Divya Bharti – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 17 Oct 2022 16:17:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Divya Bharti ने महज 18 की आयु में ही बदल दिया था अपना धर्म, तब की थी शादी, 11 महीने के बाद ही…. https://nithalla.com/32885/divya-bharti-had-changed-her-religion-only-at-the-age-of-18-then-she-got-married-only-after-11-months/ https://nithalla.com/32885/divya-bharti-had-changed-her-religion-only-at-the-age-of-18-then-she-got-married-only-after-11-months/#respond Mon, 17 Oct 2022 16:17:30 +0000 https://nithalla.com/?p=32885 आज अपने जमाने की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रही दिव्या भारती अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में रहीं। दिव्या का नाम उस दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हुआ करता था, 24 फरवरी को अभिनेत्री की जयंती थी। दिव्या भारती ने अपने शॉर्ट फिल्मी सफर में वो मुकाम हासिल किया था, जो कई लोगों के लिए सपना ही रह जाता है। दिव्या ने 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था। अब फ्री में ही आएगा आपके घर पर 4G JIO Phone, साथ ही दो साल के लिए मिलेगा वैधता-डाटा-कॉलिंग भी, और क्या चाहिए…

वहीं एक्ट्रेस की शादी इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से 20 मई 1992 को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद से शादी करने के बाद दिव्या ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम ‘सना’ रख लिया. आपको बता दें कि दिव्या और साजिद ने शुरुआत में अपनी शादी को सीक्रेट रखा था।

एक इंटरव्यू में खुद साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि उन्हें डर था कि अगर निर्माताओं को दिव्या की शादी के बारे में पता चला तो कहीं उनका करियर बर्बाद न हो जाए। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि दिव्या हमेशा इस पक्ष में थीं कि सभी को पता होना चाहिए कि वे शादीशुदा हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या शादी के बाद अक्सर स्ट्रेस में रहती थीं, कहा जाता है कि वह अक्सर शराब भी पीती थीं।

5 अप्रैल 1993 को दिव्या की अचानक निधन की खबर सामने आने पर दिव्या भारती के फैंस सदमे में थे। लेकिन लोग आज उनको काफी मिस करते है।

]]>
https://nithalla.com/32885/divya-bharti-had-changed-her-religion-only-at-the-age-of-18-then-she-got-married-only-after-11-months/feed/ 0
इस एक्टर के कारण बने थे शाहरुख खान एक्टर,आज जी रहे है गुमनामी की जिंदगी https://nithalla.com/5402/shahrukh-khan-became-an-actor-because-of-this-actor-today-he-is-living-a-life-of-oblivion/ https://nithalla.com/5402/shahrukh-khan-became-an-actor-because-of-this-actor-today-he-is-living-a-life-of-oblivion/#respond Sun, 25 Sep 2022 12:01:56 +0000 https://nithalla.com/?p=5402 बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेता खाने अभी हाल ही में 2 नवंबर को अपना 56 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है हालांकि अब वह भले ही फिल्मों में कम नजर आ रहे हो लेकिन उनकी गिनती आज भी सिनेमा के दो अभिनेताओं की सूची में है! वही आज वह जिस मुकाम पर पहुंच गए हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, परंतु वह बेहद खुशनसीब रहे हैं क्योंकि जहां एक नामी अभिनेत्री ने उनको फिर मुंह में लांच किया था तो वहीं एक अभिनेता ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और खुद गुमनाम की जिंदगी में गायब हो गया परंतु स्टार बनने के बाद शाहरुख खान इस अभिनेता को नहीं भूल पाए वहीं शाहरुख खान अपने स्टारडम का क्रेडिट आज इस अभिनेता को देते हैं!

