Katrina Kaif – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 01 Nov 2022 15:48:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 विक्की-कैटरीना कैफ के Wedding Venue का हुआ खुलासा, राजस्थान के 700 साल पुराने इस बरवाड़ा में होगी शादी https://nithalla.com/4866/vicky-katrina-kaifs-wedding-venue-revealed-will-be-married-in-this-700-year-old-barwada-of-rajasthan/ https://nithalla.com/4866/vicky-katrina-kaifs-wedding-venue-revealed-will-be-married-in-this-700-year-old-barwada-of-rajasthan/#respond Tue, 01 Nov 2022 15:48:07 +0000 https://nithalla.com/?p=4866 भले ही कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी की खबरों पर विराम लगा दिया हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सिर्फ एक रणनीति है, ताकि इस कपल को शादी में फैंस की भीड़ का सामना न करना पड़े. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि विक्की कटरीना की शादी राजस्थान की रॉयल्टी के बीच होगी। ये कपल सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले में शादी करने वाला है. जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है।

सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा, मूल रूप से राजस्थानी शाही परिवार का है, जिसमें दो महल और दो मंदिर चारदीवारी के भीतर हैं। 5.5 एकड़ की यह जगह 6 मीटर ऊंची मोटी चट्टान से घिरी हुई है।

सिक्स सेंस फोर्ट में 48 अतिथि सुइट हैं। ईस्ट विंग सुइट से ग्रामीण इलाकों का नजारा दिखता है और वेस्ट विंग सुइट से बरवारा गांव और उससे आगे के दृश्य दिखाई देते हैं।

ईटाइम्स के मुताबिक, यह विक्की-कैटरीना की शादी होगी। यह किला रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से मात्र 30 मिनट की दूरी पर सवाई माधोपुर में है।

सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा 14वीं सदी का किला है जिसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में बदल दिया गया है। जीर्णोद्धार के बाद इसे अक्टूबर में ही खोल दिया गया है।

कटरीना के वेडिंग आउटफिट सब्यसाची तैयार कर रहे हैं। विक्की के पिता शाम कौशल उन्हें बधाई देने वालों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। कैटरीना के करीबी दोस्तों को भी चुनिंदा फोन ही मिल रहे हैं।

कटरीना और विक्की की शादी 7 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच हो सकती है। क्योंकि रिजॉर्ट की वेबसाइट में इन 5 दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रखी गई है।

इस लग्जरी रिसॉर्ट में फोर्ट सुइट और अरावली सुइट है। जहां 3 लोगों के एक दिन और रात ठहरने का किराया 65 हजार से 1.22 लाख तक है। मेहमानों के लिए मुफ्त नाश्ता और वाईफाई भी प्रदान किए जाते हैं।

चौथ माता मंदिर के अलावा इस शहर में गुर्जरों के भगवान श्री देवनारायण जी और मीन भगवान का भी भव्य मंदिर है।

हाल ही में मलाइका अरोड़ा भी होटल मालिक के निमंत्रण पर यहां आई थीं। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। मलाइका ने नाइट स्टे भी किया था।

हालांकि कैट ने कहा है कि ऐसी सभी खबरें बकवास हैं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ऐसी खबरें कहां से आती हैं तो उन्होंने कहा, ”यह सवाल मेरे दिमाग में भी पिछले 15 साल से है. खबरों की माने तो फिलहाल इस कपल का शादी करने का कोई प्लान नहीं है.

इससे पहले भी पिछले महीने खबरें आई थीं कि दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया।

]]>
https://nithalla.com/4866/vicky-katrina-kaifs-wedding-venue-revealed-will-be-married-in-this-700-year-old-barwada-of-rajasthan/feed/ 0
शादी के बाद कटरीना कैफ ने शेयर की अपने नए घर और मंगलसूत्र की तस्वीर, इस डिजाइनर ने किया है मंगलसूत्र को डिजाइन https://nithalla.com/20656/after-marriage-katrina-kaif-shared-the-picture-of-her-new-house-and-mangalsutra-this-designer-has-designed-mangalsutra/ https://nithalla.com/20656/after-marriage-katrina-kaif-shared-the-picture-of-her-new-house-and-mangalsutra-this-designer-has-designed-mangalsutra/#respond Wed, 21 Sep 2022 15:56:45 +0000 https://nithalla.com/?p=20656 सभी जानते हैं कि अभी कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के मशहूर चर्चित जोड़ी विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी रचाई है. अपनी शादी के बाद दोनों ही अपने कामों में बिजी हो गए हैं और अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हम आपको बता दें कि एक तरफ जहां कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 पर काम कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विकी कौशल, सारा अली खान के साथ लुका छुपी की शूटिंग कर रहे हैं. जरीन खान का झलका दर्द, कटरीना ने किया मेरा करियर बर्बाद

