मिस यूनिवर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही इस पर कमेंट कर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई फैंस को हरनाज का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। अबतक इस वीडियो को काफी बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में हरनाज कौर संधु अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आईं थीं। बात दें कि जब वह लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैम्प पर उतरीं थीं। उसी दौरान उनके बढ़े हुए वजन को देखकर हर कोई हैरान हर गया था। साथ ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था। इसके बाद ही हरनाज ने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वह सीलिएक (Celiac) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। ये बीमारी खाने में मौजूद ग्लोटन के रिएक्शन के कारण होती है।
वीडियो हरनाज (हरनाज कौर संधू) की मस्ती भरे पलों का है लेकिन इस दौरान वह मिस यूनिवर्स बाथरोब में ऊप्स मोमेंट लेने से बाल-बाल बची नजर आती हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरनाज दौड़ता हुआ आता है और कूद कर बिस्तर पर लेट जाता है. इस दौरान उन्होंने बाथरोब पहना हुआ है। सामने से खुला, यह बाथरोब हरनाज़ कौर संधू के बिस्तर पर गिरते ही फिसल जाता है, जिसे वह समझदारी से एडजस्ट करती है।
]]>