hardy sandhu – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Thu, 03 Mar 2022 13:18:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Hardy Sindhu की उतर गई पेंट, साथ में खड़ी थी श्वेता तिवारी की बेटी पलक, ये सब देख श्वेता की बेटी ने दिया ये.. https://nithalla.com/43382/hardy-sindhu-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a4%bc/ https://nithalla.com/43382/hardy-sindhu-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a4%bc/#respond Thu, 03 Mar 2022 13:18:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=43382 Hardy Sindhu’s paint came off, Shweta Tiwari’s daughter Palak was standing with her, seeing all this Shweta’s daughter gave this:इन दिनों सिंगर भी अपनी म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करते, डांस करते दिख जाते हैं और ऐसा ही कुछ पंजाबी गायक हार्डी संधू भी करने लगे हैं और लोग पसंद भी करते हैं. लेकिन एक बार तो डांस करते-करते हार्डी संधू की पैंट ही उतर गई और सामने खड़ी पलक तिवारी देखकर सन्न रह गई. सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हर किसी की पसंद हार्डी संधू

पंजाब के जाने-माने गायक हार्डी संधू ने ना ही सिर्फ बच्चों को बल्कि बूढ़ों को भी अपना दीवाना बना दिया है. जब भी हार्डी संधू का कोई गाना आता है तब उनके फैंस यह गाना सुनने के लिए बेकरार रहते हैं. लड़कियों में तो हार्डी संधू का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. जब भी हार्डी संधू का कोई गाना आता है तब वह सुर्खियों में छा जाते हैं. हार्डी संधू का एक भी ऐसा गाना नहीं होगा जिसे लोग नापसंद करते हों. हाल ही में उनका बिजली बिजली गाना रिलीज हुआ था जिसने हर एक इंसान को अपना दीवाना बना दिया था. इस गाने की ताल पर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई डांस करने पर मजबूर हो गया था. इंस्टाग्राम पर तो हर कोई इस गाने पर रील्स बना रहा था.

गाने की शूटिंग में हुए शर्म से पानी

लेकिन हार्डी संधू के लिए बिजली बिजली गाना बहुत खास है. ऐसा इसीलिए नहीं क्योंकि इस गाने को बहुत पसंद किया गया था. बल्कि इसलिए क्योंकि इस गाने से हार्डी संधू की एक याद जुड़ी हुई है. हाल ही में हार्डी संधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हार्डी संधू के इस गाने में देखा जा सकता है कि वह बिजली बिजली गाने की शूटिंग कर रहे थे तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वह शर्म से पानी-पानी हो गए थे.

https://www.instagram.com/reel/CZ66v4IlH6h/

हार्डी का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि हार्डी और पलक का बिजली बिजली गाना 30 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. इस गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया.

हार्डी संधू की पैंट उतरी

हार्डी संधू और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बिजली बिजली गाने की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान पूरा क्रू मौजूद था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्डी संधू और पलक तिवारी डांसर्स के साथ शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग चल‌ ही रही थी कि तभी डांस करते समय हार्डी संधू की पैंट उतर गई. और यह हादसा कैमरे में कैद हो गया. जब हार्डी संधू को पता चला कि उनकी पैंट लड़कियों के सामने उतर गई है तो वह शर्म से लाल हो गए. लेकिन कुछ देर बाद वह खुली पैंट में भी डांस करने लगे. हार्डी संधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो खुद साझा की है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. मजेदार बात तो यह है कि हार्डी संधू ने इस पैंट के नीचे एक और पैंट पहन रखी थी जिस वजह से उनकी इज्जत बच गई.

 

 

 

]]>
https://nithalla.com/43382/hardy-sindhu-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a4%bc/feed/ 0