हम आपको बता दें कि इस कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इन के चाहने वालों द्वारा इन तस्वीरों को खूब प्यार दिया जा रहा है. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि कैटरीना कैफ मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विकी कौशल के नए घर और अपनी कुछ तस्वीरें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की है. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ हीरे जड़ा हुआ मंगलसूत्र पहनी हुई नजर आ रही है. विक्की कटरीना कैफ की शादी में सलमान खान ने दिया बड़ा ही स्पेशल गिफ्ट, लोग कर रहे है जमकर तारीफ

https://www.instagram.com/p/CYTBJu9Nm0D

हम आपको बता दे कि कैटरीना कैफ ने जो मंगलसूत्र पहना हुआ है उसे फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. हम आपको बता दें कि इस मंगलसूत्र पर डिजाइन सब्यसाची के लेटेस्ट कलेक्शन बंगाल टाइगर से पिक की गई है. हम बता दें कि इस तस्वीर में कैटरीना कैफ एक स्वेटर पहने हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स और उनके चाहने वाले उनके इस मंगलसूत्र की खूब तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की ने बीते 9 दिसंबर को जयपुर के सिक्स सेंस फोर्ट मैं कुल 120 मेहमानों की उपस्थिति में अपनी शादी रचाई थी. आपको बता दें कि इनकी शादी बेहद गुप्त तरीके से आयोजित की गई थी.  शादी में इनके कुछ खास रिश्तेदार और परिवार वाले ही शामिल थे.

]]>
https://nithalla.com/20656/after-marriage-katrina-kaif-shared-the-picture-of-her-new-house-and-mangalsutra-this-designer-has-designed-mangalsutra/feed/ 0
आलिया भट्ट से पहले इन एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे हैं रणबीर कपूर, जानें अफेयर की लंबी लिस्ट https://nithalla.com/48156/before-alia-bhatt-ranbir-kapoor-is-losing-heart-on-these-actresses-know-the-long-list-of-affair/ https://nithalla.com/48156/before-alia-bhatt-ranbir-kapoor-is-losing-heart-on-these-actresses-know-the-long-list-of-affair/#respond Fri, 22 Apr 2022 07:56:10 +0000 https://indiavirals.com/?p=48156 Before Alia Bhatt, Ranbir Kapoor is losing heart on these actresses, know the long list of affair:

सोनम कपूर

बॉलीवुड के स्टार रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ थी। खबरों की माने तो इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। लेकिन आपको बता दें कि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक चल नहीं सका।

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम कमाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने रणबीर के साथ फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में कम किया। पर्दे की दुनिया के बाद ये असली दुनिया में भी एक परफेक्ट कपल की तरह दिखने लगे। लेकिन ये रिश्ता लंबा न चल सका, आगे चलकर दोनों ने अलग रास्ते पकड़ लिए।

कैटरीना कैफ

रणबीर कपूर का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके और कैटरीना कैफ के रिश्ते को लेकर हुई। दोनों ने ‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ में साथ काम किया। खबरों की माने तो, इसी मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों प्यार में पड़ गए थे। इसके बाद इनकी बात शादी तक पहुंच गई थी।

दीपिका पादुकोण

रणबीर और दीपिका पादुकोण को रिश्ते को लेकर भी खूब बातें चली थीं। फैंन ने इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था। खबरों की माने तो, दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप की वजह कैटरीना कैफ के साथ उनकी नजदीकियां थीं।

श्रुति हसन

रणबीर कपूर और श्रुति हसन के अफेयर की खबर एक एड शूट के बाद शुरू हुई थी। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि इन सब खबरों पर रणबीर और श्रुति दोनों ने ही कोई बात नहीं की

