Maneka Gandhi on BJP National Executive – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 29 Oct 2022 11:53:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 Maneka Gandhi on BJP National Executive: BJP की National Executive से हटाए जाने पर Maneka Gandhi ने दी प्रतिक्रिया https://nithalla.com/3725/maneka-gandhi-on-bjp-national-executive/ https://nithalla.com/3725/maneka-gandhi-on-bjp-national-executive/#respond Sat, 29 Oct 2022 11:53:17 +0000 https://nithalla.com/?p=3725 Maneka Gandhi on BJP National Executive: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने पर मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है। यूपी के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) ने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्य समिति (BJP National Executive) हर साल बदली जाती है।

कार्यसमिति में परिवर्तन करना पार्टी का अधिकार है। मेनका गांधी ने (Maneka Gandhi on BJP National Executive) कहा, “मैं 25 साल से राष्ट्रीय कार्य समिति में हूं, अगर इसे बदल दिया जाता है तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?” उन्होंने साफ कहा कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, चिंता की कोई बात नहीं है.

7 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का ऐलान किया था. मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी समेत कई नेताओं को इस कार्यसमिति से बाहर रखा गया था. तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति वरुण गांधी कई बार सहानुभूति दिखा चुके हैं।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी कार्यसमिति में शामिल नए सदस्य हैं। कार्यसमिति में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और निर्मला सीतारमण बने हुए हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रहलाद पटेल, सुब्रमण्यम स्वामी, सुरेश प्रभु, वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह, विजय गोयल, विनय कटियार और एसएस अहलूवालिया को भी नई राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह नहीं मिली।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय करती है।

]]>
https://nithalla.com/3725/maneka-gandhi-on-bjp-national-executive/feed/ 0