BSNL – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 21 Oct 2022 20:45:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 ये है BSNL के सबसे सस्ते प्लान, मात्र 500 रुपए में पाइए 1000 GB DATA और ये सारी सुविधाएं …. https://nithalla.com/32927/this-is-the-cheapest-plan-of-bsnl-get-1000-gb-data-and-all-these-facilities-in-just-rs-500/ https://nithalla.com/32927/this-is-the-cheapest-plan-of-bsnl-get-1000-gb-data-and-all-these-facilities-in-just-rs-500/#respond Fri, 21 Oct 2022 20:45:53 +0000 https://nithalla.com/?p=32927 cheapest plan of BSNL: राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सभी निजी दूरसंचार कंपनियों, जियो, एयरटेल और वीआई के सामने अकेली खड़ी है। आज हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की, जिनके फायदे जियो, एयरटेल और वीआई के प्लान्स को कड़ी टक्कर देते हैं। इन प्लान्स में आपको एसएमएस और वॉयस कॉल से लेकर डेटा और ओटीटी तक हर तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ये सभी प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं।

BSNL का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

BSNL के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 50GB हाई-स्पीड इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, मेन बैलेंस में 10 रुपये की टॉक वैल्यू और BSNL ट्यून्स का एक्सेस मिलेगा। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 247 रुपये है।

BSNL का 60 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

447 रुपये की कीमत वाले इस BSNL प्लान में आपको 60 दिनों के लिए 100GB हाई स्पीड इंटरनेट, प्रतिदिन 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में आपको Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। अगर आपका 100GB डेटा खत्म हो गया है, तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 80Kbps हो जाएगी।

BSNL का 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 2GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल ट्यून्स और जिंग स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। 499 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।

]]>
https://nithalla.com/32927/this-is-the-cheapest-plan-of-bsnl-get-1000-gb-data-and-all-these-facilities-in-just-rs-500/feed/ 0
BSNL के नए ऑफर ने टेलीकॉम जगत में मचाया तहलका, पढ़े पूरी खबर https://nithalla.com/22186/bsnls-new-offer-created-panic-in-the-telecom-world-read-full-news/ https://nithalla.com/22186/bsnls-new-offer-created-panic-in-the-telecom-world-read-full-news/#respond Thu, 20 Oct 2022 14:02:08 +0000 https://nithalla.com/?p=22186 BSNL New Offers: हम सभी जानते हैं कि बीते कुछ दिनों पहले ही कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान के रेट बढ़ाए थे. जिसका प्रभाव यह हुआ था कि लोगों को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही थी. वहीं दूसरी तरफ करोना महामारी के फिर से बढ़ते प्रकोप ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. BSNL का यह 84 दिन वाले प्लान के आगे फेल है जियो-आईडिया-वोडाफोन आदि के प्लान, पढ़े पूरी खबर

हम आपको बता दें कि देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में जानी जाने वाली बीएसएनएल नए साल की शुरुआत में अपने ग्राहकों को नए प्रीपेड ऑफर दे रही है. हम आपको बता दें कि बीएसएनएल यानी कि भारत संचार निगम लिमिटेड एक बार फिर अपने ग्राहकों को फ्री में 4G सिम बांट रही है.

हम आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत बीएसएनएल नहीं 31 मार्च 2022 तक नए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी वाले यूजर्स को मुफ्त 4G सिम देने का प्लान शुरू किया है. हम आपको बता दें कि उन्होंने साल 2021 में इस प्लान की शुरुआत की थी. केरल टेलीकॉम सर्कल की तरफ से मिली खबर के अनुसार अब ग्राहक को सिर्फ सिम के एक्टिवेशन या फिर नए या एमएनपी ग्राहकों केवल रिचार्ज राशि का भुगतान करना होगा.

हम आपको बता दें कि ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनल के पास प्रीपेड प्लान की भरमार है. हम आपको बता दें कि आप प्लान मात्र ₹106 से शुरू होते हैं. हम आपको बता दें कि सिम लेने के लिए ग्राहकों को पहचान का प्रमाण पत्र पते का प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी बीएसएनल ग्राहक केंद्र में जाना होगा.

हम आपको बता दें कि सिम कार्ड लेने के लिए आपको यह सभी दस्तावेज जमा कराने आवश्यक है. 4G सिम कार्ड लेने के वर्तमान में बहुत फायदे ग्राहकों को मिल रहे हैं. हम आपको बता दें कि बीएसएनल जल्दी देशभर में 4G सेवा शुरू करने वाली है. अगर आप बीएसएनल ग्राहक हैं तो आपके लिए खबर काम की साबित हो सकती है .