]]>
https://nithalla.com/48156/before-alia-bhatt-ranbir-kapoor-is-losing-heart-on-these-actresses-know-the-long-list-of-affair/feed/ 0
‘हमारे यहाँ होती तो सास कूट देती’ : शादी के बाद बिन सिंदूर, मंगलसूत्र आलिया भट्ट हुईं स्पॉट, लोगों ने की कटरीना की तारीफ https://nithalla.com/48125/if-we-were-here-mother-in-law-would-have-given-it-alia-bhatt-without-vermilion-mangalsutra-spot-after-marriage-people-praised-katrina/ https://nithalla.com/48125/if-we-were-here-mother-in-law-would-have-given-it-alia-bhatt-without-vermilion-mangalsutra-spot-after-marriage-people-praised-katrina/#respond Thu, 21 Apr 2022 12:12:29 +0000 https://indiavirals.com/?p=48125 ‘If we were here, mother-in-law would have given it’: Alia Bhatt without vermilion, mangalsutra spot after marriage, people praised Katrina:स्टार कपल रणबीर कपूर  और आलिया भट्ट की शादी बी-टाउन की सबसे चर्चित शादी थी। उनकी शादी कई मायनों में खास थी। ग्रैंड वेडिंग को छोड़कर घर पर शादी करने से लेकर सात की जगह चार फेरे लेने तक, इस कपल ने अलग अंदाज में शादी करके नए गोल्स सेट किए हैं। दोनों ने अपनी शादी में भी आइवरी कलर के आउटफिट्स में ट्विनिंग की थी और आलिया का लुक वाकई देखने लायक था। शादी के बाद आलिया भट्ट को 19 अप्रैल 2022 को पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया था। वह प्रोड्यूसर करण जौहर, एक्ट्रेस शबाना आजमी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं।

इस दौरान उन्होंने बेहद सिंपल लुक रखा था। किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी के बाद फैन्स उस एक्ट्रेस का ऑफ्टर मैरिज लुक देखने को बेताब रहते हैं। फिर वो चाहे दीपिका पादुकोण हों, अनुष्का शर्मा हों, कटरीना कैफ हों या आलिया भट्ट हों। फैन्स की नजरें उस पहनावे पर होती है जिसे नई दुल्हन बनने के बाद एक्ट्रेस पहनकर पहली बार कैमरे पर आती है। लोग उसकी माँग के सिंदूर से लेकर हाथ की मेहंदी तक को नोटिस करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आलिया से सवाल किए जा रहे हैं कि उनकी शादी को एक हफ्ता भी नहीं हुआ, फिर आखिर उन्होंने हाथ में चूड़ा, माँग में सिंदूर क्यों नहीं लगा रखा। कुछ लोग ये कहकर भी मजाक उड़ा रहे हैं कि अगर “हमारे यहाँ होती सास कूट देती। इंस्टाग्राम पर उनके इस सादे लुक की जहाँ तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोग इस बात पर गौर कर रहे हैं कि आलिया ने न सिंदूर लगाया है और न ही हाथ में चूड़ा या चूड़ी पहनी है। एक यूजर उनसे पूछता है- “मंगलसूत्र कहाँ है”

तो वहीं शिवानी शर्मा आलिया के लुक पर कहती हैं कि आलिया पहले जैसी ही दिख रही है। वहीं गुरलीन कौर कहती हैं कि ये कटरीना कैफ को कॉपी कर रही है। गजल खान लिखती हैं। कहीं से ये दुल्हन नहीं लग रही। इससे बढ़िया तो कटरीना कैफ थी। बता दें कि कटरीना और आलिया की शादी कुछ ही महीनों के अंतराल में हुई है। इसलिए दोनों एक्ट्रेस के लुक को एक साथ जज किया जा रहा है। इसके अलावा आलिया ने जो बेबी पिंक सूट पहनकर मीडिया में पोज दिया उसकी वजह से भी आलिया को लेकर लोग कह रहे हैं कि वो कटरीना को कॉपी कर रही है। लेकिन अच्छी केवल कटरीना लग रही थीं।

