happy birthday SRK – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 25 Sep 2022 12:01:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 इस एक्टर के कारण बने थे शाहरुख खान एक्टर,आज जी रहे है गुमनामी की जिंदगी https://nithalla.com/5402/shahrukh-khan-became-an-actor-because-of-this-actor-today-he-is-living-a-life-of-oblivion/ https://nithalla.com/5402/shahrukh-khan-became-an-actor-because-of-this-actor-today-he-is-living-a-life-of-oblivion/#respond Sun, 25 Sep 2022 12:01:56 +0000 https://nithalla.com/?p=5402 बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेता खाने अभी हाल ही में 2 नवंबर को अपना 56 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है हालांकि अब वह भले ही फिल्मों में कम नजर आ रहे हो लेकिन उनकी गिनती आज भी सिनेमा के दो अभिनेताओं की सूची में है! वही आज वह जिस मुकाम पर पहुंच गए हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, परंतु वह बेहद खुशनसीब रहे हैं क्योंकि जहां एक नामी अभिनेत्री ने उनको फिर मुंह में लांच किया था तो वहीं एक अभिनेता ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और खुद गुमनाम की जिंदगी में गायब हो गया परंतु स्टार बनने के बाद शाहरुख खान इस अभिनेता को नहीं भूल पाए वहीं शाहरुख खान अपने स्टारडम का क्रेडिट आज इस अभिनेता को देते हैं!

दरअसल इस अभिनेता की हम बात कर रहे हैं उनका नाम अरमान कोहली हैं जो इस समय ड्र ग मामले में फंसे हुए हैं अब आप सोच रहे होंगे कि भला अरमान कोहली ने कैसे शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया चलिए बताते हैं क्या थी पूरी कहानी-

1988 में टीवी की दुनिया में एंट्री

शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1988 में टीवी से की थी। उन्होंने ‘फौजी’, ​​’सर्कस’, ‘वागले की दुनिया’ और ‘उम्मीद’ जैसे कुछ टीवी सीरियल किए और फिर फिल्मों की ओर रुख किया।

1992 में ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में एंट्री

साल 1992 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने शाहरुख को ‘दिल आशना है’ ऑफर किया था। फिल्म में दिव्या भारती मुख्य भूमिका में थीं। लेकिन किसी वजह से वह फिल्म अटक गई और उससे पहले शाहरुख की दूसरी फिल्म दीवाना रिलीज हो गई।

‘दीवाना’ से रातोंरात स्टार बन गए शाहरुख

दीवाना शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और शाहरुख को रातों-रात स्टार बना दिया। फिल्म में दिव्या भारती के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। शाहरुख को मिली ‘दीवाना’ सिर्फ अरमान कोहली की वजह से। दरअसल अरमान कोहली को सबसे पहले ‘दीवाना’ के लिए साइन किया गया था।

‘दीवाना’ का हिस्सा थे अरमान, अचानक छोड़ दी फिल्म

अरमान ने फिल्म की लीड हीरोइन दिव्या भारती के साथ पोस्टर और फोटोशूट करवाया था। यहां तक ​​कि फिल्म के कुछ हिस्से को एक साथ शूट भी किया गया था। लेकिन बाद में अरमान कोहली ने अचानक फिल्म छोड़ दी। इस वजह से फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर के होश उड़ गए। फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन हीरो का पता नहीं चल रहा था। फिर राज कंवर ने फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया।

शाहरुख बोले- अरमान की वजह से आज मैं स्टार हूं

शाहरुख ने ‘दीवाना’ साइन की और फिर जो हुआ वह इतिहास बन गया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और शाहरुख को जबरदस्त स्टारडम दिला दी। इस फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख ने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। शाहरुख बड़े स्टार बने लेकिन उस शख्स को नहीं भूले, जिसकी वजह से उन्हें स्टारडम मिला।

साल 2016 में शो ‘यादों की बारात’ में शाहरुख ने अपने स्टारडम और उसमें अरमान कोहली के योगदान के बारे में कहा, ‘मैं स्टार बन गया हूं, इसलिए इसके लिए अरमान कोहली जिम्मेदार हैं। ‘दीवाना’ के पोस्टर में वह दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। मेरे पास वह पोस्टर अभी भी घर पर है। अरमान, मुझे स्टार बनाने के लिए शुक्रिया।

शाहरुख ने भी इन फिल्मों को किया अरमान से रिजेक्ट

डेब्यू के बाद अरमान ने और फिल्में कीं, लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए। फिर 2002 में उन्होंने ‘जानी दुश्मन’ से वापसी की। फिल्म तो हिट रही, लेकिन अरमान चल नहीं पाए। ‘दीवाना’ के बाद अरमान कोहली को ‘बाजीगर’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने उन फिल्मों को भी ठुकरा दिया। लेकिन ये फिल्में बाद में शाहरुख को मिली और उनकी किस्मत के सितारे बदल गए।

]]>
https://nithalla.com/5402/shahrukh-khan-became-an-actor-because-of-this-actor-today-he-is-living-a-life-of-oblivion/feed/ 0