iifa awards 2022 – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 02 Apr 2022 11:13:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 अवॉर्ड शो में अनन्या पांडे ने रखी सबके सामने ये डिमांड…सलमान खान बोले- ‘बाप पर गई है’…. https://nithalla.com/46510/in-the-award-show-ananya-pandey-placed-this-demand-in-front-of-everyone-salman-khan-said-baap-par-gayi-hai/ https://nithalla.com/46510/in-the-award-show-ananya-pandey-placed-this-demand-in-front-of-everyone-salman-khan-said-baap-par-gayi-hai/#respond Sat, 02 Apr 2022 11:13:45 +0000 https://indiavirals.com/?p=46510 बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकार अनन्या पांडे ने काफी कम समय में नाम कमा लिया है और अपनी अच्छी खांसी पहचान बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस जितनी अपनी फिल्मों की वजह से नहीं उतनी तो वो अपनी हरकतों की वजह से ट्रोल होने लगती हैं।हाल ही में वो एक कंपनी से फ्री में कार ही मांगने लग गईं, जिसके बाद सलमान खान ने उनका इंटरनेट पर पर मजाक उड़ा दिया और इस दौरान की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आइफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दिखी अनन्या पांडे….

सूत्रों की माने तो, हाल ही में अनन्या पांडे को आइफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पॉट किया गया, और वहा उनके साथ सलमान खान भी मौजूद थे और इसी दौरान होस्ट मनीष पॉल ने सलमान खान को कहा कि वो उन्हें कोई सुझाव दे क्योंकि वो इस साल के अवॉर्ड फंक्शन के साथ डेब्यू करने जा रही हैं और इस पर सलमान खान ने एक्ट्रेस की टांग खींचते हुए कहा कि स्पॉन्सर से पूछो कि क्या उन्हें फ्री में कार मिलेगी या नहीं?

https://www.youtube.com/watch?v=CXqfQx0nO_M

अनन्या पांडे का वीडियो हुआ वायरल…

आगे, अनन्या ने सलमान की बातों को काफी गंभीरता से लिया और वो आइफा के स्पॉन्सर्स जो कि नेक्सा कंपनी है, उनसे फ्री कार की डिमांड कर बैठीं।इस दौरान की एक वीडियो सामने आई है जिसमे देखा जा सकता की एक्ट्रेस ने कहा ‘नेक्सा वालों, मुझे गाड़ी फ्री मिलेगी?’ और इसके आगे वीडियो में देख कर उनके रिएक्शन से लगा कि नेक्सा वाले मान गए, जिसके बाद सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि ये चंकी पांडे की बेटी है बाप पर गई है।ये सब सुन वहा मौजूद सभी लोग ने ठहाके मार-मारकर हंसने लगे।अनन्या पांडे की वर्कफ्रोंट की बात करे तो,उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ है और इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अनन्या के अलावा दीपिका, सिद्धांत, धैर्य करवा, रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में नजर आएंगे।

]]>
https://nithalla.com/46510/in-the-award-show-ananya-pandey-placed-this-demand-in-front-of-everyone-salman-khan-said-baap-par-gayi-hai/feed/ 0