]]>
https://nithalla.com/48125/if-we-were-here-mother-in-law-would-have-given-it-alia-bhatt-without-vermilion-mangalsutra-spot-after-marriage-people-praised-katrina/feed/ 0
आखिरकार मोहम्मद कैफ ने बता ही दिया कि उनका कैटरीना कैफ के साथ क्या रिश्ता है? https://nithalla.com/60201/after-all-mohammad-kaif-has-told-what-is-his-relation-with-katrina-kaif-2/ https://nithalla.com/60201/after-all-mohammad-kaif-has-told-what-is-his-relation-with-katrina-kaif-2/#respond Sun, 17 Apr 2022 11:36:52 +0000 https://indiavirals.com/?p=47800 After all, Mohammad Kaif has told what is his relation with Katrina Kaif?:आपकी जानकारी के लिए बता दें, बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता हमेशा से ही एक अनोखा रिश्ता रहा है, जो हमें पार्टी और इवेंट में अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। इन सब के अलावा कई रिश्ते तो इतने गहरे हो चुके है, की उनके रिश्ते को नाम तक मिल चुका है, जैसे शादी का तो रिलेशनशिप का। पर इन्ही के बीच दो ऐसे लोग और है जिनके नाम अक्सर एक दूसरे से जुड़ते आए पर इसकी पुष्टि आज तक नही हो पाई हैं। हम बात कर रहे है कटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ़ की। और हाल ही में हुए कैटरीना कैफ के शादी और सोशल मीडिया पर बनाए गए मोहम्मद कैफ और कैटरीना कैफ के ऊपर एक मीम के बाद इस बात को फिर से सुर्खिया मिलने लगी है, तो चलिए बताते है इन दोनो के बीच का रिश्ता ऐसा क्या है, जो इन दोनो का नाम जुड़ता रहा है, या चलिए जानते है इससे रिलेटेड पुरी बात।

हम जिस शख्स की बात कर रहे है, वे एक जाने माने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे, ऐसा पहली बार नही है, जब इन दोनो का नाम एक साथ जुड़ा है, इससे पहले इनका नाम लगभग 3 साल पहले भी जुड़ चुका हैं। हम बात कर रहे है मोहम्मद कैफ के ट्विटर अकाउंट की जब उन्होंने #askkaif सेशन अपने अकाउंट पर रखा था, और इस कारण उन्हे यूजर्स द्वारा कई सवाल का सामना करना पड़ा था, उनमें से एक सवाल यह भी था, ‘क्या वह बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ से रिलेटेड है’।

पूछे गए सवाल के जवाब के उत्तर में मोहम्मद कहते है, ‘ये काफी दिलचस्प है। अभी तक रिलेटेड नहीं हूं। मैं पहले ही खुशी से शादीशुदा जिन्दगी में व्यस्त हूं। लेकिन एक दिलचस्प कहानी सुनी की कैटरीना को उनका उपनाम कैफ कैसे मिला। उस कहानी के मुताबिक ही हम दोनो का एक दूसरे से कनेक्शन है’।

बात अगर कैटरीना के टाइटल कैफ की करे तो इस शब्द का मतलब एक यूजर ने QUARA में बताया हैं। यहीं नही एक रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना के पिता एक कश्मीरी और माँ सुसैन टरकोटे ब्रिटिश मूल की है, यही नही इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की, कैटरीना कैफ जब छोटी थी तब ही इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। वहीं एक इंटरव्यू के मुताबिक कैटरीना ने यूं कह कर अपनी परवरिश के बारे में भी बात की है, ‘हमारी परवरिश में मेरे पिता का धार्मिक और सामाजिक मामलों में किसी भी तरह का कोई योगदान नहीं था’।

वही अभिनेत्री कैटरीना कैफ के प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो, हाल ही में वे फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं। वही इस फिल्म में उनके अदाकारी से लेकर डांस तक को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया हैं।

]]>
https://nithalla.com/60201/after-all-mohammad-kaif-has-told-what-is-his-relation-with-katrina-kaif-2/feed/ 0
सामने आई कैटरीना कैफ की अनदेखी तस्वीरें, बनने वाली है जल्द ही मां, जानिए क्या है सच्चाई https://nithalla.com/47559/unseen-pictures-of-katrina-kaif-surfaced-soon-to-be-a-mother-know-what-is-the-truth/ https://nithalla.com/47559/unseen-pictures-of-katrina-kaif-surfaced-soon-to-be-a-mother-know-what-is-the-truth/#respond Thu, 14 Apr 2022 13:42:18 +0000 https://indiavirals.com/?p=47559 Unseen pictures of Katrina Kaif surfaced, soon to be a mother, know what is the truth:बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री कैटरीना कैफ का आज के समय में काफी नाम है वहीं उनके चाहने वालों की संख्या में भी कोई कमी नहीं है और ऐसे में कैटरीना कैफ ने अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी फिल्मों में काम भी किया है और इस दौरान अभिनेत्री ने अपने साथ एक से बढ़कर एक कलाकारों के साथ काम किया! वहीं अगर सोशल मीडिया की बात करें तो अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती है और ऐसे में अपने चाहने वालों के बीच कोई ना कोई पोस्ट शेयर भी करती रहती है और अब हाल ही में उनकी ऐसी ही तस्वीर जमकर वायरल हो रही है!

