bold urfi – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 26 Mar 2022 10:36:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 उर्फी जावेद ने पहना इतना छोटा टॉप,कपड़ो के निचे छुपे चीज़ भी साफ साफ दिखाई देने लगी https://nithalla.com/45708/urfi-javed-wore-such-a-small-top-even-the-things-hidden-under-the-clothes-were-clearly-visible/ https://nithalla.com/45708/urfi-javed-wore-such-a-small-top-even-the-things-hidden-under-the-clothes-were-clearly-visible/#respond Sat, 26 Mar 2022 10:36:00 +0000 https://indiavirals.com/?p=45708 Urfi Javed wore such a small top, even the things hidden under the clothes were clearly visible:

आए दिन सोशल मीडिया पर छाई उर्फी

उर्फी के फैंस उनके हर लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने नए अवतार को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इंटरनेट पर उर्फी के तमाम लुक्स हमेशा छाए रहते हैं. अब एक्ट्रेस एक बार फिर अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक झलक दिखाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

उर्फी का बोलड लुक फिर से

इसमें वह लाइट ब्लू कलर का बेहद शॉर्ट टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उर्फी ने डेनिम जींस को पेयर किया है। हालांकि इस दौरान लोगों की निगाहें उनके बोल्डनेस और कमर के टैटू पर टिकी हुई हैं। यहां वह बेहद कमाल की लग रही हैं। इन फोटोज में उर्फी बॉडी फ्लॉन्ट करती बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

इस लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने लाइट मेकअप किया है। यहां उन्होंने पोनी टेल बनाई है। इसके अलावा उर्फी ने गले में पतली चेन कैरी की है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘थ्रोइंग शेड लाइक इट्स सनी!’

उर्फी को कई शोज में देखा जा चुका है

उर्फी के करियर की बात करें तो उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ से पहचान मिली थी। हालांकि इससे पहले वह ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’ और ‘डायन’ जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कभी दर्शकों का ध्यान नहीं खींचा.

]]>
https://nithalla.com/45708/urfi-javed-wore-such-a-small-top-even-the-things-hidden-under-the-clothes-were-clearly-visible/feed/ 0
उर्फी जावेद ने बिकिनी फोटो शेयरकर बोल्डनेस की सारी हदें पार https://nithalla.com/44558/urfi-javed-crossed-all-limits-of-boldness-by-sharing-bikini-photo/ https://nithalla.com/44558/urfi-javed-crossed-all-limits-of-boldness-by-sharing-bikini-photo/#respond Mon, 14 Mar 2022 15:07:02 +0000 https://indiavirals.com/?p=44558 Urfi Javed crossed all limits of boldness by sharing bikini photo:‘बिग बॉस ओटीटी’ में धमाल मचाने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। शो से निकले के बाद भी उर्फी अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों में छाई रहतीं हैं। आजकल तो वो एयरपोर्ट पर ही स्पॉट होती हैं और पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। उर्फी भी उन्हें पोज देने से नहीं चुकतीं। अपनी हॉट तस्वीरों से आग लगाने वाली उर्फी ने इस बार फैन्स की परीक्षा लेने की ठानी है। अगरआप भी है एक्ट्रेस की अदाओं से घायल तो दीजिए उनके पूछे इस सवाल का जवाब।

पिछले दिनों ब्रालेट पहन कर बवाल मचाने वाली उर्फी ने इस बार बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं। उन्हें टू पीस बिकिनी में फोटो शेयर की है। पिंक कलर की इस बिकिनी में उर्फी की टोंड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है। इंस्टाग्राम स्टोरीज में उर्फी ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स से सवाल भी पूछा है। उर्फी ने पूछा है कि ‘मुझे सबसे ज्यादा क्या पसंद है’

https://www.instagram.com/reel/CUzo-isIpeU/

ब्रालेट पहन बवाल मचा चुकीं हैं उर्फी

हाल ही में उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। इस दौरान का उनका वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रही थीं। उर्फी ने ओपन जैकेट के साथ ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहना हुआ हैं। वहीं उन्होंने अपने बालों को ओपन कर रखा है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

उर्फी को इस ड्रेस में देखकर फैंस एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया गया। ऐसा नहीं उर्फी का ये लुक सभी यूजर को पंसद नहीं आ रहा हैं कुछ उर्फी की तारीफ कर रहे थे तो कुछ उन्हें ट्रोल। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘क्या ये एयरपोर्ट पर ही काम करती है।’ वहीं एक दूसरे ने लिखा- इसको कोई नहीं जानता है, पब्लिसिटी के लिए बार बार एयरपोर्ट आ जाती है।’ वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आई लाइक ​इट।’

]]>
https://nithalla.com/44558/urfi-javed-crossed-all-limits-of-boldness-by-sharing-bikini-photo/feed/ 0