If assembly elections are held in Uttarakhand today – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 03 Oct 2021 07:06:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 प्रचंड बहुमत के साथ फिर से BJP की सरकार बनेगी इस राज्य में, आज चुनाव हो तो, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा https://nithalla.com/3286/if-assembly-elections-are-held-in-uttarakhand-today-which-party-will-win/ https://nithalla.com/3286/if-assembly-elections-are-held-in-uttarakhand-today-which-party-will-win/#respond Sun, 03 Oct 2021 07:06:43 +0000 https://nithalla.com/?p=3286 कौन सी पार्टी जीत रही है हार रही हैं, यह तो आजकल सर्वे के अनुसार ही पता चल जाता है! ऐसे में प्रदीप भंडारी जो कि जन की बात के संस्थापक और चुनाव विश्लेषक है उन्होंने उत्तराखंड का पोल जारी किया है जो दिखाता है कि यदि राज्य के अंदर आज विधानसभा के चुनाव हो जाते हैं तो बीजेपी फिर से जीत सकते हैं!

दरअसल इस सर्वे को 20 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था और इसके अंदर लोगों के दिल की बात जानने की कोशिश की गई थी! वही इस सर्वे के अनुसार देखा गया है कि यदि उत्तराखंड के अंदर आज विधानसभा के चुनाव करवा दिया जाए तो भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 45% मतदान मिल सकता है तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 43% और आम आदमी पार्टी को महज 12% वोट मिल सकते हैं

वही इस सर्वे के दौरान लोगों से यह भी जानने की कोशिश की गई है कि चुनाव के अंदर मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर होगी या नहीं तो ऐसे में उत्तर देने वालों में से 45% का कहना है कि वर्तमान में तो बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है जबकि 36% लोगों ने चुनाव में सत्ता विरोधी लहर होने की उम्मीद भी जताई है इतना ही नहीं बल्कि 19% ऐसे भी थे जिन्होंने इसके बारे में कोई भी जानकारी ना होने की बात कही है!

वही बता दे कि राज्य के अंदर अब तक तीन बार मुख्यमंत्री बदले जा चुके हैं और इस बात से नाराज होने के बावजूद मोदी फैक्टर भारतीय जनता पार्टी की काफी मदद करता दिख रहा है सर्वे के अंदर 55% उत्तर देने वालों का कहना है कि अभी बीजेपी के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है जबकि 32% उत्तर दाताओं ने विरोधी लहर होने की बात भी कह दी है!

वही विधायक की बात की जाए तो 60% कहना है कि विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है जबकि केवल 28% लोग ऐसा मानते हैं कि विधायकों के खिलाफ कोई भी सत्ता विरोधी लहर नहीं है!

हालांकि सर्वे के अनुसार जब लोगों से पूछा गया है कि यदि आज चुनाव हो जाते हैं तो आप किसे मुख्यमंत्री बनते हुए देखना पसंद करना चाहेंगे तो ऐसे में 40% लोगों का कहना है कि हरीश रावत उनके पसंदीदा मुख्यमंत्री है लेकिन जब पार्टी की बात आती है तब भी बीजेपी के पास एक बढ़त हो जाती है बीजेपी के पुष्कर धामी जो वर्तमान में मुख्यमंत्री है उनको 25% लोगों का समर्थन प्राप्त है जबकि इसी मामले में 19% लोगों का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी उनके पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं!

]]>
https://nithalla.com/3286/if-assembly-elections-are-held-in-uttarakhand-today-which-party-will-win/feed/ 0