दरअसल वायरल हो रही इस तस्वीर में कैटरीना कैफ का बेबी बम के साथ तस्वीर दिखाई दे रही है और इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ की बनी हुई है उन्होंने अपने बालों को खुला हुआ है और बेबी बम प्लांट फोटो को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने अपना मेटरनिटी फोटोशूट करवाया है क्योंकि उनकी यह तस्वीर देखकर उनकी भी हैरान हो रहे हैं कि अभिनेत्री इतनी जल्दी मां बनने वाली है वहीं इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना कैफ की तस्वीर पर बधाई भी दे रहे है और साथ ही कुछ लोग पूछ रहे हैं कि कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को कितना समय हुआ है!

वही बता दे कि वायरल हो रही ये तस्वीर कोई असली तस्वीर नहीं है बल्कि फोटोशॉपेड से तैयार किया है! असल में तो यह तस्वीर करीना कपूर खान के हैं जो कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के समय खिंचवाई थी वहीं करीना कपूर की ऐसी तस्वीर को कैटरीना कैफ के चेहरे लगाकर एडिट किया गया है लेकिन फैंस अभिनेत्री की इस तस्वीर को देखकर हैरान भी हो रखे हैं!

]]>
https://nithalla.com/47559/unseen-pictures-of-katrina-kaif-surfaced-soon-to-be-a-mother-know-what-is-the-truth/feed/ 0
बिना Wi-Fi कटरीना संग वेकेशन पर विक्की, फैंस ने पूछा- तस्वीर कैसे अपलोड कर रहे? https://nithalla.com/46480/vicky-on-vacation-with-katrina-without-wi-fi-fans-asked-how-are-you-uploading-the-picture/ https://nithalla.com/46480/vicky-on-vacation-with-katrina-without-wi-fi-fans-asked-how-are-you-uploading-the-picture/#respond Sat, 02 Apr 2022 14:12:27 +0000 https://indiavirals.com/?p=46480 Vicky on vacation with Katrina without Wi-Fi, fans asked- How are you uploading the picture?:बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल कैटरीना कैफ  और विक्की कौशल  ने भव्य समारोह में शादी रचाई थी, जब से इन दोनों की शादी हुई है, फैंस अपने फेवरेट कपल की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। इन दिनों ये स्टार कपल अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने वेकेशन को एंजॉय कर रहा है। हाल ही में, विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

पहले तो ये जान लीजिए कि, कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल के साथ राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी। इसके पहले ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी।

 

अब बात करते हैं, एक्टर की लेटेस्ट तस्वीरों की। दरअसल, विक्की कौशल ने 1 अप्रैल 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से कैटरीना कैफ के साथ अपने रोमांटिक वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में विक्की समुद्र के सामने पोज देते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी लविंग वाइफ कैटरीना कैफ की बाहों में बैठे नजर आ रहे हैं। जहां, विक्की व्हाइट स्ट्राइप वाले ब्लू कलर के शॉर्ट्स में कूल लग रहे हैं। वहीं, कैटरीना काले चश्मे और नो मेकअप लुक में काफी स्टनिंग लग रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये कपल अपना क्वालिटी टाइम खूब एंजॉय कर रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, ”यहां वाई फाई नहीं है, फिर भी बेहतर कनेक्शन है। विक्की द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं।

इससे पहले, कैटरीना ने 31 मार्च 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसी वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने पति विक्की कौशल के साथ याच पर पोज देते हुए नजर आ रही थीं। कैटरीना ब्लैक कैप और विक्की ब्लैक गॉगल्स लगाए दिख रहे थे। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने समुद्री तट, पहाड़ और लव की इमोजी बनाई थी।

