अंजू के लिए वो राजेश खन्ना नहीं था. जतिन था. जिसे वो कभी कभी प्यार से जस्टिन भी कहती थीं. जतिन टिपिकल इंडियन बॉयफ्रेंड था. वो चाहता था कि अंजू मॉडलिंग न करे. अंजू ने छोड़ दिया. बकौल महेंद्रू. वो चाहता था कि मैं हर वक्त उसके पैरों पर गिरी रहूं. जैसे उसके चमचे गिरे रहते थे. मैं उससे प्यार करती थी, मगर चापलूसी नहीं कर सकती थी.
एक बार फिर जतिन और निकी का झगड़ा हुआ. उसी दौरान अंजू वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स से मिलीं. इंडीज की टीम इंडिया दौरे पर थी. अंजू और गैरी की जम गई. तभी एक दिन गैरी ने अंजू को कोलकाता बुलाया. और एक पार्टी में डांस के दौरान प्रपोज कर अंगूठी पहना दी. अंजू और राजेश का तब ब्रेकअप नहीं हुआ था. वो वापस आईं तो काका उन पर खूब चीखे और फिर रोने लगे. बकौल अंजू मैंने तो काका को चिढ़ाने के लिए गैरी से अफेयर कर लिया था. ऐसा नहीं था कि मैं उसे पसंद नहीं करती थी. खैर, मैंने गैरी को फोन किया और सगाई तोड़ दी.
राजेश खन्ना का दिल आया था। एक्ट्रेस और मॉडल अंजू महेन्द्रू पर कहते हैं, कि काका उनसे बेतहाशा प्यार करते थे। अंजू महेन्द्रू और राजेश खन्ना का रिलेशन पूरे सात सालों तक चला था लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई। राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेन्द्रू शादी करके सैटल हो जाएं।
लेकिन अंजू मॉडर्न महिला थीं और एक्टिंग उनका ड्रीम था जिसे वे किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहती थीं। इस बात को सुनकर राजेश खन्ना और अंजू महेन्द्रू में दरार पैदा हो गई थी। दोनों के बीच कड़वाहट बहुत ज्यादा हो गई थी।
राजेश खन्ना ने अंजू को छोड़ एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी। अंजू महेन्द्रू को चिढ़ाने के लिए राजेश खन्ना जानबूझकर अपनी बरात उनके घर से सामने लेकर गए थे और खूब डांस भी किया था। राजेश खन्ना की आख़िरी सांस तक अंजू महेन्द्रू उनकी अच्छी दोस्त बनकर रहीं थीं।
]]>