pm modi – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 16 Oct 2022 08:55:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Partition Horrors Remembrance Day: पीएम मोदी ने लिया फैसला, अब 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस https://nithalla.com/1353/partition-horrors-remembrance-day-14-august/ https://nithalla.com/1353/partition-horrors-remembrance-day-14-august/#respond Sun, 16 Oct 2022 08:55:36 +0000 https://nithalla.com/?p=1353 Partition Horrors Remembrance Day: भारत अपना इस साल 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ा एलान किया है. पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को याद किया और कहा कि इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के तौर पर मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा है कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day 14 August) के तौर मनाने का फैसला लिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वि्टर के जरिए लिखा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफ रत और हिं सा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जा न तक गंवा नी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलि दान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।”

यही नहीं बल्कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।”

]]>
https://nithalla.com/1353/partition-horrors-remembrance-day-14-august/feed/ 0
Subramanian Swamy join Congress: सुब्रमण्यम स्वामी ने जॉइन की कांग्रेस? BJP नेता का ट्वीट https://nithalla.com/2959/bjp-leader-claims-subramanian-swamy-join-congress/ https://nithalla.com/2959/bjp-leader-claims-subramanian-swamy-join-congress/#respond Sat, 08 Oct 2022 12:07:18 +0000 https://nithalla.com/?p=2959 Subramanian Swamy join Congress: भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian swamy) हमेशा ही मोदी सरकार की नीतियों के ऊपर सुन लिया उठाते रहे! हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए उन्होंने कमला हैरिस से मुलाकात की और उनको भारत आने के लिए इनविटेशन भी दिया था! जिसके चलते भी सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी (Subramanian swamy PM Modi news) पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर वह नहीं आई तो!

सुब्रमण्यम स्वामी ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी? | Subramanian Swamy join Congress

ऐसी कई सारे वाकय किए हैं जब सुब्रमण्यम स्वामी मोदी या फिर मोदी सरकार (Subramanian swamy modi sarkar) की नीतियों पर उंगली उठाते ही रहते हैं, कोई ना कोई तंज कसते ही रहते हैं! लेकिन इस बार तो वह खुद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गए हैं वह भी अपनी ही वजह से! दरअसल दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने ऑफीशियली कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन (Subramanian Swamy join Congress) कर लिया है?

अब सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा –

तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर सुब्रमण्यम स्वामी के मजे ले रहे हैं! ऐसे में एक यूजर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी भी उनको कोई अहमियत नहीं देती है! वही रितेश पांडे का कहना है कि अगर स्वामी जी यहां पर है तो यह सोनिया जी के अगेंस्ट जो बोलते हैं वह क्या है, जुमला! वहीं एक अन्य ने कहा कि सब मिले हुए हैं!

]]>
https://nithalla.com/2959/bjp-leader-claims-subramanian-swamy-join-congress/feed/ 0
भारतीय PM नरेंद्र मोदी ने बीच बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से क्यों कहा, जाइए कागजात खोज लाओ https://nithalla.com/2969/why-did-pm-narendra-modi-tell-us-president-joe-biden-in-the-middle-meeting-go-find-the-papers/ https://nithalla.com/2969/why-did-pm-narendra-modi-tell-us-president-joe-biden-in-the-middle-meeting-go-find-the-papers/#respond Wed, 05 Oct 2022 13:36:30 +0000 https://nithalla.com/?p=2969 PM Narendra Modi US President Joe Biden: व्हाइट हाउस (White House, America) में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच पहली मुलाकात (PM Narendra Modi US President Joe Biden Meeting) बहुत हंसी के साथ हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गर्म जोशी से बधाई दी। जहां बिडेन ने कहा कि वह मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करके खुश हैं, वहीं मोदी ने गर्म जोशी से स्वागत के लिए बिडेन को धन्यवाद दिया। इस दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ।

