know why – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 15 Nov 2021 07:49:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 कंगना रनौत के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुई राखी सावंत, जाने क्यों। https://nithalla.com/6478/rakhi-sawant-admitted-to-hospital-due-to-kangana-ranaut-know-why/ https://nithalla.com/6478/rakhi-sawant-admitted-to-hospital-due-to-kangana-ranaut-know-why/#respond Mon, 15 Nov 2021 07:49:40 +0000 https://nithalla.com/?p=6478 Rakhi Sawant admitted to hospital due to Kangana Ranaut, know why: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत हर एक मुद्दे पर अपनी राय को बेधड़क होकर रखती है वहीं इस बार भी उन्होंने सबसे चर्चित विवाद को चुना है वह है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का भीख मांगने वाला बयान राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अभिनेत्री को अस्पताल में खरी खोटी सुनाई है! राखी सावंत ने अभिनेत्री को भर भर कर कोसा है!

राखी सावंत है अस्पताल में

बॉलीवुड की अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और यह वीडियो इस समय काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है वहीं अभिनेत्री का यह वीडियो उस समय सामने आया है जब अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर देश के अंदर बवाल मचा हुआ है वहीं राखी बता रही है कि अभिनेत्री के भीख मांगने वाले बयान से वह इतनी ज्यादा आहत है कि अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई है उन्हें कितना सदमा लगा है यह उनकी आवाज से ही पता चल रहा है!

कंगना के बयान पर बवाल

दरअसल, कंगना के एक बयान पर देश में हड़कंप मच गया है! कोई उनसे पद्मश्री वापस लेने की बात कर रहा है तो किसी ने राष्ट्रपति से उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की है! हुआ यूं कि हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कंगना ने कहा था कि 1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख थी!

राखी ने कंगना को जमकर कोसा

कंगना ने आगे कहा कि असल में आजादी 2014 में मिली थी, जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई थी! जिसके बाद उन्हें कई लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है! राखी सावंत ने कंगना के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको भीख में पद्मश्री अवॉर्ड मिला है! राखी का कहना है कि कंगना अपनी मिटटी की इज्जत नहीं करती और इसलिए उन्हें नर्क में जगह नहीं मिलेगी!

]]>
https://nithalla.com/6478/rakhi-sawant-admitted-to-hospital-due-to-kangana-ranaut-know-why/feed/ 0
ऐश्वर्या राय की ये बोल्ड तस्वीरे देखकर नाराज हो गए थे ससुर अमिताभ बच्चन,जाने क्यों https://nithalla.com/5214/seeing-these-bold-pictures-of-aishwarya-rai-father-in-law-amitabh-bachchan-was-annoyed-know-why/ https://nithalla.com/5214/seeing-these-bold-pictures-of-aishwarya-rai-father-in-law-amitabh-bachchan-was-annoyed-know-why/#respond Sun, 31 Oct 2021 14:07:30 +0000 https://nithalla.com/?p=5214 भले ही ऐश्वर्या राय बच्चन आज फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हो लेकिन वह रेड कारपेट अपीयरेंस से लेकर फोटो शूट के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड के साथ कनेक्शन से जुड़ी ही रहती है वही उनकी तस्वीरें जब भी सामने आती है तो फैंस हर बार इस ब्लॉग पर और भी ज्यादा लट्टू हो जाते हैं हालांकि एक ऐसा फोटोशूट भी था जिसके तस्वीर सामने आने के कारण ऐश्वर्या राय बच्चन की निजी जिंदगी में कलेश पैदा हो गया था!

दरअसल साल 2015 का यह पूरा मामला है जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ए दिल है मुश्किल की थी तो इस फिल्म में उनकी जोड़ी उनकी उम्र से छोटे रणबीर कपूर के साथ दिखाई गई थी वहीं इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक फोटोशूट भी करवाया गया था जिसमें रणबीर कपूर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई पोज भी दिए थे!

वही इस फोटोशूट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन की क्लॉथिंग में भी बोल्डनेस का टच के अंदर ऐड किया गया था वही तस्वीरों में उनकी और रणवीर कपूर के बीच जबरदस्त हॉट केमिस्ट्री की झलक भी देखने को मिली थी! वहीं दूसरी ओर मां बनने के करीब 4 साल के बाद हुए इस फोटोशूट की तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन को ग्लैमरस रूप में देखकर लोग हैरान रह गए थे वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस हसीना की जमकर भी तारीफ की थी लेकिन बोल्डनेस के कारण इस फोटोशूट में उन दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी!

वही उनके चाहने वालों को भले ही अपने फेवरेट हीरोइन को फिर से गिरफ्तार में देखकर अच्छा लगा हो लेकिन कहा तो यह जाता है कि बच्चन फैमिली को ऐश्वर्या राय बच्चन की यह तस्वीरें बिल्कुल ही रास नहीं आई थी और रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के रोमांटिक सीन को लेकर बच्चन फैमिली पहले ही नाराज थी!

]]>
https://nithalla.com/5214/seeing-these-bold-pictures-of-aishwarya-rai-father-in-law-amitabh-bachchan-was-annoyed-know-why/feed/ 0