kgf – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 06 May 2022 16:42:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 सबसे तेज कमाई, KGF 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड: बाहुबली से लेकर सलमान-आमिर सबको पछाड़ा https://nithalla.com/49220/fastest-earning-kgf-2-made-a-new-record-from-bahubali-to-salman-aamir-beat-everyone-2/ https://nithalla.com/49220/fastest-earning-kgf-2-made-a-new-record-from-bahubali-to-salman-aamir-beat-everyone-2/#respond Fri, 06 May 2022 16:42:13 +0000 https://indiavirals.com/?p=49220 Fastest earning, KGF 2 made a new record: From Bahubali to Salman-Aamir beat everyone:KGF 2 को लेकर सोशल मीडिया पर आपको जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिलेगा। फिल्म की रिलीज के बाद इसके सभी सितारे स्टार बन गए हैं। छोटा-बड़ा हर किरदार लोगों के दिल में बस गया है। केजीएफ 2 की सफलता ने यश को भी साउथ इंडिया का मोस्ट बैंकेबल एक्टर बना दिया है। लेकिन ये तो अभी शुरुआत है। केजीएफ 2 की कमाई का सिलसिला अभी रूका नहीं है। फिल्म का तीसरा पार्ट भी आना है। सरल शब्दों में कहें तो ये बस ट्रेलर है।

KGF 2 का जलवा बरकरार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की हिंदी वर्जन में कमाई के लेटेस्ट आँकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि KGF 2 के हिंदी वर्जन ने कैसे बॉलीवुड और साउथ मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा है। रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार (20 अप्रैल 2022) को फिल्म ने 16.35 करोड़ का कारोबार किया।

एक हफ्ते में KGF 2 के हिंदी वर्जन की कमाई 255.05 करोड़ हो गई है। वाकई में यश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो जलवा बिखेरा है, वो अभी थमता हुआ तो बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है।

एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म

वैसे केजीएफ चैप्टर 2 अपनी रिलीज के पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ने लगी थी. यह एडवांस बुकिंग के चलते हुए था. यश की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बाहुबली 2 ने एडवांस बुकिंग से 58 करोड़ रुपये कमाए थे.

रीजनल सिनेमा के भी टूटे ढेरों रिकॉर्ड्स

कई ग्लोबल और नेशनल रिकॉर्ड्स तोड़ने के साथ-साथ केजीएफ चैप्टर 2 ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स बनाए भी हैं. ओडिशा में 10 करोड़ रुपये कमाने वाली यह सबसे पहली फिल्म है. इसी के साथ इसने सभी ओड़िया फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. केरल में सबसे तेजी से 50 करोड़ वाली फिल्म भी केजीएफ 2 है. मुंबई और तमिलनाडु में इस फिल्म ने 100-100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा परफॉर्म किया है

]]>
https://nithalla.com/49220/fastest-earning-kgf-2-made-a-new-record-from-bahubali-to-salman-aamir-beat-everyone-2/feed/ 0
कब आएगी ‘रॉकी भाई’ यश की ‘केजीएफ 3’? डायरेक्टर प्रशांत नील ने बता डाला https://nithalla.com/60206/when-will-rocky-bhai-yashs-kgf-3-come-director-prashant-neel-told/ https://nithalla.com/60206/when-will-rocky-bhai-yashs-kgf-3-come-director-prashant-neel-told/#respond Mon, 18 Apr 2022 14:34:51 +0000 https://indiavirals.com/?p=47882 When will ‘Rocky Bhai’ Yash’s ‘KGF 3’ come? Director Prashant Neel told:साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (KGF Chapter-2) आज यानी की 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी कन्नड़ भाषा के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहले से ही एडवांस बुकिंग की गई और आज फिल्म रिलीज के पहले दिन शो देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किए जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