दरअसल जब दोनों नेता मीडिया के सामने बात कर रहे थे तो बाइडेन ऑफ-स्क्रिप्ट गए। इस बीच, उन्होंने मोदी को अपनी 2006 की मुंबई यात्रा और वहां की मीडिया से हुई बातचीत के बारे में बताना शुरू किया। मोदी ने भी अपनी बात पर दमखम दिखाया। इसके बाद शुरू हुआ हंसी का दौर काफी देर तक चला।

बाइडेन ने किया भारत के पुराने दौरे का जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मोदी से बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति के तौर पर अपनी मुंबई यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जब मैं मुंबई में था, तब मैं चैंबर के अध्यक्ष से मिला था। वहां भारतीय प्रेस ने मुझसे पूछा था कि क्या मेरे कुछ अपने रिश्तेदार भारत में हैं? तब मैंने कहा कि मुझे मालूम नहीं, लेकिन 1972 में मैं जब 29 साल का था, उस समय में मुझे मुंबई से किसी व्यक्ति ने चिट्ठी भेजी थी। उसमें कहा गया था कि उनका भी आखिरी नाम बाइडन है। बाद में उनसे बात हो नहीं पाई। अगले दिन भारतीय प्रेस ने मुझे बताया कि यहां पर पांच लोग हैं, जिनका आखिरी नाम बाइडन है।”

वही, अमेरिकी राष्ट्रपति यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि बाद में मुझे पता चला कि ईस्ट इंडियन टी कंपनी में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडन थे। उन्होंने भारत में रुककर भारत की ही एक महिला से शादी की थी। मैं उन्हें कभी नहीं ढूंढ पाया। तो इस बैठक का पूरा मकसद यह है कि आप मेरी उन्हें ढूंढने में मदद करें!

पीएम मोदी ने भी दिया जवाब

वही जो बाइडेन के जिक्र पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी कहा, आपने भारत में बाइडन सरनेम के लोगों का जिक्र किया। आपने मेरे साथ भी इस बात का उल्लेख किया था। बाद में मैंने काफी कुछ कागजात खोजने की कोशिश की है। कागजात मैं लेकर भी आया हूं। हो सकता है उनमें आगे का कुछ निकल आए। कुछ आपके काम आए। दोनों नेताओ की बातचीत में काफी मजाक हुआ!

]]>
https://nithalla.com/2969/why-did-pm-narendra-modi-tell-us-president-joe-biden-in-the-middle-meeting-go-find-the-papers/feed/ 0
वरुण गांधी ने अपने टि्वटर बायो से हटाया बीजेपी, तो क्या यह है पार्टी छोड़ने के संकेत हैं? https://nithalla.com/3342/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-so-is-this-a-sign-of-leaving-the-party/ https://nithalla.com/3342/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-so-is-this-a-sign-of-leaving-the-party/#respond Tue, 27 Sep 2022 13:35:44 +0000 https://nithalla.com/?p=3342 देश में एक तरफ तो लखीमपुर खीरी सुर्खियों में बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर वरुण गांधी भी सुर्खियों में आ गए! इससे पहले आपको बता दें कि वरुण गांधी ने हाल ही में किसानों को लेकर बयान दिया था जिसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा था तो जब से अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या वरुण गांधी पार्टी को छोड़ सकते हैं?

यह अटकलें इसलिए लगाई जा रही थी क्योंकि वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के ही दिग्गज नेताओं में से एक है और वह अपनी ही सरकार के ऊपर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब इस खबर को तूल और ज्यादा मिल गया है! क्योंकि खबर ऐसी सामने आ रही हैं जिसको जानने के बाद हर कोई यही सोचेगा कि क्या वरुण गांधी का बीजेपी से मोह भंग हो चुका है?

