Know who is Sameer Wankhede? – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 03 Oct 2021 08:18:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 जानिए कौन है समीर वानखेडे? जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लिया हिरासत में https://nithalla.com/3293/know-who-is-sameer-wankhede/ https://nithalla.com/3293/know-who-is-sameer-wankhede/#respond Sun, 03 Oct 2021 08:18:24 +0000 https://nithalla.com/?p=3293 Know who is Sameer Wankhede? बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है और खबर यह है कि फिलहाल आर्यन खान से एनसीबी की टीम पूछताछ कर रहे हैं शनिवार देर रात मुंबई में एक क्रूज जहाज में चल रही पार्टी के दौरान छापा किया और एनसीबी ने आर्यन खान समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया! हालांकि इस पूरी कार्रवाई के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे का नाम काफी सुर्खियों में छा रहा है वह इस पूरे ऑप रेशन के हीरो बताए जा रहे हैं! समीर वानखेडे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी जांच कर रहे हैं!

आखिर कौन है समीर वानखेडे?

शनिवार की रात को हिरासत में लिए गए लोगों में एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता किड के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अभी ऐसा हो गया कि वह शाहरुख खान के बेटे थे बता दें कि आर्यन खान को हिरासत में नहीं लिया गया उन्हें हिरासत में लेकर एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है इस बीच मुंबई में चल रही पार्टी में भारी मात्रा में dr-gs जप्त करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े के बारे में जानने के लिए लोग गूगल पर भी सर्च कर रहे हैं!

इससे पहले रिया चक्रवर्ती से की थी पूछताछ

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है यह मामला भी उसी से जुड़ा हुआ है समीर वानखेड़े dr-gs मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने कई बार रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के अन्य दोस्तों के साथ भी पूछताछ की की है ऐसा भी कहा जाता है कि बॉलीवुड में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के नाम की तूती बोलती है!

नाम से कापते हैं ?

समीर वानखेडे साल 2008 बैच के आईआरएस-C&CE अधिकारी है! वही एनसीवी से पहले वह मुंबई में ही रेवेन्यू इंटेलिजेंस के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर तैनात थे समीर वानखेडे ने से DR-gs मा फिया का कापते है वह पहले भी ऐसे कई रै केट का भंडा फोड़ कर चुके हैं समीर वानखेडे एनआईए में एडिशनल एसपी और एआईयू में डिप्टी कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं! वहीं कस्टम ऑफिसर के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहली पोस्टिंग के बाद वह आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी काम कर चुके हैं!

]]>
https://nithalla.com/3293/know-who-is-sameer-wankhede/feed/ 0