Kharge engaged in gathering opposition against PM Modi – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 23 Oct 2022 12:31:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 PM मोदी के खिलाफ विपक्ष को इकट्ठा करने में जुटे खडगे, लेकिन लगा बड़ा झटका, इन पार्टियों ने दिखा दिया ठेंगा https://nithalla.com/1247/kharge-engaged-in-gathering-opposition-against-pm-modi/ https://nithalla.com/1247/kharge-engaged-in-gathering-opposition-against-pm-modi/#respond Sun, 23 Oct 2022 12:31:49 +0000 https://nithalla.com/?p=1247 Kharge engaged in gathering opposition against PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष को एकजुट करने का अभियान चलाया है, लेकिन विपक्ष को एकजुट करने की उनकी और राहुल गांधी की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. दो ऐसी पार्टियां हैं जो राहुल और खड़गे की विपक्षी एकता के अभियान को लगातार धता बता रही हैं.

यही नजारा राहुल गांधी के विपक्ष की बैठक में भी देखने को मिला और आज भी देखने को मिला. दरअसल, खड़गे और राहुल गांधी ने मिलकर विपक्ष के नेताओं को अपने कार्यालय में चाय के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक में सिर्फ 14 विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे.

बसपा सुप्रीमो मायावती और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने राहुल और खड़गे की बैठक में अपने किसी नेता को नहीं भेजा. इस बैठक में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, खड़गे और अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे.

इनके अलावा डीएमके, एसपी, शिवसेना, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीएम, सीपीआई, टीएमसी, राजद, मुस्लिम लीग, आरएसपी, वीसीके, केरल कांग्रेस (मणि) और एलजेडी के नेता मौजूद थे। इससे पहले हुई दो बैठकों के उलट यहां केजरीवाल और मायावती की पार्टी का कोई नहीं था.

बता दें कि केजरीवाल की पार्टी पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. मायावती भी यूपी में ऐसा ही कर रही हैं. ऐसे में मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकता पर दो दलों को ग्रहण लग गया है.

वहीं विपक्ष के नेता होने के दावे में राहुल को ममता बनर्जी ने भी चुनौती दी है. खड़गे ने पिछले दिनों इस बारे में पूछे जाने पर कहा था कि मोदी को हटाने के लिए पहले विपक्ष को एकजुट होना चाहिए, उसके बाद नेता भी तय किया जाएगा.

]]>
https://nithalla.com/1247/kharge-engaged-in-gathering-opposition-against-pm-modi/feed/ 0