दरअसल, टाइम्स नाउ नवभारत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने टि्वटर बायो से बीजेपी को हटा दिया! साथ ही उन्होंने उनके ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसके अंदर उन्होंने अपनी बायो से भारतीय जनता पार्टी को हटाया है! तो एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या वरुण गांधी बीजेपी से नाराज हैं या बीजेपी को छोड़ रहे हैं?

https://twitter.com/TNNavbharat/status/1444931787948388358

]]>
https://nithalla.com/3342/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-so-is-this-a-sign-of-leaving-the-party/feed/ 0
अब PM मोदी घूमेंगे 12 करोड़ की इस गाड़ी में खासियत जानकर हो जाओगे हैरान | Mercedes-Maybach S650 pm modi new car https://nithalla.com/17620/mercedes-maybach-s650-pm-modi-new-car-now-pm-modi-will-roam-around-you-will-be-surprised-to-know-the-specialty-in-this-car-of-12-crores/ https://nithalla.com/17620/mercedes-maybach-s650-pm-modi-new-car-now-pm-modi-will-roam-around-you-will-be-surprised-to-know-the-specialty-in-this-car-of-12-crores/#respond Tue, 28 Dec 2021 11:08:31 +0000 https://nithalla.com/?p=17620 Mercedes-Maybach S650 PM Modi new car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Mercedes-Maybach S 650 अब बख्तरबंद गाड़ियों से सजे काफिले में चलती दिखाई देगी. पीएम मोदी को हाल ही में हैदराबाद हाउस में पहली बार नई मेबैक 650 में देखा गया था, जब वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने पहुंचे थे। इस गाड़ी को हाल ही में फिर से प्रधानमंत्री के काफिले में देखा गया. Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 लेवल प्रोटेक्शन वाला नवीनतम फेसलिफ़्टेड मॉडल है – जो किसी प्रोडक्शन कार में दी जाने वाली अब तक की सबसे अधिक सुरक्षा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को ₹10.5 करोड़ में लॉन्च किया था और S650 की कीमत ₹12 करोड़ से ज्यादा हो सकती है। भारत के प्रधान मंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह (SPG) सुरक्षा आवश्यकताओं की पहचान करता है और यह निर्धारित करता है कि वे जिस व्यक्ति की रक्षा कर रहे हैं उसे एक नए वाहन की आवश्यकता है या नहीं।

Mercedes-Maybach S650 Guard 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन द्वारा संचालित है जो 516bhp और लगभग 900Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। S650 गार्ड बॉडी और खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना कर सकती हैं। इसे ध माका प्रूफ व्हीकल (ERV) रेटिंग मिली है। ई-कार में सवार लोग 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलो के टीएनटी वि स्फोट से भी सुरक्षित हैं। खिड़की का इंटीरियर पॉली कार्बोनेट के साथ लेपित है। कार के निचले हिस्से को किसी भी तरह के विस्फोट से बचाने के लिए भारी बख्तरबंद है। गैस हम ले की स्थिति में केबिन में अलग से हवा की आपूर्ति भी होती है।

Mercedes-Maybach S650 गार्ड का ईंधन टैंक एक विशेष सामग्री के साथ लेपित है जो हिट के कारण होने वाले छिद्रों को स्वचालित रूप से सील कर देता है। इसे उसी सामग्री से बनाया गया है जिसका उपयोग बोइंग अपने AH-64 अपाचे टैंक अटैक हेलीकॉप्टरों के लिए करता है। कार विशेष रन-फ्लैट टायरों पर चलती है जो क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में टायरों को समतल कर देती है।

कार में सीट मसाजर के साथ एक शानदार इंटीरियर है। कार में लेगरूम बढ़ाने की सुविधा है। इसके लिए पीछे की सीटों में बदलाव किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी ने बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो में यात्रा की। 2014 में प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज हाई-सिक्योरिटी एडिशन का इस्तेमाल किया।

]]>
https://nithalla.com/17620/mercedes-maybach-s650-pm-modi-new-car-now-pm-modi-will-roam-around-you-will-be-surprised-to-know-the-specialty-in-this-car-of-12-crores/feed/ 0
राजनीति में आज PM मोदी को पूरे 20 साल हो गए इसकी जानकारी सुधीर चौधरी ने दी और बधाई, तो लोग बोले- आ गया झूठा https://nithalla.com/3480/journalist-sudhir-chaudhary-congratulated-pm-modi-on-completing-20-years-in-politics-today/ https://nithalla.com/3480/journalist-sudhir-chaudhary-congratulated-pm-modi-on-completing-20-years-in-politics-today/#respond Thu, 07 Oct 2021 08:08:22 +0000 https://nithalla.com/?p=3480 Journalist Sudhir Chaudhary congratulated PM Modi on completing 20 years in politics today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं! जब वह मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब भी लोकप्रिय थे और जब आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं तो भी आज उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में देखी जा रही है! हालांकि उनको राजनीति में 20 साल पूरे हो चुके हैं और ऐसे शुभ अवसर पर पत्रकार सुधीर चौधरी (Journalist Sudhir Chaudhary) ने उनको शुभकामनाएं भी दी है!

