madhuri dixit – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 23 Apr 2022 07:55:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 विनोद खन्ना के साथ सो चुकी है माधुरी दीक्षित, लिए थे 1 करोड़ रुपए! जानकर फैंस को लगा झटका https://nithalla.com/48238/madhuri-dixit-has-slept-with-vinod-khanna-took-1-crore-rupees-fans-were-shocked-to-know/ https://nithalla.com/48238/madhuri-dixit-has-slept-with-vinod-khanna-took-1-crore-rupees-fans-were-shocked-to-know/#respond Sat, 23 Apr 2022 07:55:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=48238 Madhuri Dixit has slept with Vinod Khanna, took 1 crore rupees! Fans were shocked to know:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। माधुरी ने अपने करियर में बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ लाजवाब डांस के जरिए भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। 50 साल की माधुरी आज भी बॉलीवुड दुनिया में एक्टिव है और दर्शकों की पहली पसंदीदा कलाकार बनी हुई है।माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है और उनकी जोड़ी हर किसी के साथ पसंद की गई। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे माधुरी दीक्षित के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जो काफी सुर्खियों में रहा था।

 

माधुरी दीक्षित ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘दयावान’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में दोनों के बीच काफी इंटीमेट सीन दिखाए गए थे जो काफी सुर्खियों में रहे थे।इसी फिल्म में माधुरी और विनोद खन्ना के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था जिसके लिए माधुरी दीक्षित को करीब 1 करोड़ रुपए से भी अधिक की फीस दी गई थी।

इस फिल्म के गाने ‘आज फिर तुम पर प्यार आया है’ काफी बोल्ड था। इसमें माधुरी और विनोद खन्ना के साथ एक किसिंग सीन फिल्माया गया था जो काफी लंबा चला था। कहा जाता है कि इस सीन को करने के दौरान विनोद खन्ना बहक गए थे और वह डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रुके थे।इस सीन को करने के लिए जहां माधुरी दीक्षित घबराई हुई थी तो वहीं अभिनेता विनोद खन्ना ने कई रीटेक लिए थे जब जाकर ये सीन कंप्लीट हुआ था। कहा जाता है कि माधुरी के साथ यह सीन करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस विनोद खन्ना के साथ काम करने से कतराती थी।

 

फिल्म रिलीज होने के बाद माधुरी का यह सीन काफी विवादों में रहा था। दरअसल उस दौरान विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित से 20 साल बड़े थे। ऐसे में फैंस को माधुरी का यह रूप पसंद नहीं आया था जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। यह भी कहा जाता है कि सीन करने के बाद माधुरी दीक्षित ने फिल्म के निर्देशक फिरोज खान से इस सीन को हटाने की मांग की थी।लेकिन फिरोज खान ने मना कर दिया था। वही माधुरी दीक्षित को एक करोड रुपए देकर उन्हें मना लिया गया था। गौरतलब है कि विनोद खन्ना साल 2017 में कैंसर के कारण इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

माधुरी दीक्षित की तो वह इन दिनों डिजिटल डेब्यू करने को तैयार है। माधुरी जल्दी ही वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में दिखाई देने वाली है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद के किरदार में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि माधुरी दीक्षित की यह वेब सीरीज 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

 

]]>
https://nithalla.com/48238/madhuri-dixit-has-slept-with-vinod-khanna-took-1-crore-rupees-fans-were-shocked-to-know/feed/ 0
18 साल का हुआ माधुरी दीक्षित का बेटा, बोलीं – तुम एडल्ट हो गए लेकिन… https://nithalla.com/48177/madhuri-dixits-son-turned-18-said-you-have-become-an-adult-but/ https://nithalla.com/48177/madhuri-dixits-son-turned-18-said-you-have-become-an-adult-but/#respond Fri, 22 Apr 2022 11:30:22 +0000 https://indiavirals.com/?p=48177 Madhuri Dixit’s son turned 18, said – you have become an adult but…:माधुरी दीक्ष‍ित के बेटे अरीन नेने 17 मार्च को 18 साल के हो गए हैं. युवावस्था की इस दहलीज पर आकर भी वे अपने मां-पापा के लाडले हैं. माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेटे संग अपनी थ्रोबैक फोटो और बूमरैंग साझा किया है. इनमें शेयर करते हुए माधुरी ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है साथ ही उसे उसकी जिम्मेदार‍ियों से भी वाक‍िफ कराया है.

फोटो में माधुरी अपने नन्हें और बेहद प्यारे अरीन को लिए हंसती नजर आ रही हैं. दोनों की यह थ्रोबैक फोटो अरीन के खूबसूरत बचपन की याद दिलाता है. वहीं बूमरैंग में माधुरी फॉर्मल कपड़े पहने बेटे अरीन के गाल खींचते हुए उसे लाड-प्यार करती दिखाई दे रहे हैं.

