहे थे तो बाइडेन ऑफ-स्क्रिप्ट गए। इस बीच, उन्होंने मोदी को अपनी 2006 की मुंबई यात्रा और वहां की मीडिया से हुई बातचीत के बारे में बताना शुरू किया। मोदी ने भी अपनी बात पर दमखम दिखाया। इसके बाद शुरू हुआ हंसी का दौर काफी देर तक चला।

बाइडेन ने किया भारत के पुराने दौरे का जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मोदी से बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति के तौर पर अपनी मुंबई यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जब मैं मुंबई में था, तब मैं चैंबर के अध्यक्ष से मिला था। वहां भारतीय प्रेस ने मुझसे पूछा था कि क्या मेरे कुछ अपने रिश्तेदार भारत में हैं? तब मैंने कहा कि मुझे मालूम नहीं, लेकिन 1972 में मैं जब 29 साल का था, उस समय में मुझे मुंबई से किसी व्यक्ति ने चिट्ठी भेजी थी। उसमें कहा गया था कि उनका भी आखिरी नाम बाइडन है। बाद में उनसे बात हो नहीं पाई। अगले दिन भारतीय प्रेस ने मुझे बताया कि यहां पर पांच लोग हैं, जिनका आखिरी नाम बाइडन है।”

वही, अमेरिकी राष्ट्रपति यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि बाद में मुझे पता चला कि ईस्ट इंडियन टी कंपनी में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडन थे। उन्होंने भारत में रुककर भारत की ही एक महिला से शादी की थी। मैं उन्हें कभी नहीं ढूंढ पाया। तो इस बैठक का पूरा मकसद यह है कि आप मेरी उन्हें ढूंढने में मदद करें!

पीएम मोदी ने भी दिया जवाब

वही जो बाइडेन के जिक्र पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी कहा, आपने भारत में बाइडन सरनेम के लोगों का जिक्र किया। आपने मेरे साथ भी इस बात का उल्लेख किया था। बाद में मैंने काफी कुछ कागजात खोजने की कोशिश की है। कागजात मैं लेकर भी आया हूं। हो सकता है उनमें आगे का कुछ निकल आए। कुछ आपके काम आए। दोनों नेताओ की बातचीत में काफी मजाक हुआ!

]]>
https://nithalla.com/2969/why-did-pm-narendra-modi-tell-us-president-joe-biden-in-the-middle-meeting-go-find-the-papers/feed/ 0
PM Modi Salary Net Worth: सालभर में 22 लाख रुपये बढ़ी PM मोदी की संपत्ति, जानिए कितने संपति के मालिक है PM मोदी https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/ https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/#respond Sat, 25 Sep 2021 11:20:15 +0000 https://nithalla.com/?p=2985 PM Modi Salary Net Worth: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आए कितनी होती हैं बैंक खाते में कितने रुपए जमा किए गए हुए हैं और कुल उनका नेटवर्थ कितना है! इस बारे में जानकारी पाना हर किसी के लिए बेहद ही दिलचस्प होगा! अधिकांश भारतीयों की तरह वह भी अपने पैसे बचत खातों और बैंकों के साथ सावधि जमा के जरिए बचाते हैं! भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा संपत्ति और देनदारियों की नवीनतम घोषणा में इस बात की जानकारी दी गई है ऐसे में चली आज आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी की आय में कितनी ज्यादा वृद्धि हुई है! PM Modi Salary Net Worth

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति 3.07 करोड रुपए हैं जो कि पिछले साल के 2.85 करोड़ थी! यानी कि उनकी कुल संपत्ति में इस साल ₹22 लाख की वृद्धि हुई है वहीं प्रधानमंत्री मोदी का शेयर बाजार के अंदर निवेश कोई नहीं है उनका निवेश राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र 8.9 लाख रुपए का है तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी की जीवन बीमा पॉलिसी ने डेढ़ लाख रुपए की है! L&t इन्फ्राट्रक्चर बॉन्ड ₹20000 है जिससे उन्होंने साल 2012 में खरीदा था!

इस कारण से संपत्ति में वृद्धि

धन में वृद्धि मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनके सावधि जमा के कारण हुई है। पीएम द्वारा दायर स्व-घोषणा के अनुसार, सावधि जमा राशि 31 मार्च, 2021 को 1.86 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल यह 1.6 करोड़ रुपये थी।

पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है

पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है. उनके पास 1.48 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां हैं। 31 मार्च, 2021 को उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये और हाथ में 36,000 रुपये है जो पिछले साल की तुलना में कम है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से कोई संपत्ति नहीं खरीदी

2014 में पीएम बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है। 2002 में खरीदी गई उनकी एकमात्र आवासीय संपत्ति का मूल्य 1.1 करोड़ रुपये है। यह एक संयुक्त संपत्ति है और इसमें पीएम का केवल एक-चौथाई हिस्सा है। यानी कुल 14,125 वर्ग फुट की संपत्ति में से मोदी का हिस्सा 3,531 वर्ग फुट से थोड़ा ज्यादा है.

]]>
https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/feed/ 0