Hrithik Roshan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 25 Apr 2022 16:46:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 ऋतिक रोशन के घर बजने वाली है शहनाई, गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग करने वाले हैं दूसरी शादी ! https://nithalla.com/48461/shehnai-is-about-to-ring-in-hrithik-roshans-house-second-marriage-is-going-to-happen-with-girlfriend-saba-azad/ https://nithalla.com/48461/shehnai-is-about-to-ring-in-hrithik-roshans-house-second-marriage-is-going-to-happen-with-girlfriend-saba-azad/#respond Mon, 25 Apr 2022 16:46:13 +0000 https://indiavirals.com/?p=48461 Shehnai is about to ring in Hrithik Roshan’s house, second marriage is going to happen with girlfriend Saba Azad!-बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अपनी बेहतर एक्टिंग और लुक्स के लिए जाना जाता है। वह अपनी फिटनेस (Fitness) को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वहीं वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में छाए हुए रहते हैं। एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मात्र ऐसे अभिनेता है जो धरती पर सबसे आकर्षक व्यक्तित्वों में से एक हैं। क्योंकि उनकी फिटनेस लोगों को उनकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं।

दरअसल, उन्हें उनकी फिटनेस के लिए सेक्सिएस्ट एशियन मेल का अवार्ड भी किया जा चुका हैं। वहीं अगर हम फिटनेस के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी सुज्जेन खान से हुई थी, लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं टिकी और वह कुछ समय बाद ही सुज्जेन खान से अलग हो गए थे।

ऋतिक के परिवार को भी सबा है पसंद

इन दोनों के एक कॉमन दोस्त ने सच्चाई बता दी है. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के दोस्त ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं. ऋतिक के दोस्त ने बताया, ‘दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, ऋतिक के परिवार को भी सबा पसंद आई है.ऋतिक की तरह उनके परिवार को भी सबा का म्यूजिक पसंद आता है. वह हाल ही में ऋतिक के घर भी गई थीं, वहां एक म्यूजिकल सेशन भी हुआ जिसे एक्टर और उनके परिवार ने एन्जॉय किया.’ ऋतिक के दोस्त ने बताया, वह दोनों साथ हैं लेकिन अभी किसी चीज की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.’

सोशल मीडिया के जरिये हुई थी दोस्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और सबा आजाद पहली बार एक ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिले थे लेकिन दोनों की दोस्ती की शुरुआत ट्विटर से हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा पिछले 2 से 3 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

सबा आज़ाद की बात करें तो वह भी एक्ट्रेस है। इन दिनों वह ऋतिक रोशन के साथ शादी करने को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। कुछ समय पहले सबा ने इंस्टाग्राम पर रितिक की तस्वीर भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था “माय बेबी” जिसे देखने के बाद सब यही कयास लगा रहे है कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है।

]]>
https://nithalla.com/48461/shehnai-is-about-to-ring-in-hrithik-roshans-house-second-marriage-is-going-to-happen-with-girlfriend-saba-azad/feed/ 0
बॉलीवुड दुनिया के हॉटेस्ट बैचलर रितिक रोशन जल्द करने वाले हैं शादी, GF सबा आजाद संग होगी शादी? https://nithalla.com/32667/hrithik-roshan-and-saba-azad-wedding-bollywood-worlds-hottest-bachelor-hrithik-roshan-is-going-to-get-married-soon-will-marry-with-gf-saba-azad/ https://nithalla.com/32667/hrithik-roshan-and-saba-azad-wedding-bollywood-worlds-hottest-bachelor-hrithik-roshan-is-going-to-get-married-soon-will-marry-with-gf-saba-azad/#respond Thu, 24 Feb 2022 08:11:24 +0000 https://nithalla.com/?p=32667 Hrithik Roshan and Saba Azad Wedding: अगर इन दिनों की बात की जाए तो बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं वहीं इन दिनों सिंगर और अभिनेत्री सबा आजाद के साथ उनका नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में आ रहा है वहीं बीते दिनों ही सबा आजाद को रितिक रोशन के परिवार के साथ लंच का लुफ्त उठाते हुए भी देखा गया और इस दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई! टेलीकॉम कंपनी BSNL के सस्ते प्लान में 3300GB डेटा और सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड, 5G भी फ्री, और ये सब…

ऐसे में इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच रितिक रोशन और सबा आजाद की शादी (Hrithik Roshan and Saba Azad Wedding) की चर्चा भी होने लग गई वहीं उनके फैंस इन सबके बीच बढ़ रही नजदीकियों को देखकर अनुमान भी लगाने लग गए कि दोनों जल्द ही शादी के रिश्ते में बनने वाले हैं! वही लगता है कि उनके फैंस का यह अनुमान अब हकीकत का रूप भी लेने वाला है एक मीडिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार यह बात भी सामने आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता अपनी नई दोस्त सबा आजाद को लेकर काफी सीरियस है!