माधुरी ने अरीन को उसके 18वें बर्थडे की शुभकामना देते हुए लिखा- ‘मेरा बच्चा अब ऑफ‍िश‍ियली एक युवा हो चुका है. हैप्पी 18वां बर्थडे अरीन…बस याद रखना कि आजादी के साथ जिम्मेदार‍ियां भी आती हैं. आज से ये दुन‍िया तुम्हारी है जिसका लुत्फ उठाओ, बचाओ ओर रोशन करो.तुम्हारे रास्ते में आने वाले हर अवसर का अच्छा इस्तेमाल करो और जिंदगी का हर पल पूरी तरह से जियो. उम्मीद करती हूं कि तुम्हारा ये सफर एक यादगार रोमांच रहेगा. लव यू’.

माधुरी के इस पोस्ट से पता चलता है कि वे अपने बेटे के साथ एक मां ही नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह भी रहती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर भी बेटे अरीन संग उनकी कई शानदार फोटोज हैं. इनमें उनकी बॉन्ड‍िंग भी देखी जा सकती है.माधुरी ने लॉकडाउन के समय कुछ फैमिली वीड‍ियोज भी शेयर किए थे. इनमें अरीन के टैलेंटेड होने का सबूत भी दिखता है. पर‍िवार के म्यूज‍िकल फैम जैम में उन्होंने भी अपना योगदान दिया.

]]>
https://nithalla.com/48177/madhuri-dixits-son-turned-18-said-you-have-become-an-adult-but/feed/ 0
जब Madhuri Dixit कई साल बड़े विनोद खन्ना को kiss करने से नहीं रोक सकी, हसीना को आज भी है बुरी तरह दुःख.. https://nithalla.com/47590/when-madhuri-dixit-could-not-stop-kissing-vinod-khanna-many-years-older-hasina-is-still-deeply-saddened-2/ https://nithalla.com/47590/when-madhuri-dixit-could-not-stop-kissing-vinod-khanna-many-years-older-hasina-is-still-deeply-saddened-2/#respond Fri, 15 Apr 2022 05:52:04 +0000 https://indiavirals.com/?p=47590 When Madhuri Dixit could not stop kissing Vinod Khanna, many years older, Hasina is still deeply saddened..:बॉलीवुड में 80 के दशक की हीरोइन माधुरी दीक्षित को भला कौन नहीं जानता है क्योंकि उनकी खूबसूरती के दीवानगी तो लोग आज भी हैं वही उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं ऐसे में उस जमाने से लेकर इस जमाने तक भी ऐश्वर्या राय की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है और कहा तो ऐसा भी जाता है कि अभिनेत्री ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है लेकिन एक ऐसी भी उनकी फिल्म थी जिसे करने के बाद माधुरी दीक्षित को आज भी उस फिल्म को करने का पछतावा होता है!

दरअसल यहां पर हम जिस फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं वह फिल्म विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म है इस फिल्म का नाम दयावान है और इस फिल्म में जब माधुरी दीक्षित कई बार इस बात का भी जिक्र कर चुकी है कि उन्हें इस फिल्म को करने का कितना अधिक अफसोस होता है दरअसल इस फिल्म में अभिनेत्री को विनोद खन्ना के साथ कई रोमांटिक सीन भी शूट करने थे जिसमें कई सारे किसिंग सीन भी थे और उस समय इस फिल्म में इन सींस के कारण ही काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद उस समय में ही नहीं बल्कि आज भी माधुरी दीक्षित इन किसिंग सीन के लिए चर्चा में बनी रहती हैं!

वहीं साल 1988 में जब यह फिल्म सिनेमा घर में आई तो इस फिल्म में किसिंग सीन ने उस दौर में सनसनी मचा दी थी हालांकि आज के जमाने की फिल्मों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उस दौर में इस तरीके के सीन बहुत बड़ी बात हुआ करती थी और ऐसे में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का किसिंग सीन मीडिया में चारों तरफ छा गया था और इस वाक्य को लेकर अभिनेत्री आज तक अफसोस करते हैं!

वहीं खुद एक इंटरव्यू में ही माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म पर अफसोस जताया था उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझ को लगता है कि उस समय मुझे मना कर देना चाहिए था मैं इसे नहीं करना चाहती हो मुझे ऐसा करना चाहिए था लेकिन तब मैं शायद कहने में डर गई थी मुझे ऐसा लगा था कि मैं एक अभिनेत्री हूं और डायरेक्टर ने इसे कुछ इस तरीके से लिखा होगा कि इसे नहीं करना फिल्म के लिए गलत साबित होगा!