दरअसल, प्रशांत नील (Prashant Neel Statement) ने अपने इंटरव्यू में इसके सीक्वल को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। इस दौरान प्रशांत नील से केजीएफ की फ्रेंचाइजी को लेकर सवाल किया जिसपर डायरेक्टर ने कहा कि, ‘अभी जल्दबाजी होगी। अगर लोग केजीएफ: चैप्टर 2 को पसंद करते हैं, तो हम फ्रेंचाइजी जारी रखने के बारे में सोच सकते हैं।केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा स्क्रींस पर रिलीज हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी भाषा में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है।

केजीएफ चैप्टर 1 को हिंदी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। इसी के साथ आज सोशल मीडिया पर केजीएफ-3 ट्रेंड कर रहा है। वहीं फिल्म के आखिरी में केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के पोस्ट क्रेडिट में केजीएफ के तीसरे भाग (KGF-3) के संकेत दिए हैं जिससे कयास लग रहे है कि, प्रशांत नील केजीएफ-3 भी लेकर आएंगे।

फिल्म केजीएफ 2 में यश के लुक के साथ-साथ अधीरा (Adheera) के रूप में संजय दत्त के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है और दक्षिण फिल्मों में उनका स्वागत किया गया है। केजीएफ- 2 में यश एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा है और इस फिल्म में ‘यश’ (Yash) के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल अदा कर रहे है।

]]>
https://nithalla.com/60206/when-will-rocky-bhai-yashs-kgf-3-come-director-prashant-neel-told/feed/ 0
KGF के ‘रॉकी भाई’ की मां असल जिंदगी में दिखती है बेहद खूबसूरत, हॉटनेस में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भरती हैं पानी https://nithalla.com/44817/kgfs-rocky-bhai-mother-looks-very-beautiful-in-real-life-bollywood-actresses-fill-water-in-hotness/ https://nithalla.com/44817/kgfs-rocky-bhai-mother-looks-very-beautiful-in-real-life-bollywood-actresses-fill-water-in-hotness/#respond Thu, 17 Mar 2022 06:54:39 +0000 https://indiavirals.com/?p=44817 KGF’s ‘Rocky Bhai’ mother looks very beautiful in real life, Bollywood actresses fill water in hotness:ऐसी कई बार होता है जब एक एक्टर को अपनी उम्र से बड़े रोले करने पड़ते है खास कर एक्ट्रेसेस जिन्हे कभी-कभी माँ के रोले निभाने होते है और फिल्म के दौरान वो अपनी एक्टिंग से लोगो को इस बात पर यक़ीन करने पर मजबूर कर देती है की वो उम्र में काफी बड़ी है. एक बेहतरीन कलाकार वही कहलाता है, जोकि हर तरह के रोल में खुद को फिट करके उसे करने के लिए तैयार हो जाता .दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने फिल्मों में भले ही माँ का रोल किया हैं, लेकिन रियल लाइफ में बहुत ही जवान और खुबसूरत दिखती हैं.

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अर्चना जोईस का है जिन्हें साल 2018 में आई सुपरहिट फ़िल्म केजीएफ में देखा गया था। इस फ़िल्म में अर्चना ने अभिनेता यश की मां का किरदार निभाया था और लोगों की खूब तारीफें बटोरी थी। बता दें कि असल जीवन में अर्चना की उम्र काफी कम है और दिखने में भी काफी खूबसूरत है।क्योंकि सभी लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि रॉकी की मां असल लाइफ में कैसी दिखती हैं। केजीएफ में रॉकी की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अपनी रियल लाइफ में बहुत खूबसूरत दिखती हैं।