ऐसे में जी न्यूज (ZEE NEWS) के पत्रकार सुधीर चौधरी (Journalist Sudhir Chaudhary) ने लिखा है कि लोकसेवा एक आह्वान है जो अटूट प्रतिबद्धता और निरंतरता की मांग करता है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रमुख के रूप में अपने 20 सालों के साथ इसका एक उदाहरण दिया है! मैंने गुजरात से दिल्ली तक की उनकी शानदार यात्रा को ट्रैक किया है मैं उन्हें सेवा समर्पण के 20 साल के लिए बधाई देता हूं!

हालांकि जो पत्रकार सुधीर चौधरी (Journalist Sudhir Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 सालों की यात्रा पर बधाई दी है तो ऐसे में कुछ लोगों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है जिसके चलते उन्होंने सुधीर चौधरी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है! ऐसे में विक्रम नाम के यूजर ने लिखा है कि तिहारी को आज बख्शीश में बड़ा पैक पेडिग्री मिलेगी!

वहीं एक अन्य यूजर ने तो पत्रकार सुधीर चौधरी पर सवाल भी खड़ा कर दिया है कि जब आप तिहाड़ जेल में थे तब आप उन पर कैसे नजर रख रहे थे?

https://twitter.com/sanjoyr03/status/1446010339716329475

]]>
https://nithalla.com/3480/journalist-sudhir-chaudhary-congratulated-pm-modi-on-completing-20-years-in-politics-today/feed/ 0
PM Modi Salary Net Worth: सालभर में 22 लाख रुपये बढ़ी PM मोदी की संपत्ति, जानिए कितने संपति के मालिक है PM मोदी https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/ https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/#respond Sat, 25 Sep 2021 11:20:15 +0000 https://nithalla.com/?p=2985 PM Modi Salary Net Worth: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आए कितनी होती हैं बैंक खाते में कितने रुपए जमा किए गए हुए हैं और कुल उनका नेटवर्थ कितना है! इस बारे में जानकारी पाना हर किसी के लिए बेहद ही दिलचस्प होगा! अधिकांश भारतीयों की तरह वह भी अपने पैसे बचत खातों और बैंकों के साथ सावधि जमा के जरिए बचाते हैं! भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा संपत्ति और देनदारियों की नवीनतम घोषणा में इस बात की जानकारी दी गई है ऐसे में चली आज आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी की आय में कितनी ज्यादा वृद्धि हुई है! PM Modi Salary Net Worth

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति 3.07 करोड रुपए हैं जो कि पिछले साल के 2.85 करोड़ थी! यानी कि उनकी कुल संपत्ति में इस साल ₹22 लाख की वृद्धि हुई है वहीं प्रधानमंत्री मोदी का शेयर बाजार के अंदर निवेश कोई नहीं है उनका निवेश राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र 8.9 लाख रुपए का है तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी की जीवन बीमा पॉलिसी ने डेढ़ लाख रुपए की है! L&t इन्फ्राट्रक्चर बॉन्ड ₹20000 है जिससे उन्होंने साल 2012 में खरीदा था!