वहीं इस फिल्म के लिए अफसोस जताते हुए माधुरी कहती हैं कि मैं फिल्मी फैमिली बैकग्राउंड से नहीं आती थी और मुझे इंडस्ट्री के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी कि यहां कैसे काम होता है मुझको नहीं मालूम था कि उस समय किसिंग सीन से इनकार करने के लिए क्या कहना है इसलिए मैंने ऐसा किया वही बाद में जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने ऐसा क्यों किया और इस सीन से फिल्म में कुछ भी खास नहीं हुआ इसके बाद मैंने फैसला लिया था कि मैं अब और किसिंग सीन कभी नहीं करूंगी!

]]>
https://nithalla.com/47590/when-madhuri-dixit-could-not-stop-kissing-vinod-khanna-many-years-older-hasina-is-still-deeply-saddened-2/feed/ 0
अपने से 20 साल छोटे उम्र के हीरो के साथ माधुरी दीक्षित ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख मन ललचा जायेगा https://nithalla.com/45821/madhuri-dixit-did-a-romantic-dance-with-a-hero-who-is-20-years-younger-than-her-will-be-tempted-to-watch-the-video/ https://nithalla.com/45821/madhuri-dixit-did-a-romantic-dance-with-a-hero-who-is-20-years-younger-than-her-will-be-tempted-to-watch-the-video/#respond Sun, 27 Mar 2022 10:23:48 +0000 https://indiavirals.com/?p=45821 Madhuri Dixit did a romantic dance with a hero who is 20 years younger than her, will be tempted to watch the video:धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नया वीडियो सामने आया है जिसे देख एक बार फिर फैंस की धड़कने तेज हो जाएंगी। माधुरी दीक्षित ने खुद अपने नए वीडियो को ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह शेरशाह ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की ये केमिस्ट्री बेहद अट्रैक्टिव लग रही है।

 

सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर अब तक लाखों यूजर्स ने लाइक और कमेंट्स किए हैं। कमेंट में फैंस ने अमेजिंग और सुपर्ब भी लिखकर भेजा है। इस वीडियो में माधुरी शिमरी ब्लू लहंगा पहनी हैं, तो वहीं सिद्धार्थ ब्लैक पैंट-शर्ट में काफी कूल लग रहे हैं। ये रील सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘पहला पहला प्यार है’ पर बनाई गई है। माधुरी का कहना है कि ये रील इतना प्यारा है कि इसे बार-बार देखने का दिल करता है।

माधुरी ब्लू कलर के लहंगे में हमेशा की तरह बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑल ब्लैक अटायर में काफी डैपर लगे हैं। इस क्लिप को साझा करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है,’सिद्धार्थ के साथ ग्रूव मोड चालू! यह बिल्कुल मजेदार था! इसमें एक महान भागीदार होने के लिए धन्यवाद।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

बता दें साल 1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी ने धमाल मचाया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों ने खूब पसंद की और फिल्म हिट साबित हुई। माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में ही ओटीटी की वेब सीरीज द फेम गेम में नजर आईं। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया ।

 

]]>
https://nithalla.com/45821/madhuri-dixit-did-a-romantic-dance-with-a-hero-who-is-20-years-younger-than-her-will-be-tempted-to-watch-the-video/feed/ 0
ब्लैक ड्रेसेस में माधुरी दीक्षित ने उड़ाए फैंस के होश, 54 की उम्र में भी दिख रही हैं गज़ब की हसीन https://nithalla.com/44688/madhuri-dixit-stuns-fans-in-black-dresses-looks-amazing-even-at-the-age-of-54/ https://nithalla.com/44688/madhuri-dixit-stuns-fans-in-black-dresses-looks-amazing-even-at-the-age-of-54/#respond Wed, 16 Mar 2022 15:22:13 +0000 https://indiavirals.com/?p=44688 Madhuri Dixit stuns fans in black dresses, looks amazing even at the age of 54:बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज करने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी अपनी अदाओं और ग्लैमर से फैन्स का दिल धड़का देती हैं. माधुरी दीक्षित के स्टाइल की बात करें तो एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही तरह की ड्रेस उन पर खूब फबती हैं. जहां ट्रेडिशनल ड्रेस में माधुरी दीक्षित पूरी तरह से देसी दिखती हैं वहीं वेस्टर्न अवतार में वह मॉर्डन इंडियन वुमन वाला लुक देती हैं. माधुरी दीक्षित 54 साल की हो गई हैं लेकिन वह आज भी जिस खूबसूरती से खुद को कैरी करती हैं, उससे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. आज हम माधुरी दीक्षित के ब्‍लैक ड्रेस कलेक्‍शन और फैशन  की बात कर रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. ये सारी फोटोज़ माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.

