kacha badam – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 27 Mar 2022 05:46:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 अब पुलिसवालों पर भी चढ़ा कच्चा बादाम का फीवर, डांस देख रोक नहीं पाओगे अपनी हँसी https://nithalla.com/45757/now-the-fever-of-raw-almonds-on-the-policemen-you-will-not-be-able-to-stop-your-laughter-after-watching-the-dance/ https://nithalla.com/45757/now-the-fever-of-raw-almonds-on-the-policemen-you-will-not-be-able-to-stop-your-laughter-after-watching-the-dance/#respond Sun, 27 Mar 2022 05:46:55 +0000 https://indiavirals.com/?p=45757 Now the fever of raw almonds on the policemen, you will not be able to stop your laughter after watching the dance:सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी ‘कच्चा बादाम’ गाने पर डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो को अबतक 35 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें, इस क्लिप को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- खाकी को थोड़ी मस्ती क्यों नहीं करनी चाहिए।

चंद सेकंड के क्लिप में आप देख सकते हैं कि 5 पुलिस अधिकारी ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग पर नाच रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों में एक महिला और अन्य पुरुष हैं। हालांकि, जब लोगों ने सबसे दाएं और बाएं में खड़े पुलिसवालों के डांस स्टेप्स देखे तो उनकी हंसी छूट गई। कुछ को तो उनका डांस क्यूट लगा, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी खानापूर्ति करते नजर आए।

 

बता दें कि मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर का ‘कच्चा बादाम’ गाना दुनियाभर में फेमस है, जिसकी वजह से उन्हें भी खूब पॉपुलैरिटी मिली। उनका ‘कच्चा बादाम’ म्यूजिक वीडियो भी लोगों ने काफी पसंद किया है। इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब भी इस गाने का जलवा है।

वायरल वीडियो ट्विटर पर @GoofyOlives नाम के अकाउंट से 21 मार्च को शेयर किया गया है। जिसे अबतक 35 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस डांस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि पुलिसकर्मियो का डांस काफी अच्छा है।

]]>
https://nithalla.com/45757/now-the-fever-of-raw-almonds-on-the-policemen-you-will-not-be-able-to-stop-your-laughter-after-watching-the-dance/feed/ 0
कच्चा बादाम के बाद अब सोशल मीडिया पर ‘कच्चा अमरूद’ की एंट्री, वायरल होने को तैयार गाना https://nithalla.com/45140/ameerood-of-kachha-campaign-song-on-post-later-social-media/ https://nithalla.com/45140/ameerood-of-kachha-campaign-song-on-post-later-social-media/#respond Mon, 21 Mar 2022 06:10:29 +0000 https://indiavirals.com/?p=45140 ‘Ameerood’ of ‘Kachha’, campaign song on post-later social media:सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.भी हाल ही में कच्चा बादाम  सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रेंड किया है. इस गाने पर आम से लेकर खास लोगों ने खूब रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाए. ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग सामने आने के बाद मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर की किस्मत रातों रात बदल गई. अब इसी तरह से एक अमरूद बेचने वाले का गाना भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अमरूद विक्रेता अपने ठेले पर अमरूद को बेचते हुए सुरीली आवाज में गाना गा रहा है.

https://youtu.be/dup2ip2I1A8

वीडियो में अमरूद बेचने वाले ने जिस अंदाज में गाना गुनगुनाया है, उससे तो यही लगता है कि सोशल मीडिया पर अगला हिट ट्रेंड यही होने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अमरूद बेचने के इस अंदाज कुछ कुछ कच्चा बादाम से मिलता जुलता है जिसके चलते काफी लोगों को भुबन बडयाकर की याद आ गई.

चाचा का वीडियो वायरल-

चाचा का ये वीडियो 27 सेकंड का है जिसमें चाचा अमरूद बेचने के साथ-साथ गाना गुनगुना रहे हैं. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गाना देखा जा रहा है. बता दें कि हर कोई इस चाचा की तुलना कच्चा बादाम गाना गाने वाले भुबन बड्याकर से कर रहे है. हालांकि, वीडियो और ये चाचा कहां के हैं, अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

https://www.instagram.com/reel/CaKbelLDUTh/

हाल ही में गोधुलिबेलिया म्यूजिक  ने भुबन के साथ 3 लाख का अनुबंध किया है. भुबन का कहना है कि वह अब मूंगफली नहीं बेचेंगे. भुबन ने कहा कि वह अब एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं. अब अगर वह मूंगफली बेचने की कोशिश करेंगे तो उनकी मूंगफली कोई नहीं खरीदेगा.

]]>
https://nithalla.com/45140/ameerood-of-kachha-campaign-song-on-post-later-social-media/feed/ 0