इस कारण से संपत्ति में वृद्धि

धन में वृद्धि मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनके सावधि जमा के कारण हुई है। पीएम द्वारा दायर स्व-घोषणा के अनुसार, सावधि जमा राशि 31 मार्च, 2021 को 1.86 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल यह 1.6 करोड़ रुपये थी।

पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है

पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है. उनके पास 1.48 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां हैं। 31 मार्च, 2021 को उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये और हाथ में 36,000 रुपये है जो पिछले साल की तुलना में कम है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से कोई संपत्ति नहीं खरीदी

2014 में पीएम बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है। 2002 में खरीदी गई उनकी एकमात्र आवासीय संपत्ति का मूल्य 1.1 करोड़ रुपये है। यह एक संयुक्त संपत्ति है और इसमें पीएम का केवल एक-चौथाई हिस्सा है। यानी कुल 14,125 वर्ग फुट की संपत्ति में से मोदी का हिस्सा 3,531 वर्ग फुट से थोड़ा ज्यादा है.

]]>
https://nithalla.com/2985/pm-modi-salary-net-worth-assets-increased-by-rs-22-lakh-in-a-year/feed/ 0
गुजरात के नए CM पद की शपथ लेने से पहले ही भूपेन्द्र पटेल का राहुल गाँधी को लेकर एक ट्वीट हुआ वायरल https://nithalla.com/2431/bhupendra-patels-tweet-about-rahul-gandhi-went-viral-even-before-taking-oath-as-the-new-cm-of-gujarat/ https://nithalla.com/2431/bhupendra-patels-tweet-about-rahul-gandhi-went-viral-even-before-taking-oath-as-the-new-cm-of-gujarat/#respond Mon, 13 Sep 2021 06:35:51 +0000 https://nithalla.com/?p=2431 Bhupendra Patel’s tweet about Rahul Gandhi: गुजरात में हाल ही में बड़ा उलटफेर देखा गया गुजरात के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अभी गुजरात में सभी दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए भूपेंद्र पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री (Gujarat Next CM) घोषित कर दिया उन्हीं दावेदारों में शामिल गुजरात के डिप्टी सीएम ने खुद को कमान दिए जाने को लेकर सोमवार को इस मामले प्रतिक्रिया भी दी है!

नितिन पटेल ने कहा है कि वह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री (Bhupendra Patel Gujarat CM) बनाए जाने से नाराज नहीं है उन्होंने यह भी कहा है कि 18 साल की आयु से ही बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे वह पार्टी की सेवा करते रहेंगे!

वही इस बीच भूपेंद्र पटेल को बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पिछला बयान वायरल हो रहा है जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा था! दरअसल इस दौरान भूपेंद्र पटेल का कहना था कि धर्म बदल आ जाती बदली बदल दिया है गोत्र दादा दवे जमीन में पंडित हो गए पौत्र।

वहीं मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को अभी तक 1100 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है और लगभग 6000 से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं! इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की संख्या भी काफी अधिक है और लोग अब राहुल गांधी के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं!

]]>
https://nithalla.com/2431/bhupendra-patels-tweet-about-rahul-gandhi-went-viral-even-before-taking-oath-as-the-new-cm-of-gujarat/feed/ 0
रूस ने भारत को लेकर जारी किया बड़ा बयान https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/ https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/#respond Thu, 09 Sep 2021 06:57:15 +0000 https://nithalla.com/?p=2267 Russia On India: भारत और रूस की मित्रता किसी से भी छुपी हुई नहीं है लेकिन इन दोनों के संबंधों में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन एक बात तो साफ है कि दोनों देशों के बीच जैसी मित्रता है वह लंबे समय तक चलने वाली है और कहीं ना कहीं इसके कारण बहुत सारे लोग हैं जो खुश भी हैं लेकिन आज इन सब से हटकर एक बात हो रही है कि जिसके बारे में मालूम होना चाहिए! दरअसल, रूस की ओर से आधिकारिक तौर पर भारत को चेताया गया है और भारत को सच में इससे चिंतित होने की भी जरूरत है!

रूस के अधिकारी का बयान

रूस के अंबेसडर टू इंडिया ने एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के अंदर तालिबान द्वारा जाने के बाद से जम्मू कश्मीर और भारत की दिक्कतें बढ़ सकती है और यह एक सच्चाई भी है तालिबान शासित अफगानिस्तान में जो आ तंक फैलाया जा रहा है वह भारत और रूस तक पहुंच सकता है और इसके ही जल्द से जल्द काउंटर प्लान तैयार करने के लिए आवश्यकता है!