]]>
https://nithalla.com/22186/bsnls-new-offer-created-panic-in-the-telecom-world-read-full-news/feed/ 0
टेलीकॉम कंपनी BSNL के सस्ते प्लान में 3300GB डेटा और सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड, 5G भी फ्री, और ये सब… https://nithalla.com/32664/3300gb-data-and-superfast-internet-speed-in-the-cheap-plan-of-telecom-company-bsnl-5g-is-also-free-and-all-this/ https://nithalla.com/32664/3300gb-data-and-superfast-internet-speed-in-the-cheap-plan-of-telecom-company-bsnl-5g-is-also-free-and-all-this/#respond Wed, 19 Oct 2022 13:14:03 +0000 https://nithalla.com/?p=32664 3300GB data and superfast internet speed in the cheap plan of telecom company BSNL, 5G is also free, and all this..: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कई बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बेहद किफायती FTTH ब्रॉडबैंड प्लान हैं, जिनमें 3300GB तक डेटा मिलता है। कंपनी के इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिनों की है और इनमें 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इतना ही नहीं, इनमें से कुछ प्लान्स में आपको Sony Liv Premium, G5 Premium और Voot Select जैसे लोकप्रिय OTT ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं डिटेल्स। बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री किराए पर दिया Amitabh Bachchan ने अपना आलीशान घर, किराया जानकार रह जायेगे दंग….

BSNL के 449 रुपये और 599 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान

कंपनी को अपने 449 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल के लिए कुल 3300 GB डेटा मिलता है। प्लान में दी जाने वाली इंटरनेट स्पीड 30Mbps है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। यह ब्रॉडबैंड प्लान 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ आता है। कंपनी के 599 रुपये के फाइबर बेसिक प्लान में 60Mbps स्पीड पर 3300GB डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps हो जाती है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में भी कंपनी पूरे देश में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश कर रही है। ये प्लान फाइबर बेसिक का हिस्सा हैं और इसलिए इन्हें लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब नहीं किया जा सकता है। इन प्लान्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन का ही विकल्प मिलेगा।

BSNL 749 और 799 प्लान

749 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड से 100GB डेटा मिलेगा। कंपनी के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें Sony Liv Premium, G5 Premium, Voot Select, BSNL SimenaPlus और Yupp TV के अलावा और भी कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। वहीं अगर कंपनी के 799 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह भी आपके डेटा यूसेज के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको 100Mbps स्पीड पर 3300GB डेटा मिलेगा।

]]>
https://nithalla.com/32664/3300gb-data-and-superfast-internet-speed-in-the-cheap-plan-of-telecom-company-bsnl-5g-is-also-free-and-all-this/feed/ 0
इस कम्पनी के 197रु वाले प्लान में मिलेंगे 150 दिन और 2 GB डाटा,जाने कम्पनी का नाम https://nithalla.com/14258/150-days-and-2-gb-data-will-be-available-in-this-companys-rs-197-plan-know-the-name-of-the-company/ https://nithalla.com/14258/150-days-and-2-gb-data-will-be-available-in-this-companys-rs-197-plan-know-the-name-of-the-company/#respond Fri, 23 Sep 2022 12:44:01 +0000 https://nithalla.com/?p=14258 Reliance Jio, Airtel और Vi समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम बीएसएनएल (बीएसएनएल) ने अपने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्लान हैं, जो तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों में से किसी के पास नहीं हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें आपको 200 रुपये से कम कीमत में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

बीएसएनएल का 197 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान लंबी वैलिडिटी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही आपको डाटा, कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा दी गई है। हालांकि ये फायदे आपको शुरूआती कुछ दिनों तक ही मिलेंगे। यह प्लान आपको हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है।

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इसमें आपको रोजाना 100 जीबी डेटा और Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। हालांकि यह सुविधा पहले 18 दिनों के लिए ही उपलब्ध है। एक बार जब लाभ समाप्त हो जाते हैं, तो उपयोगकर्ता इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं के साथ जारी रखने के लिए टॉप-अप योजना और डेटा वाउचर का विकल्प चुन सकते हैं।

इन लोगों के लिए अच्छी होगी यह योजना

180 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स बिना टॉप अप किए अपने बीएसएनएल नंबर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन योजना है जो बहुत अधिक कॉल प्राप्त करते हैं लेकिन स्वयं कोई कॉल नहीं करते हैं।

