gourav khanna – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 15 Mar 2022 11:56:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 अनुपमा और अनुज ने किया धमाकेदार ‘होली’ डांस, वीडियो देख फैंस कर रहे तारीफ https://nithalla.com/44601/anupama-and-anuj-did-a-bang-holi-dance-fans-are-praising-watching-the-video/ https://nithalla.com/44601/anupama-and-anuj-did-a-bang-holi-dance-fans-are-praising-watching-the-video/#respond Tue, 15 Mar 2022 11:56:19 +0000 https://indiavirals.com/?p=44601 Anupama and Anuj did a bang ‘Holi’ dance, fans are praising watching the video:होली एक ऐसा त्यौहार है जिसके रंग हर किसी को पसंद है। 18 मार्च को होली है, ऐसे में हर कोई इस जश्न को मनाने के लिए उत्सुक है। लेकिन अनुज और अनुपमा पर अभी से ही होली का खुमार चढ़ गया है। दोनों हमेशा की तरह इस हफ्ते भी अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आए हैं। दरअसल हर सोमवार को ये दोनों अपने फैंस के लिए एक नया वीडियो लेकर आते हैं। इस मान-डे यानी कि सोमवार को ये दोनों अपने फैंस के लिए होली के खास मौके पर एक डांस वीडियो लेकर आए। इस वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।

एक-दूसरे से ट्विनिंग करते हुए आए नजर

सोमवार को इस मजेदार वीडियो को अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना अपनी अनुपमा के साथ ट्विनिंग बिठाते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने वीडयो में लाल रंग के कपड़े पहने हुए हैं। रुपाली गांगुली जहां एक तरफ लाल रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं, तो वही अनुज उर्फ गौरव भी लाल रंग के कुर्ते और गोल्डन पैंट में काफी जंच रहे हैं। इस वीडियो में यह दोनों होली के रंग उड़ाते हुए टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के फेमस गाने ‘जय-जय शिव शंकर’ पर डांस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद आया वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CbFLrOZryro/

होली के पहले शूट किया गया यह शानदार वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। होली से पहले अपनी पसंदीदा जोड़ी से ये गिफ्ट पाकर फैंस बहुत ज्यादा खुश और उत्साहित हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमारा मानडे हो गया सफल’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लाल आपका रंग है। आप लाल रंग में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं’।अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतने खूबसूरत आग ही लगा देते हुए आप दोनों’। इस वीडियो को अब 74 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

टेलीविजन का नम्बर 1 शो है अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ लोगों का पसंदीदा शो है। इस शो ने लगातार टेलीविजन के साथ-साथ टीआरपी में भी अपना जादू कायम रखा है। शो में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा अनेरी वजानी, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और निधि शाह सहित कई सितारे अहम भूमिका में हैं। शो की कहानी अनुपमा के जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।

]]>
https://nithalla.com/44601/anupama-and-anuj-did-a-bang-holi-dance-fans-are-praising-watching-the-video/feed/ 0