निरहुआ (Nirahua) के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी जगत (Bhojpuri Industry) की नंबर वन जोड़ी कही जाती है! इन दोनों स्टार्स का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है! अगर हम कहें कि इन दोनों की सफलता के पीछे का राज इनकी जोड़ी है तो वह भी गलत नहीं होगा!
आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत दिखती हैं उनका डांस भी उतना ही शानदार है! एक्ट्रेस की खूबसूरत अदाओं पर फैंस तो प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं! साथ ही उनका डांस देखकर फैंस भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं! कल्पना कीजिए कि फैंस का यह हाल है जब वे आम्रपाली दुबे को पर्दे पर रोमांस करते देखेंगे तो सामने बैठे निरहुआ का क्या होगा!
वायरल हो रहे इस गाने (Bhojpuri Gana) का नाम ‘दिलवा में होला गुदगुदी’ रखा गया है! इस गाने ने खूब धमाल मचाया है! गाने को रिलीज हुए चार साल बीत चुके हैं! इस गाने ने 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है! इस दमदार गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया!
ये भी पढ़े-
अपनी बेटी सारा अली खान की दोस्त से शादी करना चाहते सैफ अली खान? मचा हंगामा
आखिरकार अमीर खान का दो बीबी और उनके बच्चो से अलग होकर झलक उठा दर्द, कहा: में बहुत बड़ा….
जब मलाइका अरोरा के साथ जिम ट्रेनर ने कर दिया ऐसा काम, जिसने भी वीडियो देखा सभी का छुटने लगा पसीना…
]]>https://www.instagram.com/p/CZfNr_xhhjB/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दे कि, आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में निरहुआ भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी संग रोमांस करते दिख रहे हैं, तभी कमरे में आम्रपाली दुबे आ जाती हैं और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेती हैं और इसके साथ ही वीडियो में आम्रपाली निरहुआ पर गुस्सा होने लगती है। वीडियो में एक भोजपुरी गाना भी चल रहा होता है और यह एक फनी रील है, जिसमें तीनों स्टार्स की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/CaHpZvKPVN1/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि, वीडियो में भोजपुरी स्टार निरहुआ, आम्रपाली और नीलम की रोमांटिक केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि कुछ ही घंटों में हजारों लाइक मिल गया और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।उनके फैंस ये वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और इसे अपनी प्रतिक्रिया देते थकते नहीं है और यही वजह है की इनके वीडियो को काफी लाइक्स और कॉमेंट्स मिल रहे है।बता दें कि आम्रपाली दुबे जल्द ही निरहुआ संग अपकमिंग फिल्म ‘आई मिलन की रात’ में नजर आने वाली हैं।भोजपुरी फिल्म ‘आई मिलन की रात’ में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी।
]]>