but Yogi Adityanath-Amit Shah became more popular – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 17 Aug 2021 08:12:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 एक साल में 66% से गिरकर 24% हो गई नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, पर योगी आदित्यनाथ-अमित शाह हुए और पॉपुलर https://nithalla.com/1457/narendra-modis-popularity-fell-from-66-to-24-in-one-year-but-yogi-adityanath-amit-shah-became-more-popular/ https://nithalla.com/1457/narendra-modis-popularity-fell-from-66-to-24-in-one-year-but-yogi-adityanath-amit-shah-became-more-popular/#respond Tue, 17 Aug 2021 08:12:37 +0000 https://nithalla.com/?p=1457 Narendra Modi’s popularity fell from 66% to 24% in one year, but Yogi Adityanath-Amit Shah became more popular: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एक साल में 66 फीसदी से घटकर 24 फीसदी हो गई है. यह बात अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन पोल के जरिए सामने आई है।

दरअसल, इस सर्वे में पूछा गया कि भारत के लिए सबसे उपयुक्त अगला पीएम कौन होना चाहिए? अगस्त 2021 में सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने मोदी को अपनी पहली पसंद बताया, जबकि जनवरी 2021 में वह 38 फीसदी लोगों की पसंद थे. वहीं, अगस्त 2020 में 66 फीसदी जनता ने मोदी को पीएम के लिए अपनी पहली पसंद बताया था.

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फ्रायर ब्रांड लीडर होने के बाद मोदी की लोकप्रियता भले ही कम हुई हो, लेकिन उनकी अपनी पार्टी और उनके साथ अच्छे संबंध रखने वाले दो नेताओं की लोकप्रियता बढ़ी।

पोल के मुताबिक, अगस्त 2021 में 11 फीसदी प्रतिभागियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्वश्रेष्ठ पीएम माना था। जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 10 फीसदी था, जबकि अगस्त 2020 में केवल तीन फीसदी लोगों ने उन्हें पीएम सामग्री माना था। .

सर्वे में आगे कहा गया है कि अगस्त 2021 में सात फीसदी लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री और मोदी सरकार में नंबर-2 माने जाने वाले अमित शाह को पीएम के काबिल माना. जनवरी 2021 में यह आंकड़ा आठ फीसदी था, जबकि अगस्त 2020 में सिर्फ चार फीसदी लोगों ने ही उन्हें पीएम के तौर पर पसंद किया.

विपक्षी नेताओं की बात करें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता अगस्त 2021 में 10 फीसदी, जनवरी 2021 में सात फीसदी और अगस्त 2020 में आठ फीसदी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले वोट दिया गया. अगस्त 2021 में आठ फीसदी लोगों ने पसंद किया। जनवरी 2021 में यह आंकड़ा चार फीसदी था, जबकि अगस्त 2020 में सिर्फ दो फीसदी लोगों ने सोचा कि वह पीएम बनने के स्तर पर नेता हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और चमकदार छवि वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई है. अगस्त 2020 में केवल दो प्रतिशत लोगों ने उन्हें पीएम के लिए फिट माना, लेकिन जनवरी 2021 तक यह आंकड़ा दोगुना होकर चार और फिर अगस्त 2021 में आठ प्रतिशत हो गया।

पोल के मुताबिक राहुल की बहन प्रियंका की लोकप्रियता में मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि मां सोनिया की लोकप्रियता में पहले की तुलना में गिरावट आई. अगस्त 2020 में दो फीसदी लोगों ने प्रियंका को पीएम काबिल माना, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा चार हो गया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया की बात करें तो पिछले साल अगस्त में पांच फीसदी लोगों ने उन्हें पीएम के लिए फिट माना था, लेकिन अगस्त 2021 तक के सर्वे में सिर्फ चार फीसदी लोगों ने उन्हें इसके लिए सही माना.

]]>
https://nithalla.com/1457/narendra-modis-popularity-fell-from-66-to-24-in-one-year-but-yogi-adityanath-amit-shah-became-more-popular/feed/ 0