]]>
https://nithalla.com/14258/150-days-and-2-gb-data-will-be-available-in-this-companys-rs-197-plan-know-the-name-of-the-company/feed/ 0
BSNL का धमाका, लॉन्च किया 395 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, मिलेगा डेटा, SMS और फ्री कॉल https://nithalla.com/49305/bsnl-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-395-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b/ https://nithalla.com/49305/bsnl-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-395-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b/#respond Sat, 07 May 2022 12:46:41 +0000 https://indiavirals.com/?p=49305 BSNL के 797 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में शुरुआती 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा। 60 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS मिलेंगे। भले ही प्लान की वैधता 395 दिनों की है, लेकिन इसमें मिलने वाले फायदे केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। 60 दिनों के बाद स्पीड घटकर 80 kbps हो जाएगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL का यह प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध होगा. यूजर्स बीएसएनएल ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करके सर्विस रिचार्ज कर सकते हैं. यह प्लान थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी उपलब्ध है.

BSNL का नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर इसे इस्तेमाल करते हैं. पिछले महीने BSNL ने 197 रुपये का रिचार्ज प्लान जारी किया था, जिसकी वैलिडिटी 100 दिनों की है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 18 दिनों के लिए ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है.

Airtel

Airtel का 365 रुपये का प्लान 2,999 रुपये का भी है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 फ्री SMS का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

जियो

जियो का 365 रुपये का 2,897 रुपये का प्लान मिल रहा है। इसमें 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना मुफ्त SMS मिलेंगे।

वोडाफोन आइडिया

Vi का 1,799 रुपये का प्लान है, जिसमें Airtel की तरह 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री SMS का बेनिफिट भी मिलता है। ये प्लान भी 365 दिनों का है।

]]>
https://nithalla.com/49305/bsnl-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-395-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b/feed/ 0
BSNL लाया 797 रुपये का गजब प्रीपेड प्लान, 395 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा 2GB डेली डेटा https://nithalla.com/44878/bsnl-brings-amazing-prepaid-plan-of-rs-797-2gb-daily-data-with-395-days-validity/ https://nithalla.com/44878/bsnl-brings-amazing-prepaid-plan-of-rs-797-2gb-daily-data-with-395-days-validity/#respond Thu, 17 Mar 2022 13:57:04 +0000 https://indiavirals.com/?p=44878 BSNL brings amazing prepaid plan of Rs 797, 2GB daily data with 395 days validity:BSNL  ने 797 रुपये का नया रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आया है। बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से बचने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इस BSNL Prepaid Plan की वैलिडिटी एक साल यानी 365 दिन है। हालांकि, इसमें थोड़ा ट्विस्ट है। प्रीपेड प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं पूरे 365 दिन के लिए नहीं दी जा रही हैं। साथ ही कंपनी सीमित समय सीमा के भीतर रीचार्ज कराने पर अधिक वैलिडिटी भी दे रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read – BSNL यूजर को मिलने वाली है दोहरी खुशी, 4G के साथ-साथ 5G सर्विस भी जल्द होगी लॉन्च!

BSNL 797 rs Prepaid Plan

BSNL के 797 रुपये के प्लान में 2GB डैली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिल रहे हैं। 2GB डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80kbps हो जाएगी। हालांकि, ये बेनिफिट्स केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। हालांकि, यह प्लान 365 दिनों तक एक्टिव रहेगा। कंपनी 12 जून, 2022 तक रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अधिक वैलिडिटी दे रही है। इसका मतलब है कि 12 जून तक रीचार्ज कराने वाले 395 दिन तक इन प्लान का लाभ उठा पाएंगे। Also Read – BSNL के ये प्लान पूरे 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, कीमत 500 रुपये से कम

इस तरह के और भी प्लान

कंपनी 797 रुपये की कीमत के आस-पास और भी कई प्लान ऑफर करती है, लेकिन उनकी वैलिडिटी इतनी नहीं है। BSNL के 699 रुपये वाले प्लान में 0.5GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा 180 दिनों के लिए मिलती है। Also Read – BSNL के 100 रुपये से कम की कीमत में आने वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान, कीमत 18 से शुरू

इसका 999 रुपये का प्लान 240 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी एक साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर करती है। इसमें 1499 रुपये और 1999 रुपये का पैक शामिल है। 1,499 रुपये में 24GB डेटा, 250 कॉलिंग मिनट और 100 SMS हर रोज मिलते हैं। 1999 रुपये में हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डैली 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। साथ ही Sony Liv का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

]]>
https://nithalla.com/44878/bsnl-brings-amazing-prepaid-plan-of-rs-797-2gb-daily-data-with-395-days-validity/feed/ 0