Neeraj Chopra – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 09 Nov 2022 14:03:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 आपने माँ-बाप के लिए श्रवण कुमार बने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कर दिया ये बड़ा काम https://nithalla.com/2366/neeraj-chopra-today-a-dream-of-life-came-true-when-i-found-my-parents-sitting-on-the-flight-for-the-first-time/ https://nithalla.com/2366/neeraj-chopra-today-a-dream-of-life-came-true-when-i-found-my-parents-sitting-on-the-flight-for-the-first-time/#respond Wed, 09 Nov 2022 14:03:16 +0000 https://nithalla.com/?p=2366 टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का आज एक बड़ा सपना पूरा हो चुका है! नीरज चोपड़ा ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दिए हैं साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि आज उनका एक बड़ा सपना पूरा हो चुका है उन्होंने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां पापा को फ्लाइट पर बिठा पाया सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा!

वही सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के आने के बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया कई जानी-मानी हस्तियां उनकी ट्वीट पर आकर उनको शाबाशी दे रही हैं और उनकी सादगी पर भी फिदा हो गई हैं!

ऐसे में झारखंड के खूंटी से विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी उनके इस ट्वीट पर श्री ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि भारत को आपकी कड़ी मेहनत को उपलब्धियों पर गर्व है आपकी छोटे छोटे सपने आते हैं कि आपका दिल कितना सुंदर और शुद्ध है आपको शुभकामनाएं!

वहीं कांग्रेस के नेता ने भी उनके इस ट्वीट पर जवाब दिया है इमरान प्रतापगढ़ी ने जवाब देते हुए लिखा कि बधाई हो नीरज चोपड़ा भाई इस एहसास को मैंने जिया है आप जैसे बेटे पर तो दुनिया के हर मां बाप को गर्व रहेगा!

]]>
https://nithalla.com/2366/neeraj-chopra-today-a-dream-of-life-came-true-when-i-found-my-parents-sitting-on-the-flight-for-the-first-time/feed/ 0