Mahindra Electric Car – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 30 Nov 2021 07:46:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 जल्द ही लांच करने जा रही Mahindra अपनी New Electric Car, tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai से कड़ी होगी टक्कर https://nithalla.com/8015/mahindra-going-to-launch-soon-its-new-electric-car-ata-nexon-ev-mg-zs-ev-and-hyundai-will-be-competing-with/ https://nithalla.com/8015/mahindra-going-to-launch-soon-its-new-electric-car-ata-nexon-ev-mg-zs-ev-and-hyundai-will-be-competing-with/#respond Tue, 30 Nov 2021 07:46:21 +0000 https://nithalla.com/?p=8015 Mahindra New Electric Car: आज के आधुनिक युग में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की डिमांड बढ़ती ही जा रही है और इसी को देखते हुए अब तमाम कंपनियां अपनी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने पर लगी हुई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनकी कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन की आदत हो जाए! ऐसे में अब देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भी बहुत जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (Mahindra New Electric Car) पेश करने वाले हैं!

दरअसल खबर तो यह आ रही है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने की भी घोषणा कर सकते हैं! वही रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा कंपनी अपनी eXUV300 SUV को नया नाम देने की जा रही है जिसे अब XUV400 SUV के नाम से जाना जाएगा!

Electric SUV, Electric Vehicle, Electric Car, Mahindra Electric Car, Mahindra Electric SUV, Mahindra EV8, Mahindra EV8 Price, Mahindra EV8 Features, Mahindra EV8 Specifications

वही इस घोषणा को लेकर महिंद्र ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के एजुकेटिव डायरेक्टर राजेश जेजूरिकर का साफ कहना है कि कंपनी XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को नया नाम देने के लिए XUV400 मॉनीकर का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है!

eXUV300 SUV को दूसरी SUVs के मुकाबले बड़े केबिन के साथ बनाया जा रहा है, जो इसकी यूएसपी साबित हो सकती है! चार्जिंग को आसान बनाने के लिए रियर साइड की जगह आगे की तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra XUV700 की तरह इस इलेक्ट्रिक SUV में भी कंपनी को हाईटेक फीचर्स दिए जा सकते हैं!

इस eXUV300 SUV के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिसमें एंड्रॉयड और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी दी जा सकती है!

Electric SUV, Electric Vehicle, Electric Car, Mahindra Electric Car, Mahindra Electric SUV, Mahindra EV8, Mahindra EV8 Price, Mahindra EV8 Features, Mahindra EV8 Specifications

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी में ड्राइविंग और रेंज में तीन ड्राइविंग मोड के साथ दो बैटरी वेरिएंट का विकल्प दे सकती है! महिंद्रा ने नवीनतम तकनीक का उपयोग करके इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर eXUV300 का निर्माण किया है! इस SUV में 350V की बैटरी दी गई है जिसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है, साथ ही यह इलेक्ट्रिक SUV LG Chem द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन की गई बैटरी सेल का उपयोग करने वाला Mahindra का पहला प्रोडक्ट है!

महिंद्रा ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी इस कार को 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है! वही, बता दे कि लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक SUV का Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona से मुकाबला होने की उम्मीद है!

]]>
https://nithalla.com/8015/mahindra-going-to-launch-soon-its-new-electric-car-ata-nexon-ev-mg-zs-ev-and-hyundai-will-be-competing-with/feed/ 0