]]>
https://nithalla.com/46480/vicky-on-vacation-with-katrina-without-wi-fi-fans-asked-how-are-you-uploading-the-picture/feed/ 0
कैटरीना और कुछ इस तरह विक्की हुए रोमांटिक…एक्टर ने कैटरीना की बाहों में आकर कहा बेहतर कनेक्शन पा रहा…. https://nithalla.com/46501/katrina-and-vicky-became-romantic-like-this-the-actor-came-in-katrinas-arms-and-said-getting-better-connection/ https://nithalla.com/46501/katrina-and-vicky-became-romantic-like-this-the-actor-came-in-katrinas-arms-and-said-getting-better-connection/#respond Sat, 02 Apr 2022 10:53:36 +0000 https://indiavirals.com/?p=46501 बॉलीवुड इंडस्ट्री के हॉट कपल्स में से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते समय से एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।बीते कुछ दिनो से दोनो गुमनाम डेस्टिनेशन पर हैं, जहां से दोनों हॉलिडेज की खूबसूरत और हॉट पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।इन लोगो ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इंटरनेट का टेंपरेचर बढ़ाया हुआ है।वैसे तो,इन कपल्स ने ये तो जाहिर नही किया की ये लोग कहा है लेकिन तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा कि,विक्की और कैट नेचर के बीच हैं।

कैटरीना विक्की के साथ वाली ये तस्वीर आई सामने…

पेड़ पौधों की हरियाली और समंदर की गहराई से घिरी इस जगह में कैट और विक्की ने साथ में कई सुंदर सुंदर तस्वीर शेयर की है जो फैंस को उनका दीवाना बना रहा है।बता दे कि, एक्ट्रेस नेम अपने पति विकी कौशल के संग वेकेशन की कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर की है, और फिर उसके बाद भी विक्की ने भी कुछ और फोटोज शेयर कर हलचल पैदा कर दी है। विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुपर हॉट वाइफ के साथ सुपर हॉट तस्वीर शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा…

इन तस्वीरो के साथ उन्होंने कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर किए है,जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं। अगर मानो तो यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की कौशल द्वारा शेयर की गई यह सारी तस्वीरें बहुत ही अद्भुत है। बता दें कि क्रूज पर बैठकर एक साथ सेल्फी से लेकर, एक दूसरे की तस्वीरें क्लिक करने तक कैटरीना और विक्की की सभी बहुत ही सुंदर है। वही दूसरी ओर एक्टर ने क्रूज पर खड़े हो बैकसाइड से पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है।फैंस इन तस्वीरो को काफी प्यार दे रहे है और लगातार कॉमेंट्स किए जा रहे है।इस तस्वीर के साथ एक्टर के कैप्शन को भी काफी पसंद किया जा रहा है।एक्टर ने कैप्शन दिया- ‘कोई वाई फाई नहीं है फिर भी बेहतर कनेक्शन पा रहा हूं’।

]]>
https://nithalla.com/46501/katrina-and-vicky-became-romantic-like-this-the-actor-came-in-katrinas-arms-and-said-getting-better-connection/feed/ 0
कैटरीना और विकी कौशल की शादी की सच्चाई आई सामने…. इस शर्त पर दोनों ने रचाई थी शादी….. https://nithalla.com/60147/the-truth-of-katrina-and-vicky-kaushals-marriage-came-to-the-fore-on-this-condition-both-of-them-got-married/ https://nithalla.com/60147/the-truth-of-katrina-and-vicky-kaushals-marriage-came-to-the-fore-on-this-condition-both-of-them-got-married/#respond Wed, 09 Mar 2022 06:44:29 +0000 https://indiavirals.com/?p=43929 आपको मालूम तो होगा ही हाल ही में बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अभिनेता विकी कौशल के साथ शादी रचा ली। बता दे कि, शादी होने से पहले ये कपल अक्सर सुर्खियों में बने हुए रहते थे। गौरतलब है कि,शादी के कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच शेयर हुई थी जिसके चलते काफी ज्यादा यह तस्वीरें वायरल हुई वहीं अब इस मामले में एक और नया ट्विस्ट सामने आ रहा है।दरअसल बात यह है कि,कैटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ शादी रचाने के लिए कुछ शर्त रखी थी।

https://www.instagram.com/p/CXfSIRgJGit/?utm_source=ig_web_copy_link

अहम बात आई सामने….

