Malaika Arora will become a mother again after 19 years – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 04 Oct 2022 11:19:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 सलमान खान की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा ने बायफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ खोले अपने बेडरूम का राज…. https://nithalla.com/5314/salman-khans-ex-sister-in-law-malaika-arora-revealed-the-secret-of-her-bedroom-with-boyfriend-arjun-kapoor/ https://nithalla.com/5314/salman-khans-ex-sister-in-law-malaika-arora-revealed-the-secret-of-her-bedroom-with-boyfriend-arjun-kapoor/#respond Tue, 04 Oct 2022 11:19:04 +0000 https://nithalla.com/?p=5314 Salman Khan’s ex-sister-in-law Malaika Arora revealed the secret of her bedroom with boyfriend Arjun Kapoor: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और सलमान खान की एक्स भाभी, उनका एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेडरूम के बारे में कुछ खुलासे कर रखी है! वहीं इस दौरान मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कई सारे ऐसे खुलासे भी किए हैं जिन पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाएगा!

वही इस शो में जब मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि उन्हें कैसे लड़के पसंद है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि उन्हें बियर्ड यानी ढाढी वाले लड़के दादा पसंद आते हैं! मेरे हिसाब से जिन लड़कों का ढाढी होता है उनके पास काफी अच्छी सेंस ऑफ ह्यूमर पाया जाता है!

वही आगे मलाइका अरोड़ा से जब उनके बेडरूम के बारे में पूछा गया कि उन्हें से क्स में कौन सी पोजीशन पसंद है तो इस पर मलाइका अरोड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे ऊपर लेटे रहना काफी पसंद है! वहीं अगर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते की बात की जाए तो यह दोनों सोशल मीडिया पर अपने अफेयर को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं!

इतना ही नहीं कई बार तो इस जोड़ी का काफी मजाक भी बनाया जाता है जिसकी फिकर ना करते मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर सरेआम घूमते और अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं जैसा कि मालूम ही है कि मलाइका अरोड़ा कितनी बिंदास और बेफिक्र अभिनेत्री हैं वह ऐसे सब ट्रॉल्स को इग्नोर करना अच्छे से जानते हैं!

वही फिल्मी दुनिया में दूर रहने के बावजूद भी मलाइका अरोड़ा की इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फ्रेंड है और उनको लाखों लोग भी करते हैं और वह अपनी सोशल मीडिया पर अपने योग और फिटनेस के वीडियो भी शेयर करती रहती है!

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी अभिनेत्री ने बेडरूम सीक्रेट पर अपने थॉट्स से हो जी हां इससे पहले करीना कपूर खान भी ऐसा कर चुकी है!

]]>
https://nithalla.com/5314/salman-khans-ex-sister-in-law-malaika-arora-revealed-the-secret-of-her-bedroom-with-boyfriend-arjun-kapoor/feed/ 0
19 साल बाद फिर मां बनेंगी 47 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा, इस रिएलिटी शो में किया बड़ा खुलासा. https://nithalla.com/4198/malaika-arora-will-become-a-mother-again-after-19-years-at-the-age-of-47-a-big-disclosure-was-made-in-this-reality-show/ https://nithalla.com/4198/malaika-arora-will-become-a-mother-again-after-19-years-at-the-age-of-47-a-big-disclosure-was-made-in-this-reality-show/#respond Wed, 20 Oct 2021 15:43:49 +0000 https://nithalla.com/?p=4198 बॉलीवुड की अभिनेत्री डांसर और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियालिटी शो सुपर डांस चैप्टर 4 में जज के तौर पर नजर आ रही है वहीं मलाइका अरोड़ा 47 वर्ष की है और 19 साल के बेटे अरहान खान की मां भी है लेकिन अब 19 साल बाद मलाइका अरोड़ा एक बेटी की मां बनने की प्लानिंग कर रही है इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक रियलिटी शो के मंच पर किया है!

पिछले हफ्ते ही मलाइका अरोड़ा के कुछ एपिसोड के लिए शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस किया गया था अब इस शो में हिस्सा लेने के लिए लड़कियों को काफी इंप्रेस कर रही है और इसके लिए मलाइका अरोड़ा पहले ही उम्मीद है कि उनकी होगी लेकिन उन्होंने एक कटेस्टेट अंशिका राजपूत को डांस करते हुए बड़ा खुलासा किया!

मलाइका अरोड़ा अंशिका की तारीफ करते हुए खुलासा किया है कि वह एक मां बनने के लिए बहुत ही सीरियस है मलाइका अरोड़ा ने यह भी कहा है कि उन्हें भी एक बेटी ही चाहिए क्योंकि उनके आसपास सभी लड़के हैं वह एक बेटे की मां है लेकिन वह एक बेटी की मां बनना चाहती है जिसके साथ वह अपना मेकअप जूते और कपड़े शेयर कर सके! वही मलाइका का यह भी कहना है कि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हो या फिर मैं बेटी को अडॉप्ट करूं मेरी दिल से यही तमन्ना है!

]]>
https://nithalla.com/4198/malaika-arora-will-become-a-mother-again-after-19-years-at-the-age-of-47-a-big-disclosure-was-made-in-this-reality-show/feed/ 0