नरगिस ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मुझे मेरे दिमाग और शरीर के बीच का बैलेंस बनाना होगा, और तब मैंने इस बात का फैसला किया।’ बता दें कि करीब दो साल बाद नरगिस फाखरी, साउथ फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। नरगिस, पवन कल्याण के साथ तेलुगू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आएंगी। याद दिला दें कि नरगिस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था। इसके बाद वो मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। वहीं नरगिस ने हॉलीवुड फिल्म स्पाई में भी काम किया था। नरगिस आखिरी बार 2020 में ओटीटी फिल्म टोरबाज में दिखी थीं, जिस में उनके साथ संजय दत्त और राहुल देव थे।
नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर थे। ये फिल्म काफी हिट हुई थी। फिल्म के बाद से ही नरगिस और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगीं। नरगिस ने इस बारे में फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था। नरगिस ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि फिल्म खत्म होने के बाद आपका लोगों से संपर्क बनाए रखना संभव है। देखिए, आपके अपने दोस्त भी होते हैं। ऐसा नहीं है कि रणबीर मेरे बचपन के दोस्त थे। हालांकि, जब मैं यहां नई थी, उस वक्त रणबीर ने मुझे यहां एडजस्ट करने में काफी मदद की। इम्तियाज ने भी मेरी हेल्प की। लेकिन अब समय बीत चुका है। वो अपनी जिंदगी में व्यस्त है और मैं अपनी जिंदगी में।’
]]>