दरअसल इस अभिनेता की हम बात कर रहे हैं उनका नाम अरमान कोहली हैं जो इस समय ड्र ग मामले में फंसे हुए हैं अब आप सोच रहे होंगे कि भला अरमान कोहली ने कैसे शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया चलिए बताते हैं क्या थी पूरी कहानी-

1988 में टीवी की दुनिया में एंट्री

शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1988 में टीवी से की थी। उन्होंने ‘फौजी’, ​​’सर्कस’, ‘वागले की दुनिया’ और ‘उम्मीद’ जैसे कुछ टीवी सीरियल किए और फिर फिल्मों की ओर रुख किया।

1992 में ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में एंट्री

साल 1992 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने शाहरुख को ‘दिल आशना है’ ऑफर किया था। फिल्म में दिव्या भारती मुख्य भूमिका में थीं। लेकिन किसी वजह से वह फिल्म अटक गई और उससे पहले शाहरुख की दूसरी फिल्म दीवाना रिलीज हो गई।

‘दीवाना’ से रातोंरात स्टार बन गए शाहरुख

दीवाना शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और शाहरुख को रातों-रात स्टार बना दिया। फिल्म में दिव्या भारती के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। शाहरुख को मिली ‘दीवाना’ सिर्फ अरमान कोहली की वजह से। दरअसल अरमान कोहली को सबसे पहले ‘दीवाना’ के लिए साइन किया गया था।

‘दीवाना’ का हिस्सा थे अरमान, अचानक छोड़ दी फिल्म

अरमान ने फिल्म की लीड हीरोइन दिव्या भारती के साथ पोस्टर और फोटोशूट करवाया था। यहां तक ​​कि फिल्म के कुछ हिस्से को एक साथ शूट भी किया गया था। लेकिन बाद में अरमान कोहली ने अचानक फिल्म छोड़ दी। इस वजह से फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर के होश उड़ गए। फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन हीरो का पता नहीं चल रहा था। फिर राज कंवर ने फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया।

शाहरुख बोले- अरमान की वजह से आज मैं स्टार हूं

शाहरुख ने ‘दीवाना’ साइन की और फिर जो हुआ वह इतिहास बन गया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और शाहरुख को जबरदस्त स्टारडम दिला दी। इस फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख ने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। शाहरुख बड़े स्टार बने लेकिन उस शख्स को नहीं भूले, जिसकी वजह से उन्हें स्टारडम मिला।

साल 2016 में शो ‘यादों की बारात’ में शाहरुख ने अपने स्टारडम और उसमें अरमान कोहली के योगदान के बारे में कहा, ‘मैं स्टार बन गया हूं, इसलिए इसके लिए अरमान कोहली जिम्मेदार हैं। ‘दीवाना’ के पोस्टर में वह दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। मेरे पास वह पोस्टर अभी भी घर पर है। अरमान, मुझे स्टार बनाने के लिए शुक्रिया।

शाहरुख ने भी इन फिल्मों को किया अरमान से रिजेक्ट

डेब्यू के बाद अरमान ने और फिल्में कीं, लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए। फिर 2002 में उन्होंने ‘जानी दुश्मन’ से वापसी की। फिल्म तो हिट रही, लेकिन अरमान चल नहीं पाए। ‘दीवाना’ के बाद अरमान कोहली को ‘बाजीगर’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने उन फिल्मों को भी ठुकरा दिया। लेकिन ये फिल्में बाद में शाहरुख को मिली और उनकी किस्मत के सितारे बदल गए।

]]>
https://nithalla.com/5402/shahrukh-khan-became-an-actor-because-of-this-actor-today-he-is-living-a-life-of-oblivion/feed/ 0
जब आमिर खान की वजह से बाथरूम में फूट-फूट कर रोई दिव्या भारती तो सलमान ने किया सपोर्ट https://nithalla.com/45273/when-divya-bharti-cried-bitterly-in-the-bathroom-because-of-aamir-khan-salman-supported/ https://nithalla.com/45273/when-divya-bharti-cried-bitterly-in-the-bathroom-because-of-aamir-khan-salman-supported/#respond Tue, 22 Mar 2022 08:15:58 +0000 https://indiavirals.com/?p=45273 When Divya Bharti cried bitterly in the bathroom because of Aamir Khan, Salman supported:दिव्या भारती को सबसे छोटी उम्र की सुपरस्टार कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। एक के बाद एक बॉलीवुड को धमाकेदार फिल्में देने वाली इस एक्ट्रेस की उम्र भले ही ज्यादा न रही हो, लेकिन हर बॉलीवुड प्रेमी आज भी इनकी खूबसूरती पर फिदा है। एक समय पर सुपरस्टार रहीं दिव्या भारती का पुराना दिलचस्प इंटरव्यू वायरल हो रहा है। दरअसल, यह इंटरव्यू आमिर खान से जुड़ी है। जहां दिव्या भारत ने कहा था कि आमिर को एक सीनियर की तरह रहना चाहिए, सुपरस्टार की तरह नहीं। दिव्या भारती ने बताया कि वह आमिर की वजह से रो चुकीं हैं, लेकिन सलमान ने उनका साथ दिया था।

