now will take so many crores of a film – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 09 Nov 2021 17:16:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 साउथ सुपर स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने बढ़ाई अपनी फीस, बॉलीवुड के सितारे को छोड़ा पीछे, अब लेंगी एक फिल्म के इतने करोड़ https://nithalla.com/6005/south-superstar-samantha-ruth-prabhu-increased-her-fees-left-behind-bollywood-stars-now-will-take-so-many-crores-of-a-film/ https://nithalla.com/6005/south-superstar-samantha-ruth-prabhu-increased-her-fees-left-behind-bollywood-stars-now-will-take-so-many-crores-of-a-film/#respond Tue, 09 Nov 2021 17:16:53 +0000 https://nithalla.com/?p=6005 साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा का हाल ही में उनके पति नागाचैतन्य से तलाक हुआ है वही तलाक लेने के कुछ दिन बाद ही अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ छुट्टी पर चली गई थी लेकिन अब एक बार फिर से उनका पूरा फोकस अपने काम और कैरियर पर आ गया है सामंथा अब अपने करियर में एक एक स्टेप करके आगे बढ़ती जा रही है!

इतना ही नहीं बल्कि अपने पति से तलाक लेने के बाद से ही समर्थन को खुद को काफी मजबूती और हिम्मत के साथ वापस खड़ा करते हुए देखा जा सकता है अब अभिनेत्री ने अपने के लिए एक और बड़ा फैसला ले लिया है ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है सामंथा का यह फैसला द फैमिली मैन 2 की सफलता के बाद लिया है!

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार काफी ज्यादा कर ली है और अब वह एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए का चार्ज करती है जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड अभिनेत्री की लिस्ट में गिना जाता है वहीं अभिनेत्री को आखरी बार रोमांटिक ड्रामा फिल्म जानू में शारवानंद के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया था हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी!

वहीं अगर अभिनेत्री की वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने कुछ बाइलिंगुअल फिल्में साइन की है उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर सकती है इसलिए सामंथा ने अपनी आने वाली मेथेलॉजिकल ड्रामा फिल्म शकुंतलम की शूटिंग पूरी कर ली है वही गुनासेखर के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा!

]]>
https://nithalla.com/6005/south-superstar-samantha-ruth-prabhu-increased-her-fees-left-behind-bollywood-stars-now-will-take-so-many-crores-of-a-film/feed/ 0