Mukesh Ambani is giving Diwali blast – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 27 Oct 2021 09:18:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 मुकेश अंबानी दे रहे है दीवाली धमाका,फ्री में दे रहे है 98 और 349 का रिचार्ज जाने कैसे। https://nithalla.com/4758/reliance-jio-mukesh-ambani-is-giving-diwali-blast-is-giving-free-recharge-of-98-and-349-know-how/ https://nithalla.com/4758/reliance-jio-mukesh-ambani-is-giving-diwali-blast-is-giving-free-recharge-of-98-and-349-know-how/#respond Wed, 27 Oct 2021 09:18:10 +0000 https://nithalla.com/?p=4758 Reliance Jio: त्योहारी सीजन में Reliance Jio ने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। जिससे ग्राहक 98 रुपये और 347 रुपये का मुफ्त रिचार्ज कर सकेंगे। दरअसल Reliance Jio ने JioTatether नाम से एक रेफरल कोड पेश किया है। यह एक विशेष पेशकश है, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

क्या करना होगा?

इसके तहत जियो के मौजूदा ग्राहकों को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को जियो नेटवर्क में पोर्ट करना होगा या नया जियो कनेक्शन लेना होगा। इसके बजाय, Jio ग्राहक और दोस्त दोनों को रिचार्ज वाउचर दिए जाएंगे। साथ ही कंपनी अतिरिक्त डिस्काउंट वाउचर भी दे रही है। यूजर को पहले रेफरल पर 98 रुपये का फ्री रिचार्ज मिलेगा। जबकि 12वीं रेफरल पर 349 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। यह ऑफर 12 अक्टूबर से लागू है।

कैसे लाभ उठाएं?

रेफरल वाउचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को जियो के नए नंबर पर 199 रुपये या 249 रुपये का पहला रिचार्ज करना होगा।

फिर रेफरल कोड शेयर करना होगा। इसके बाद जब नंबर एक्टिवेट हो जाएगा तो आपको FRIEND लिखकर 7977479774 पर WhatsApp करना होगा।

तीन दिन के अंदर रेफर करने वाले का मोबाइल नंबर जमा करना होगा।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाउचर नंबर आएगा, जो My Jio ऐप पर क्लेम कर सकेगा।

इसके अलावा Jio रिचार्ज पैक पर 20 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रहा है। हालांकि, इसके लिए आपको कम से कम 200 रुपये का रिचार्ज करना होगा। यह कैशबैक ऑफर जियो प्रीपेड प्लान के लिए है।

]]>
https://nithalla.com/4758/reliance-jio-mukesh-ambani-is-giving-diwali-blast-is-giving-free-recharge-of-98-and-349-know-how/feed/ 0