nargis fakri – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 28 Mar 2022 08:12:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 ‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने खोला राज, बताया क्यों हुईं थीं बॉलीवुड से दूर https://nithalla.com/45892/rockstar-actress-nargis-fakhri-revealed-the-secret-why-she-was-away-from-bollywood/ https://nithalla.com/45892/rockstar-actress-nargis-fakhri-revealed-the-secret-why-she-was-away-from-bollywood/#respond Mon, 28 Mar 2022 08:12:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=45892 ‘Rockstar’ actress Nargis Fakhri revealed the secret, why she was away from Bollywood:बॉलीवुड वह जगह है जहां कई सालों साल काम करने के बाद भी लोगों को पहचान नहीं मिलती और कई बार एक ही फिल्म से कोई एक्टर स्टार बन जाता है. एक बार हाथ लग जाए तो इस स्टारडम को छोड़कर जाने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती. लेकिन फिल्म ‘रॉकस्टार’ से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अचानक बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. अब सालों बाद उन्होंने अपने इस फैसले की वजह का खुलासा किया है.

दिमाग और शरीर के बीच बैलेंस

नरगिस ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मुझे मेरे दिमाग और शरीर के बीच का बैलेंस बनाना होगा, और तब मैंने इस बात का फैसला किया।’ बता दें कि करीब दो साल बाद नरगिस फाखरी, साउथ फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। नरगिस, पवन कल्याण के साथ तेलुगू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आएंगी। याद दिला दें कि नरगिस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था। इसके बाद वो मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। वहीं नरगिस ने हॉलीवुड फिल्म स्पाई में भी काम किया था। नरगिस आखिरी बार 2020 में ओटीटी फिल्म टोरबाज में दिखी थीं, जिस में उनके साथ संजय दत्त और राहुल देव थे।

रणबीर कपूर से नाम जुड़ने पर क्या कहा था नरगिस ने

नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणबीर कपूर थे। ये फिल्म काफी हिट हुई थी। फिल्म के बाद से ही नरगिस और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगीं। नरगिस ने इस बारे में फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था। नरगिस ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि फिल्म खत्म होने के बाद आपका लोगों से संपर्क बनाए रखना संभव है। देखिए, आपके अपने दोस्त भी होते हैं। ऐसा नहीं है कि रणबीर मेरे बचपन के दोस्त थे। हालांकि, जब मैं यहां नई थी, उस वक्त रणबीर ने मुझे यहां एडजस्ट करने में काफी मदद की। इम्तियाज ने भी मेरी हेल्प की। लेकिन अब समय बीत चुका है। वो अपनी जिंदगी में व्यस्त है और मैं अपनी जिंदगी में।’

]]>
https://nithalla.com/45892/rockstar-actress-nargis-fakhri-revealed-the-secret-why-she-was-away-from-bollywood/feed/ 0