इस बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! जिसके अंदर वह रोती हुई नजर आ रखी है! यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है जब वह अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए एनसीबी के दफ्तर पर (Gauri khan met Aryan khan in NCB office) पहुंची थी! इस दौरान गौरी खान के साथ शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थी!
वायरल हो रहे इस वीडियो में आर्यन खान की मां गौरी खान में कार के पीछे की सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं! वहीं उन्होंने अपने चेहरे को अपने हाथ से ढका हुआ है! लेकिन साफ नजर आ रही है कि वह रो रही है! ऐसे में बाद में कार में आकर एक और महिला आ कर बैठती है! शायद वह महिला शाहरुख खान की मैनेजर पूजा है! वीडियो के अंदर आप देख सकते हैं कि गौरी खान अपनी सुध बुध खो चुकी है! अपने बेटे को इस हालत में देखकर उनका कलेजा फट चुका है! उनकी आंखों से आंसू की धार बह रही है!
— Khabar Bharat Tak (@kbtoffical) October 9, 2021
वही बताते चले कि आर्यन खान को मुंबई में क्लोज पर हो रही पार्टी के चलते एनसीबी की टीम ने हिरासत में लिया था! जिसके बाद गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई और उन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था! शाम 7:00 बजे के बाद आर्यन खान को लेकर अदालत का यह फैसला आया था! ऐसे में न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान को गुरुवार की रात जेल नहीं जाना पड़ा! क्योंकि 7:00 बजे तक जेल के दरवाजे बंद हो जाते हैं!
]]>