इस ब्‍लैक और गोल्‍डन साड़ी में माधुरी दीक्षित बहुत क्लासी दिख रही हैं. एंब्रॉएड्री और नेटेड वर्क इस साड़ी के साथ उन्‍होंने बेल्‍ट कैरी किया है जो काफी कॉन्‍टेम्‍पररी लुक दे रहा है. उनका यह लुक किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है

माधुरी ने यहां ब्‍लैक लहंगा, चोली और दुपट्टा कैरी किया है. यहां चोली को कुर्ता लेंथ दिया गया है जबकि स्‍लीव पर हेवी गोल्‍डन एंब्रॉएड्री वर्क पूरे लुक को काफी हेवी बना रहा है. लहंगे पर भी जिकजैक डिजाइन में एंब्रॉएड्री वर्क देखा जा सकता है. माधुरी इस लुक में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.

झिलमिलाते गाउन में माधुरी

दरअसल, माधुरी ने हाल ही में बाजार मैगजीन के लिए अपना दिलकश फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनके स्टाइल और खूबसूरती को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। माधुरी के इस लुक को देखते हुए उन्होंने क्रीम शेड का शिमरी गाउन पहना था, जो उनके कर्वी फिगर को कंप्लीट कर रहा था। वहीं इस कस्टम मेड गाउन में वन शोल्डर नेकलाइन की ड्रामेटिक रफल डिटेलिंग कमाल की लग रही थी। इस लुक को पूरा करने के लिए डार्क मैरून लिपस्टिक लगाई गई थी।

फर के कपड़ों में सैवेज

इस तस्वीर में आप देखेंगे कि माधुरी हैवी फर गाउन में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। पीच कलर के इस गाउन को स्लीवलेस रखा गया था, वहीं इसे वेस्टलाइन तक फिटिंग दी गई थी। नीचे की ओर ड्रेस में जोड़ा गया भारी मात्रा में फर इसे आकर्षक बना रहा था। माधुरी की मुस्कान निश्चित रूप से उनके लुक में स्टाइल कोशेंट बढ़ा रही थी।

इस सीरीज में दिख रही हैं माधुरी

माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है. इस सीरीज में उन्हें काफी अलग अवतार में देखा जा रहा है. इस सीरीज से माधुरी ने ओटीटी पर डेब्यू किया है.

]]>
https://nithalla.com/44688/madhuri-dixit-stuns-fans-in-black-dresses-looks-amazing-even-at-the-age-of-54/feed/ 0
माधुरी दीक्षित की बहने दिखने में है काफी खूबसूरत, देखकर आप भी कहेंगे वाह! https://nithalla.com/44036/madhuri-dixits-sister-is-very-beautiful-in-appearance-seeing-you-will-also-say-wow/ https://nithalla.com/44036/madhuri-dixits-sister-is-very-beautiful-in-appearance-seeing-you-will-also-say-wow/#respond Thu, 10 Mar 2022 09:32:53 +0000 https://indiavirals.com/?p=44036 Madhuri Dixit’s sister is very beautiful in appearance, seeing you will also say wow!:अभिनय, डांस और अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के चाहने वालों की दुनिया भर में कमी नहीं है। अभिनेत्री के फैंस उन पर जान लुटाते हैं और उनसे जुड़ी हुई हर चीज जानने के इच्छुक रहते हैं परंतु आज भी ऐसे बहुत से फैंस हैं जो माधुरी दीक्षित के परिवार से अनजान हैं। खासकर माधुरी दीक्षित की दो बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित के बहनें मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

 

बॉलीवुड की कथक डांस क्वीन माधुरी दीक्षित की दो बड़ी बहनें हैं, जिनका नाम रूपा और भारती दीक्षित है। इन दोनों बहनों के अलावा माधुरी का एक भाई भी है, जिसका नाम अजीत दीक्षित है। माधुरी अपने बहन भाइयों में सबसे छोटी हैं।

माधुरी की तरह ही उनकी दोनों बहने भी ट्रेंड कथक डांसर हैं। कहा जाता है कि माधुरी को एक्ट्रेस बनाने के लिए रूपा और भारती ने बहुत मेहनत की है। इन दोनों बहनों ने कभी बॉलीवुड में आने की नहीं सोची। हालांकि, माधुरी की बहनें भी अब सेटल हो चुकी हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपनी बहन के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। यह फोटो उस समय की है जब माधुरी फिल्म स्टार नहीं बनी थीं और स्टेज पर अपनी पार्टनर (बहन) के साथ परफॉर्म किया करती थीं। इनकी दोनों बहनों के बारे में और कुछ मालूम नहीं है।

]]>
https://nithalla.com/44036/madhuri-dixits-sister-is-very-beautiful-in-appearance-seeing-you-will-also-say-wow/feed/ 0