केजीएफ में रॉकी की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का रियल नाम Archana jois है। अर्चना ने केजीएफ में अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को आकर्षित कर लिया था।रॉकी की मां रियल लाइफ में दिखती हैं ऐसी अर्चना जोइस अपनी रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं और आपको यह भी बताते हैं कि अर्चना जोइस KGF के रॉकी भाई से उम्र में छोटी भी हैं। लेकिन उन्होंने KGF में रॉकी की मां का किरदार निभाया था।

gf

ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ में यस या नो रॉकी भाई की मां का किरदार निभाने वाली अर्चना जोइस (Archana jois) यस से रियल लाइफ की उम्र में काफी छोटी हैं। रॉकी से रियल लाइफ में इतने साल छोटी हैं क्योंकि अर्चना जोइस की उम्र 27 साल है और यश की रियल लाइफ में उम्र 36 साल की हैं। जिस कारण अर्चना यस से 9 साल छोटी हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने यश की मां का किरदार केजे फिल्में निभाया था।

]]>
https://nithalla.com/44817/kgfs-rocky-bhai-mother-looks-very-beautiful-in-real-life-bollywood-actresses-fill-water-in-hotness/feed/ 0
KGF के ‘रॉकी भाई’ की पत्नी के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल, हुस्न से फैलती है मदहोशी https://nithalla.com/44393/bollywood-beauties-also-fail-in-front-of-kgfs-rocky-bhai-wife-intoxication-spreads-with-beauty/ https://nithalla.com/44393/bollywood-beauties-also-fail-in-front-of-kgfs-rocky-bhai-wife-intoxication-spreads-with-beauty/#respond Sun, 13 Mar 2022 09:39:35 +0000 https://indiavirals.com/?p=44393 Bollywood beauties also fail in front of KGF’s ‘Rocky Bhai’ wife, intoxication spreads with beauty:साल 2018 में आई कन्नड फिल्म केजीएफ के रॉकी भाई को तो आप सभी जानते ही होंगें, जिन्होंने अपने दमदार ऐक्टिंग और एक्शन से लोगों का खूब दिल जीता था. बता दें इस फिल्म से लोगों की नजरों में आने के बाद रॉकी भाई हमेशा ही अलग अलग कारणों से फैंस के बीच में लाइमलाइट में बने रहते हैं, तो कई बार वो अपनी रियल लाइफ वाइफ की खूबसूरती को लेकर ही लाइमलाइट में बन जाते हैं. बता दें रॉकी भाई की रियल लाइफ वाइफ काफी खुबसूरत हैं, और आज हम आपको उनके ही बारे में बताने वाले हैं.

फिल्म केजीएफ के रॉकी भाई के किरदार में नजर आने वाले ऐक्टर का रियल नाम है यश है, जो कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने ऐक्टर हैं, और इनकी दमदार ऐक्टिंग के कारण इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी दमदार है, और ठीक इनके ही तरह इनकी पत्नी की भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं.

 

बता दें रॉकी भाई यानी यश ने साल 2016 में कन्नड़ इंडस्ट्री की जानी मानी ऐक्ट्रिस राधिका पंडित से शादी की है. अगर बात करें राधिका पंडित की खूबसूरती की, तो खूबसूरती के मामले ये बड़ी बड़ी ऐक्ट्रिस को सीधे टक्कर देती है. बता दें राधिका कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की ऐक्ट्रिस होने के साथ साथ टीवी की दुनिया की भी ऐक्ट्रिस रह चुकी हैं.

बता दें राधिका अपनी खूबसूरती के लिए तो जानी जाती ही हैं, लेकिन इसके साथ ही फिल्मों में अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए भी जानी जाती है. बता दें राधिका ने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक नई सुपरहिट फिल्में दी है, जैसे – लव गुरु, बहादुर, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी.अगर बात करें यश की तो उन्हें तो आप रॉकी भाई के नाम से बखूबी जानते ही हैं, और एक बार फिर से यश केजीएफ चैप्टर 2 के जरिए 16 जुलाई को रॉकी भाई के रोल में नज़र आने वाले हैं.

]]>
https://nithalla.com/44393/bollywood-beauties-also-fail-in-front-of-kgfs-rocky-bhai-wife-intoxication-spreads-with-beauty/feed/ 0