वखान कॉरोडोर अहम

यह एक ऐसा कॉरोडोर है कि जो कि अफगानिस्तान को रूस और भारत दोनों ही देशों से जोड़ता है सबसे ज्यादा रिस्क इसी क्षेत्र से आ सकता है यहां से छुपते छुपाते तालिबानी लोग भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं और अंदर की आम जनता को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर सकते हैं!

रूस ने दी दूसरे देशों को सलाह

रूस के राष्ट्रपति ने इस पूरे मामले पर यह कहा है कि अफगानिस्तान से अभी के लिए किसी भी व्यक्ति को अपने देश में प्रवेश ना दिया जाए जो भी बुरे लोग हैं वह भी शरणार्थी का रूप लेकर आपके और हमारे देश में खुश सकते हैं और हमारे देश को मुसीबत में डाल सकते हैं!

]]>
https://nithalla.com/2267/russia-warns-india-not-to-give-refuge-to-afghanistan-refugees/feed/ 0
हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिबंधित की खबर पर महबूबा मुफ्ती का आया बयान, कहा- ये सरकार सब बेच रही है तो इनसे क्या गिला करना? https://nithalla.com/1765/mehbooba-muftis-statement-on-the-news-of-hurriyat-conference-being-banned/ https://nithalla.com/1765/mehbooba-muftis-statement-on-the-news-of-hurriyat-conference-being-banned/#respond Thu, 26 Aug 2021 05:47:25 +0000 https://nithalla.com/?p=1765 Mehbooba Mufti’s statement on the news of Hurriyat Conference being banned: हुरिर्यत कॉन्फ्रेंस के दोनों दलों को मोदी सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किए जाने की संभावना वाली खबर आज आने के बाद से महबूबा मुफ़्ती थोड़ी सी परेशान लग रही है! उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया! वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का महिमामंडन करते हुए कहा कि 70 साल में जो भी बनाया था इस सरकार ने सब बेच दिया!

मिल रही जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत कांफ्रेंस पर मोदी सरकार के द्वारा बैन लगाए जाने के प्रस्ताव को लेकर कहा कि जो पिछले 70 साल में हिंदुस्तान की लीडरशिप मोटे तौर पर कांग्रेस ने पैदा किया था या बनाया था, उन सभी चीजों को तो इस सरकार ने बेच दिया, यह तो सड़कें पूल, पटोल पंप, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पावर प्रोजेक्ट बेच रहे हैं तो इन से गिला क्या करना?

वही महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि आप सभी देखी रहे हैं कि यह सरकार पूरे मुल्क में क्या कर रही हैं कोई स्टूडेंट हो कोई एक्टिविटीज हो या फिर कोई पॉलिटिशन हो, जो भी इनके खिलाफ बात करता है तो उसे जेल में डाल देते हैं ऐसे में हुर्रियत कांफ्रेंस की तो बात ही क्या करना!

वहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में कुछ खामियां हो सकती है लेकिन आपको इस बात से सहमत होना चाहिए कि जम्मू कश्मीर भारत में विलय हुआ था जो नेहरू का भारत था, जहां इंदिरा गांधी का भाईचारा था, जो गांधी का भारत था! वही पीडीपी नेता ने आगे कहा कि यदि जवाहरलाल नेहरू नहीं होते और जिस सेकुलर कल्चर को अब नष्ट किया जा रहा है तो मुझे नहीं लगता कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा बना होता!

वही पीडीपी की मुखिया ने आगे यह भी कहा कि मैंने बैठक में प्रधानमंत्री से कहा कि जिस तरीके से आप जम्मू कश्मीर में ला ठी का इस्तेमाल कर रहे हैं आप लोगों का अप मान कर रहे हैं यदि आप इसी तरीके से चलते रहे तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा!

]]>
https://nithalla.com/1765/mehbooba-muftis-statement-on-the-news-of-hurriyat-conference-being-banned/feed/ 0