paytm share – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 25 Mar 2022 07:46:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 Paytm के शेयर 13% भागे, दिखी 4 महीने की सबसे बड़ी तेजी, जानिए आगे के लिए क्या हो इसमें निवेश रणनीति https://nithalla.com/45579/paytm-shares-ran-up-13-saw-the-biggest-boom-in-4-months-know-the-investment-strategy-in-this-for-the-future/ https://nithalla.com/45579/paytm-shares-ran-up-13-saw-the-biggest-boom-in-4-months-know-the-investment-strategy-in-this-for-the-future/#respond Fri, 25 Mar 2022 07:46:38 +0000 https://indiavirals.com/?p=45579 Paytm shares ran up 13%, saw the biggest boom in 4 months, know the investment strategy in this for the future:One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयर ने आज कई दिनों बाद हरा रंग दिखाया. इंट्राडे में इस शेयर में करीब 13 फीसदी तक का उछाल आया और यह 592 रुपये (Paytm share Price) पर पहुंच गया. एक दिन पहले ही शेयर 521 रुपये के भाव पर आ गया था जो इसके लिए ऑल टाइम लो है. NSE पर यह गुरुवार को 8.98 फीसदी की तेजी के साथ 571.40 रुपये पर बंद हुआ. Paytm के शेयर में 24 नवंबर के बाद से पहली बार इतनी बड़ी तेजी आई है.

पेटीएम शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. बाजार में यह 1955 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. शेयर के लिए 1955 रुपये ही रिकॉर्ड हाई है. लिस्टिंग डे पर पेटीएम का 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था. 23 मार्च, 2022 को शेयर 521 रुपये पर आ गया जो इसका रिकॉर्ड लो है. इस तरह यह अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 76 फीसदी तक की गिरावट देख चुका है.

सफाई का तो असर नहीं?

पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट को देखते हुए स्‍टॉक एक्‍सचेंज बीएसई (BSE) ने पेटीएम इस संबंध में पेटीएम से जवाब मांगा था. Paytm ने 23 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज BSE पर दी गई फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स पूरी तरह से मजबूत है. ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि जिससे वजह से शेयर में गिरावट आई है. कंपनी लिस्टिंग्स से जुड़े नियमों के पालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

पेटीएम ने कहा कि शेयर के प्राइस और वॉल्यूम पर जिस किसी भी जानकारी या कंपनी की ओर से किए जाने वाले एलान का असर हो सकता है, उसकी जानकारी एक्‍सचेंज को देने को प्रतिबद्ध है. फिलहाल कंपनी के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है.

ब्रोकरेज ने घटाया है टारगेट प्राइस

दौलत कैपिटल (Dolat Capital) ने अपने नोट में इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस को 2500 रुपये से 1620 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को नए कस्टमर बनाने से रोकने के चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति पर बहुत कम असर पड़ेगा, लेकिन इससे ग्रोथ कॉन्फिडेंस पर नेगेटिव असर आएगा.

]]>
https://nithalla.com/45579/paytm-shares-ran-up-13-saw-the-biggest-boom-in-4-months-know-the-investment-strategy-in-this-for-the-future/feed/ 0