दरअसल रितिक रोशन (Hrithik Roshan) से जुड़े हुए एक सूत्र में जानकारी दी है कि अभिनेता फिर से घर बसाने के बारे में सोच रहे हैं! वही इस सूत्र के अनुसार, सबा आजाद को लेकर रितिक रोशन काफी ज्यादा सीरियस है और वह इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं वही वह शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं हालांकि अभी तक कुछ भी फैसला नहीं लिया गया! दोनों ही काफी खुश हैं और एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए इन दिनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं वही रितिक रोशन ने हाल ही में अपने खास दोस्त फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की शादी भी अटेंड की है और वह काफी खुश भी नजर आए थे वह चाहते हैं कि उनकी जिंदगी में भी कोई एक ऐसा खास रिश्ता हो और अब यह लग रहा है कि सबा आजाद ही उनके लिए वह खास शख्स है!

]]>
https://nithalla.com/32667/hrithik-roshan-and-saba-azad-wedding-bollywood-worlds-hottest-bachelor-hrithik-roshan-is-going-to-get-married-soon-will-marry-with-gf-saba-azad/feed/ 0
शाहरुख खान के बेटे के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन, कंगना रनौत ने दिया जवाब, सोशल मीडिया में हो रही है…. https://nithalla.com/3508/hrithik-roshan-kangana-ranaut-on-aryan-khan/ https://nithalla.com/3508/hrithik-roshan-kangana-ranaut-on-aryan-khan/#respond Thu, 07 Oct 2021 12:15:00 +0000 https://nithalla.com/?p=3508 Hrithik Roshan Kangana Ranaut on Aryan Khan: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उनको एनसीबी की टीम के द्वारा हिरासत में लिया गया जिसके बाद से ही तमाम बॉलीवुड अभिनेता कुछ तो आर्यन खान के समर्थन में आए हैं तो कुछ वही उनका विरोध भी कर रहे हैं! ऐसे में अब खबर सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने आर्यन खान का समर्थन किया है! ऐसे में रितिक रोशन ने गुरुवार को आर्यन खान का समर्थन करते हुए ट्विटर पर एक ओपन लेटर लिखा है वही रितिक रोशन के द्वारा प्रतिक्रिया आने के कुछ ही मिनटों के बाद ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपनी राय को दे दिया!

रितिक रोशन ने आर्यन खान के लिए लिखा लेटर

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए मोटिवेशनल सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सीखने की सलाह दी है! वहीं उन्होंने बताया है कि जिंदगी कैसे-कैसे कठिन मोड पर लोगों की परीक्षा लेता है और ऐसे समय में हमें अपना संयम और प्यार बनाए रखना चाहिए! रितिक रोशन लिखते हैं कि कठिन परिस्थिति ईश्वर हमेशा मजबूत लोगों के लिए ही चुनते हैं! उन्होंने यह भी लिखा है कि वह आर्यन खान को बचपन से जानते हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं!

अपने लेटर में रितिक रोशन ने लिखा है कि डिअर आर्यन जिंदगी एक अजीब सफर है यह बहुत अच्छा है लेकिन यह निश्चित है यह बहुत अच्छा है क्योंकि यह कठिन परिस्थितियां ला देती है लेकिन भगवान दयालु है वह केवल सबसे कठिन लोगों को खेलने के लिए सबसे कठिन केंद्र देता है आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है जब आप अराजकता के बीच खुद को संभालने का दबाव महसूस कर सकते हैं मुझे बहुत अच्छे से मालूम है कि तुम्हें इस समय गुस्सा कन्फ्यूजन और मजबूरी फील हो रही होगी लेकिन याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर के हीरो को तपा कर निकालेगी लेकिन सतर्क भी रहो क्योंकि यही चीजें तुम्हें तुम्हारी अच्छाई दयालुता करुणा और प्यार इन सब को भी जला सकती हैं!

वही रितिक रोशन ने आगे लिखा है कि खुद का तपाओ लेकिन एक हद तक गलतियां करना गिरना जीतना सफलता सब बराबर के हिस्सेदार ही है बस तुमको यह मालूम होना चाहिए कि किस हिस्से को अपने साथ में रखना है और जिंदगी के किस हिस्से को निकाल कर फेंक देना है लेकिन याद रखना इन सब के साथ तुम बेहतर बन सकते हैं मैं तुमको बचपन से जानता हूं और बड़े होते हुए देखा है जो भी तुम्हारे साथ हो रहा है उसको स्वीकार करो मैं वादा करता हूं तुम्हें समय के साथ सारी चीजें समझ आ जाएगी यदि तुम शैतान की आंखों में आंखें डाल कर घुरा और शांत रह पाए याद रखना यह पल तुम्हारा कल बना रहा है!

वही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया

ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज मैसेज में कहा है कि आर्यन खान की गलतियों से उन्हें उबरने और इससे बाहर निकालने में मदद मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए! अभिनेत्री लिखती है कि अब सभी मा फिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में आ रहे हैं हम गलतियां करते हैं लेकिन हमें उसका महिमामंडन नहीं करना चाहिए मुझे विश्वास है कि यह उन्हें यानी कि आजम खान को अपना सबक मिलेगा और उन्हें अपने किए कर्मों के नतीजों का एहसास भी कर आएगा!

वहीं अभिनेत्री ने आगे लिखा है कि यह उम्मीद की जा सकती है कि आर्यन खान अपनी गलती से सीखे और उसे बेहतर और बड़ा बने यह बहुत अच्छा है कि जब कोई नाजुक स्थिति में होता है तो इस बारे में घोषित ना की जाए बल्कि उनको यह एहसास करवाना कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, अप राध है!

]]>
https://nithalla.com/3508/hrithik-roshan-kangana-ranaut-on-aryan-khan/feed/ 0