Farhan Akhtar Shibani Dandekar – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 18 Feb 2022 06:36:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 इस रीति-रिवाज से होगी फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की शादी, मां हनी ईरानी ने अपने बयान में कहा… https://nithalla.com/60036/farhan-akhtar-shibani-dandekars-marriage-will-be-done-by-this-custom-mother-honey-irani-said-in-her-statement/ https://nithalla.com/60036/farhan-akhtar-shibani-dandekars-marriage-will-be-done-by-this-custom-mother-honey-irani-said-in-her-statement/#respond Fri, 18 Feb 2022 06:36:58 +0000 https://indiavirals.com/?p=41210 बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं और बता दें कि 19 फरवरी को यह दंपति महाराष्ट्रीयन रिती रिवाज से सात फेरे लेंगे. 17 फरवरी को शिवानी की हल्दी सेरिमनी है जिसमें उनके करीबी दोस्त और उनके परिवार के लोग शामिल होंगे. बता दें कि फरहान अख्तर की माताजी हनी ईरानी ने शादी की डेट को कंफर्म करते हुए यह जानकारी की पुष्टि की है.

https://www.instagram.com/p/CY1DfU6s6ox/?utm_source=ig_web_copy_link

मालूम हो कि शिवानी और फरहान तकरीबन 4 वर्ष से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इन दोनों ने अपने इस रिश्ते को विवाह के रूप में तब्दील करने का फैसला ले लिया है. दोनों की शादी 19 फरवरी को संपन्न होने वाली है और इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान फरहान अख्तर की मां ने कहा कि शादी से पहले के रीति रिवाज घर में शुरू हो चुके हैं और शिवानी के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों ने मेहंदी सेरिमनी रखी है. उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों का विवाह 19 फरवरी को होना है और यह कार्यक्रम काफी प्राइवेट होने वाला है जिसमें केवल परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार तथा मित्र शामिल होंगे.

अगर रिपोर्ट की बात माने तो यह शादी फरहान अख्तर के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर संपन्न होने वाला है और इस बारे में जब फरहान अख्तर की मां से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इन चीजों के बारे में कोई बात नहीं कर सकती. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह लोग नहीं चाहते हैं कि मीडिया विवाह स्थल पर पहुंचे. बताते चलें कि यह विवाह महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से संपन्न होने को है और फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर जल्दी एक रिसेप्शन पार्टी भी प्लान कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. फरहान और शिवानी के प्रशंसक उनके विवाह को लेकर काफी उत्सुक हैं.

]]>
https://nithalla.com/60036/farhan-akhtar-shibani-dandekars-marriage-will-be-done-by-this-custom-mother-honey-irani-said-in-her-statement/feed/ 0