जी हां नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा (Navjot Singh Sidhu resigns from Congress) दे दिया है और कहा है कि हमेशा ही कांग्रेस में बना रहूंगा! इसके साथ ही सिद्धू ने कहा है कि पंजाब के भविष्य उसकी भलाई के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं करूंगा! यह बताया जा रहा है कि मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर वह नाराज थे!
सिद्धू ने इस्तीफा दिया, कहा कॉंग्रेस में बना रहूंगा। कहा- पंजाब के भविष्य और उसकी भलाई के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं करुंगा। मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर थे नाराज। pic.twitter.com/p0io2oFCcu
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) September 28, 2021
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद पंजाब का नया मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया गया! बताया तो यही जा रहा है कि मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर ही नवजोत सिंह सिद्धू काफी नाराज चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है!
]]>