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,विकी कौशल के लिए कैटरीना कैफ से शादी करना इतना भी आसान नहीं था हालांकि हाल ही में, कैटरीना कैफ के करीबी ने उनकी शादी के बारे में कुछ अहम खुलासा भी किया वही बता दे कि कैटरीना कैफ के एक करीबी ने इस दौरान बताया कि कैटरीना अपने पिछले ब्रेकअप से काफी ज्यादा आहत थी और ऐसे में वह विकी कौशल को पसंद तो करती थी लेकिन उस से जल्द शादी नहीं करना चाहती थी।

https://www.instagram.com/p/CXfSC54pkp3/?utm_source=ig_web_copy_link

शादी में मोबाइल ना लाने को कहा गया था मेहमानों से…

सूत्रों की माने तो,विकी कौशल ने 2 महीने के अंदर ही अभिनेत्री से शादी करने का फैसला कर लिया था लेकिन इसके लिए अभिनेत्री के दिमाग में कई सारी बातें चल रही थी जिसमें कैटरीना कैफ शादी के लिए तैयार थी लेकिन उनकी शर्त थी अभिनेत्री ने विकी कौशल से कहा था कि उन्हें उनके परिवार से उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना कि उन्हें अपने परिवार से मिलता है हालांकि अभिनेता ने भी उनकी शर्त आसानी से स्वीकार कर लिया और 9 दिसंबर को दोनों शादीशुदा के रिश्ते में बंध गए। एक वेबसाइट के मुताबिक, ‘कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की एक्सक्लूसिव फुटेज अमेजन प्राइम वीडियो को बेची है। वहीं, वजह है कि कपल ने सभी मेहमानों से शादी समारोह में फोन ना लाने को कहा है।

]]>
https://nithalla.com/60147/the-truth-of-katrina-and-vicky-kaushals-marriage-came-to-the-fore-on-this-condition-both-of-them-got-married/feed/ 0
शादी के बाद Katrina Kaif का बर्तन धोते आई नजर, लोग कर रहे है ऐसे कमेंट https://nithalla.com/22477/video-of-katrina-kaif-washing-dishes-and-wiping-a-broom-went-viral-fans-reacted-like-this/ https://nithalla.com/22477/video-of-katrina-kaif-washing-dishes-and-wiping-a-broom-went-viral-fans-reacted-like-this/#respond Mon, 10 Jan 2022 18:33:53 +0000 https://nithalla.com/?p=22477 कैटरीना कैफ ने हाल ही में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विकी कौशल के साथ शादी रचाई है. इन दोनों दोनों ने अपने शादी की पहली एनिवर्सरी मनाई इस दौरान कैट के कुछ पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए जिस पर फैंस का अच्छा खासा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इन वीडियोस में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैटरीना अपने घर के बर्तन धो रही हैं इतना ही नहीं इससे पहले कैटरीना कैफ को घर में झाड़ू लगाते हुए भी देखा गया था.

https://www.instagram.com/reel/CYhLX1VINuk/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि इन दिनों कैटरीना का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ अपने किचन में बर्तन धोती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस के खास रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. भाभीजी ये तो पुराना वीडियो है, लेकिन आप अभी भी क्या घर का काम करती हैं ? वहीं दुसरे फैन ने फिक्र जताते हुए कहा- भाभी आप अकेले क्यों हो भइया कहां हैं ?

https://www.instagram.com/reel/CYRk0IWIITy/?utm_source=ig_web_copy_link

अगर 1 फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ शादी के बाद सही अपनी शूटिंग पर ध्यान देने लगी हैं बीते दिनों उन्हें एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था हाल ही में उनकी सुरवंशी फिल्म रिलीज हुई थी और अब वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं टाइगर 3 की बात करें तो बॉलीवुड विश्लेषकों से यह मालूम चला है कि यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

हाल ही में कैटरीना कैफ की शादी को लेकर काफी ज्यादा बवाल हुआ था. इस शादी में सेल फोन वाली पॉलिसी लागू की गई थी जिसमें सारी चीजें गुपचुप तरीके से पूरी हुई. इन तस्वीरों को देखने के लिए लोगों ने काफी जद्दोजहद की और जब यह तस्वीरें उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तो फैंस इन तस्वीरों को देख कर अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पाए. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ और विकी कौशल काफी ज्यादा प्यारे लग रहे थे.

]]>
https://nithalla.com/22477/video-of-katrina-kaif-washing-dishes-and-wiping-a-broom-went-viral-fans-reacted-like-this/feed/ 0