jehtalal – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 25 Mar 2022 09:47:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 इस वजह से राजपाल यादव ने ठुकराया जेठालाल का किरदार, इंटरव्यू में हुआ खुलासा… https://nithalla.com/45591/because-of-this-rajpal-yadav-rejected-jethalals-character-revealed-in-the-interview/ https://nithalla.com/45591/because-of-this-rajpal-yadav-rejected-jethalals-character-revealed-in-the-interview/#respond Fri, 25 Mar 2022 09:47:01 +0000 https://indiavirals.com/?p=45591 Because of this Rajpal Yadav rejected Jethalal’s character, revealed in the interview…:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेठालाल की महाकाव्य भूमिका राजपाल यादव को भी ऑफर की गई थी लेकिन अभिनेता ने इस भूमिका को निभाने से इनकार कर दिया। एक इंटरव्यू में खुद राजपाल यादव ने रोल रिजेक्ट करने की वजह बताई थी

राजपाल यादव को ऑफर हुआ था रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल यादव को जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन अभिनेता ने ये किरदार करने के मना कर दिया था और राजपाल यादव ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। इस दौरान राजपाल यादव ने बताया था कि वह किसी और के कलाकार में फिट नहीं होना चाहते हैं।

राजपाल यादव ने किया था इनकार

राजपाल यादव ने कहा, ‘नहीं नहीं, जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार और एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई है। मैं हर किरदार को एक कलाकार का किरदार मानता हूं। हम लोग एक मनोरंजन मार्केट में हैं और मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि जो किरदार बने, वो राजपाल के लिए बने और मुझे उन्हें ही करने का सौभाग्य मिले। मैं किसी दूसरे कलाकार के बनाए हुए किरदार को नहीं करना चाहता हूं और ना ही मुझे कभी ऐसा मौका मिले।’

दिलीप जोशी की फिल्में

वहीं, दिलीप जोशी के करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘दिल है तुम्हारा’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया। दिलीप जोशी भी फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।

]]>
https://nithalla.com/45591/because-of-this-rajpal-yadav-rejected-jethalals-character-revealed-in-the-interview/feed/ 0