 

दिव्या भारती ने सुपरहिट फिल्में दी हैं

ऋषि कपूर से लेकर शाहरूख खान, गोविंदा, सनी देओल सबसे साथ दिव्या भारती ने सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन फिर भी बॉलीवुड के कुछ स्टार्स हैं, जिनसे उनकी कभी नहीं बनी। हम यहां लेकर आए हैं दिव्या भारती की एक दिलचस्प इंटरव्यू। जहा उन्होंने बताया कि आमिर खान की वजह से रात भर रोईं थी।

 

आमिर खान से हुई थी अनबन

दिव्या भारती ने इस इंटरव्यू में आमिर खान के खिलाफ काफी कुछ कहा है, जबकि सलमान खान की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही जूही चावला के साथ अपने कंपिटिशन पर भी बातें की। 1992 में ‘स्टारडस्ट’ को दिये एक इंटरव्यू में दिव्या भारती ने आमिर खान से अपनी अनबन पर खुलकर बातें की। उन्होंने कहा, ‘आमिर खान को मुझसे अपसेट नहीं होना चाहिए। बल्कि मुझे उस आदमी से अपसेट होना चाहिए’।

‘मुझसे छोटी सी गलती हुई’

जब आप लाइव शो करते हो, जाहिर है आपसे कुछ गलती हो सकती है। मुझसे भी एक गलती हुई थी, लेकिन इतनी छोटी कि किसी ने नोटिस भी नहीं किया। मैंने तुरंत ही परर्फोमेंस से कवर कर लिया। लेकिन आमिर को पता चल गया क्योंकि उन्हें परर्फोमेंस पता थी। अगले ही पल मुझे बताया गया कि वो कोरियोग्राफर की बहन के साथ रिहर्सल करना चाहते हैं। अब मैं क्या बोलती।

 

आमिर ने कहा- मैं बहुत थक गया हूं

लेकिन किस बात ने मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया, जब मैंने आमिर खान को स्टेज पर जूही चावला के साथ परर्फोम करते देखा। क्योंकि मेरे पास सिर्फ परर्फोमेंस ही थे करने को, जबकि जूही के पास पहले से ही काफी नंबर्स थे। शो के दौरान बाकी डांस से भी आमिर बाहर हो गए, जो उन्हें मेरे साथ करने थे, उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत थक गया हूं’।

सलमान ने बचाया लेकिन मैं बहुत रोई

मुझे रोना आ गया। फिर सलमान खान मेरी बचाव में आए। बहुत सारे परर्फोमेंस करने के बाद भी और पैर में चोट के बावजूद, सलमान ने मेरे साथ परर्फोमेंस दिया। सलमान खान की अच्छाई ने मेरे दिल को छू लिया। मुझे यकीन है कि आमिर को यह अच्छा नहीं लगा होगा। आमिर के बर्ताव से मुझे इतना दुख पहुंचा था, मैं बाथरूम में बैठकर घंटों रोई थी। मुझे बहुत बुरा लगा था। लेकिन मैंने आगे बढ़कर परर्फोमेंस दी, क्योंकि हम सभी को परर्फोमेंस के लिए पैसे दिये गए थे। भगवान का शुक्रिया की सलमान समय पर आए और उन्होंने मेरी मदद की। यशराज की फिल्म ‘डर’ में पहले दिव्या भारती फाइनल थीं लेकिन आमिर खान ने बार बार जूही चावला को लेने की बात कही। फिल्म में जूही, आमिर और सनी देओल हैं। लेकिन फिर फिल्म में आमिर की जगह शाहरूख ने ले ली

]]>
https://nithalla.com/45273/when-divya-bharti-cried-bitterly-in-the-bathroom-because-of-aamir-khan-salman-supported/feed/ 0